राजस्थान करंट अफेयर्स - 29 July 2020 (हिंदी)

हाल ही में भारत द्वारा किस एक देश के उच्चतम न्यायालय के निर्माण में मदद की गई है-

सूडान
मालदीव
मॉरीशस
जिबूती

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविन्द जगन्नाथ दोनों संयुक्त रूप से 30 जुलाई, 2020 को मॉरिशस के उच्चतम न्यायालय के नए भवन का शुभारम्भ करेंगे।
इस भवन का निर्माण भारतीय अनुदान सहायता से किया गया है और यह मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस में भारत की सहायता से बनी पहली बुनियादी ढांचा परियोजना होगी।
भारत सरकार ने पांच परियोजनाओं के लिए वर्ष 2016 में मॉरिशस को 353 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ‘विशेष आर्थिक पैकेज’ दिया था, जिसके अंतर्गत बनने वाला नया उच्चतम न्यायालय पहली परियोजना है।
10 मंजिल वाली यह इमारत लगभग 4,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है और इसका निर्मित क्षेत्रफल (बिल्ट अप एरिया) 25,000 वर्ग मीटर है। आधुनिक डिजाइन और हरित विशेषताओं वाली इस इमारत में तापीय और ध्वनि अवरोधन तथा उच्च ऊर्जा दक्षता पर जोर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से अक्टूबर, 2019 में मॉरिशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के फेज-1 और नई ईएनटी अस्पताल परियजोना का शुभारम्भ किया था।

आईआरसीटीसी ने किस बैंक के साथ मिलकर हाल ही में एक कांटेक्ट लैस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है-

आईसीआईसीआई
एचडीएफसी
पंजाब नेशनल बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने मिलकर रुपे प्लेटफार्म पर अपना नया सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया।
रुपे क्रेडिट कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक से लैस है।
इससे इसके उपयोगकर्ता पीओएस मशीनों पर कार्ड को टैप कर अपने लेन-देन की प्रक्रिया में तेजी ला सकते हैं, इसमें कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रेल यात्रा पर बचत के अलावा, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स के लिए भी कई लाभ प्रदान करता है। ग्राहक ई-कॉमर्स साइटों पर खरीदारी करते समय छूट का लाभ उठा सकते हैं।
नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) (अंग्रेज़ी:Near field communication; निकट क्षेत्र संचार) एक मानक है जिसकी मदद से स्मार्टफ़ोन तथा अन्य उपकरणों को एक दूसरे से स्पर्श करके, या करीब लाकर रेडियो संचार स्थापित किया जा सकता है।
एनएफसी के वर्तमान अनुप्रयोगों में संपर्क-रहित लेनदेन (मोबाइल पेमेंट), डेटा विनिमय और वाई-फ़ाई जैसे जटिल संचार की स्थापन-प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल हैं।

हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री कुमकुम को फिल्मों में लाने का श्रेय किसे दिया जाता है-

दिलीप कुमार
गुरुदत्त
सुनील दत्त
राज कपूर

बीते दौर की जानी मानी अभिनेत्री कुमकुम का मुम्बई में निधन हो गया। वे 86 वर्ष की थीं।
उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और 'कभी आर कभी पार', 'मेरे महबूब क़यामत होगी', मधुबन में राधिका नाचे रे और ये है मुम्बई मेरी जान जैसे लोकप्रिय गीत उन पर फिल्माए गए थे।
उनका असली नाम ज़ैबुन्निसा था। उनकी यादगार फ़िल्मों में "मिस्टर एक्स इन बॉम्बे", "मदर इंडिया", "कोहिनूर", "आंखें", ललकार, "नया दौर", उजाला, आर-पार, और सीआईडी हैं।
उन्होंने 1963 में पहली भोजपुरी फिल्म "गंगा मैया, तोहे पियरी चढ़इबो" में अभिनय किया था।
कुमकुम को फिल्मों में लाने का श्रेय अभिनेता और निर्देशक गुरूदत्त को जाता है।
उन्होंने 1950 में फिल्म आर-पार में बिना किसी भूमिका के उन पर गीत फिल्माया, बाद में उन्होंने गुरूदत्त की "प्यासा" फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड किस देश के हैं-

वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ब्रॉड ने अपना 500वां टेस्ट विकेट हासिल किया।
वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे तेज गेंदबाज बने।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्स और इंग्लैंड के उनके साथी जेम्स एंडरसन ने अब तक यह उपलब्धि हासिल की थी।
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम पर दर्ज है।
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) जबकि तीसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) का नाम है।

भारतीय मूल की अवनी दोशी को किस नाम से प्रकाशित उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है

बर्न्ट शुगर
द गर्ल इन द व्हाइट कॉटन
मिलेनियम स्पीच
फॉरगॉटेन मेमोरीज

प्रतिष्ठित बुकर प्राइज-2020 के लिए 13 लेखकों की सूची में भारतीय मूल की अवनी दोशी भी शामिल हैं। अपने उपन्यास 'बर्न्ट शुगर' को लेकर वह चर्चा में आ गई हैं।
अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के बीच ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित 162 उपन्यासों का मूल्यांकन करने के बाद मंगलवार को यह सूची जारी की गई है। सितंबर में यह सूची छोटी होकर छह लेखकों की रह जाएगी। विजेता को नवंबर में पुरस्कार के रूप में 50 हजार पाउंड (करीब 48 लाख रुपये) मिलेंगे।
मां-बेटी के जटिल और असामान्य रिश्ते की यह कहानी पढ़े जाने के लिए विवश करती है। रिश्तों की सच्चाई को ईमानदारी और बेहिचक बयां किया गया है।
उनका पहला उपन्यास पिछले साल भारत में 'गर्ल इन व्हाइट कॉटन' के नाम से प्रकाशित हुआ था।
बुकर पुरस्कार में किसी भी देश के लेखक हिस्सा ले सकते हैं। यह किताब अंग्रेजी में होनी चाहिए और इसका प्रकाशन ब्रिटेन या आयरलैंड में होना चाहिए। अंतिम सूची के छह किताबों की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी।
वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार संयुक्त रूप से दो लेखिकाओं - मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो को दिया गया।

राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं के त्वरित ऑनलाईन समाधान हेतु शालादर्पण पर ‘स्टूडेन्ट विण्डो’ के रूप में ‘टॉक टू टीचर’ इंटरफेस, शिक्षकों की परिवेदनाओं, स्थानान्तरण आदेश आदि से संबंधित ट्रेकिंग सिस्टम ‘स्टाफ विण्डो’ के विस्तार और ‘एनआईसीसीआई-चैट-बोट’ की ऑनलाईन शुरूआत की।
शिक्षा विभाग में शाला दर्पण पर प्रारंभ इस ऑनलाईन व्यवस्था से विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम जन को शिक्षा विभाग से संबंधित सूचनाओं और ज्ञान का वृहद स्तर पर लाभ मिल सकेगा।
शाला दर्पण पोर्टल पर प्रारंभ ‘स्टूडेन्ट विण्डो’ पर विद्यार्थी किसी भी विशेषज्ञ शिक्षक से लिखित ऑनलाईन संवाद कर अपनी पढ़ाई संबंधित समस्या का समाधान और अपने जिले के उस विषय से संबंधित विशेषज्ञ शिक्षक से उत्तर प्राप्त कर सकेंगे।
इसके साथ ही विद्यार्थी प्राप्त उत्तर के आधार पर समाधान के संबंध में रेटिंग भी दे सकेंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डिजिटल शिक्षा 2020 पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस रिपोर्ट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा घर पर बच्चों को सुलभ और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई नई विधियों पर विस्तार से जानकारी दी गई हैं।
भारतीय मूल के प्रीतम सिंह सिंगापुर की संसद में पहले नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
सिंगापुर में नेता प्रतिपक्ष पद के लिए कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है।