Rajasthan Current Affairs 30 December 2024:  hindi, pdf, download

RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of December 2024. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. It is very important from the point of view of RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other examinations. राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- पंचायत-पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन
ग्राम पंचायत - राजस्थान में पहले सामान्य इलाकों में 2019 में कम से कम 4000 और अधिकतम 6500 जनसंख्या पर एक पंचायत बनती थी। अब न्यूनतम जनसंख्या 3000 और अधिकतम 5500 कर दिया है। 
 सामान्य जिलों के अलावा जो दूसरे विशेष जिले हैं, वहां न्यूनतम जनसंख्या 2000 कर दी है। पूर्व में एक पंचायत समिति में करीब 40 ग्राम पंचायत होती थी। 
 पंचायत समिति= अब 40 के स्थान पर 25 ग्राम पंचायत पर ही एक पंचायत समिति बन सकेगी। 
 जिला परिषदों के पुनर्गठन में मापदंड वही रहेंगे। जनवरी में करीब 6789 पंचायतों के चुनाव बाकी हैं, सरकार इनके चुनाव आगे टालना चाहती है। पंचायत पुनर्गठन से वन स्टेट-वल इलेक्शन के लिए समय मिलेगा

  02-सुंईया मेला, मारवाड़ का अर्द्धकुंभ
 सुंईया मेला, राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या की सोमवती अमावस्या को मुहूर्त पर लगता है। इसे "मारवाड़ का अर्द्धकुंभ" कहा जाता है। 
 सुंईया महादेव एक "मरु कुंभ" भी है। इस दो दिवसीय मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु भारत के दूर-दूर प्रदेशों से यहां आते हैं। इस वर्ष इसका आयोजन 29-30 दिसंबर को हो रहा है। 
 पौष माह, सोमवार, अमावस्या, मूल नक्षत्र व व्यातिपात योग इन पांचों योग का एक ही समय मिलने पर सुंईया मेले का आयोजन होता है। इस दिन यहां सूईंया महादेव मंदिर का झरना, कपालेश्वर महादेव मंदिर का झरना, धर्मराज की बेरी इंद्रभान तालाब और विष्णु पगला के पांच स्थलों के पवित्र मिश्रित जल से स्नान करते है। 
 2001 से 2050 के बीच सन् 2005, 2017, 2024, 2027, 2032 एवं 2041 में सूईंया मेला भरेगा।

  03- आवासहीन परिवारों को पट्टे वितरण का अभियान 
 फरवरी 2025 में विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जातियों के आवासहीन परिवारों को पट्टे वितरित करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम प्रदेशभर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 30,000 से अधिक पात्र लोगों को आवासीय भूखंडों के पट्टे दिए जाएंगे। 
 इससे पहले, 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की जयंती पर, राज्य सरकार ने 17,156 परिवारों को पट्टे वितरित किए थे। इन भूखंडों को रियायती दर पर आवंटित किया गया था। 
 राजस्थान में इस वर्ग के 1,23,757 परिवारों की पहचान की गई है। इनमें से 49,546 परिवारों के पास पहले से पट्टे हैं, जबकि 51,078 परिवारों को पट्टा वितरण की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। ऐसे वर्ग के लोगों को अधिकतम 300 वर्गमीटर का पट्टा दिया जाएगा। पट्टे वितरण में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवासीय भूखंड केवल रहने के लिए हों। पट्टे पर लाल स्याही से यह लिखा जाएगा कि यह भूखंड खरीद-फरोख्त के लिए नहीं है। 
 सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या का 6 से 8 प्रतिशत हिस्सा विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू जातियों का है। यह समुदाय अक्सर एक जगह पर स्थायी रूप से निवास नहीं करता और इनके पास पहचान पत्र भी नहीं होते। सरकार ने 32 जातियों के लोगों को इस योजना में शामिल किया है। 
 पात्रता का निर्धारण राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के नियम 158(2) के अनुसार किया जाएगा। योजना का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाना है।

  04-  डॉ. प्रीति शर्मा नारी शक्ति वंदन पुरस्कार से सम्मानित
 झालावाड़ की डॉ. प्रीति शर्मा को रविवार को जयपुर में नारी शक्ति वंदन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वूमेन पावर सोशियोलॉजी फाउंडेशन इंडिया की ओर से आयोजित नारी शक्ति वंदन समारोह 2024 में उन्हें यह अवार्ड दिया गया। 
डॉ. प्रीति शर्मा को इतिहास और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है। 
 यह सम्मान डॉ. रजत बैजल एड और डॉ. एपी सिंह एड सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, अश्विनी जोजरा फाउंडर (सहयोग इंडिया) की ओर से दिया है।

  05-  राजीविका करेगी जीआई टैग उत्पादों की ब्रांडिग 
 देश में महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार किए जाने वाले उत्पादों की ब्रांडिंग करने की जिम्मेदारी राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) ने ली है। ऐसे उत्पादों के लिए परिषद ने राज सखी ब्रांड के नाम पर मार्केट में लॉन्च करना शुरू किया है। 
 ऐसे उत्पाद जिन्हें जीआइ टैग मिल सकता है उन्हें भी जीआइ टैग दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। आरजीएवीपी को 27.10.2011 को सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया. राजस्थान सोसायटी अधिनियम-1958 के तहत पंजीकृत सोसायटी। माननीय मुख्यमंत्री इस सोसायटी के अध्यक्ष हैं। 
 राजस्थान के 20 उत्पादों को अब तक जीआई टैग मिल चुका है। 
 इनमे सोजत की मेहंदी, कोटा डोरिया, जयपुर की ब्लू पॉटरी, मोलेला क्ले वर्क, राजस्थान की कठपुतली, सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंट, थेवा आर्ट वर्क, पोकरण पॉटरी, नाथद्वारा पिछवाई पेंटिंग, उदयपुर कोफ़तगिरी मेटल क्राफ्ट, बीकानेरी भुजिया, बीकानेर कशीदाकारी क्राफ्ट, जोधपुर बंधेज क्राफ्ट, बीकानेर उस्ता कला क्राफ्ट, मकराना मार्बल, कोटा डोरिया लोगो, ब्लू पॉटरी लोगो, मोलेला क्ले आर्ट ऑफ राजस्थान लोगो और कठपुटली ऑफ राजस्थान लोगो को जीआइ टैग हासिल है।

FOLLOW US

RAS Junction Youtube   RAS Junction Telegram   RAS Junction Twitter   RAS Junction Facebook 
rajasthan current affairs december 2024rajasthan current affairs december 2024

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448