राजस्थान करंट अफेयर्स - 28 July 2020 (हिंदी)

राजस्थान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 21 में कितने लाख नए कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है-

11 लाख
15 लाख
21 लाख
25 लाख

जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार का लक्ष्य है कि साल 2023-24 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाया जाए। लेकिन राजस्थान के 1.01 करोड़ ग्रामीण परिवारों में सिर्फ 1 लाख 28 हजार परिवारों को ही अब तक नल का कनेक्शन मिल सका है।
राजस्थान सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में करीब 21 लाख (20.70 लाख) परिवारों तक कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
इस काम में राजस्थान सरकार के पास पैसों की भी कमी नहीं है। साल 2019-20 में केंद्र सरकार ने 1,051 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार को रिलीज किए गए जिसमें 468 करोड़ रुपए अभी तक खर्च नहीं हो सके हैं।
इसी तरह फ्लोराइड अथवा आर्सेनिक प्रभावित सभी बसावटों तक पीने योग्य पानी पहुंचाने की मद के लिए रिलीज किए गए 1,145 करोड़ रुपये में से 389 करोड़ रुपये भी अभी खर्च नहीं हो सके हैं।
इस साल राजस्थान सरकार को आबंटन करते हुए 2,522 करोड़ रुपए आवंटित किए गये हैं।
यानी पिछले साल की शेष राशि और इस बार के बढ़े हुए आवंटन के बाद करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए (3,517 करोड़ रुपए) केंद्र सरकार की तरफ से जल से नल पहुंचाने की मद के लिए राज्य सरकार के पास उपलब्ध हैं।
राज्य के अंश को मिला लें तो इस वित्तीय वर्ष में राजस्थान सरकार के पास जलजीवन मिशन के जरिए हर ग्रामीण परिवार तक नल से जल पहुंचाने के लिए सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा (7,090) का फंड है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा लांच किए गए नए मोबाइल ऐप का नाम क्या है-

जलवायु
वर्षा
मानसून
मौसम

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने आज अपने स्थापना दिवस समारोहों के हिस्से के रूप में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 'मौसम' मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
इसकी सहायता से उपयोगकर्ता मौसम के पूर्वानुमान, रडार से लिए गए चित्र और विषम मौसम संबंधी बाधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह मोबाइल ऐप प्लेस्टोर और ऐपस्टोर दोनों पर उपलब्ध है।
इसका डिजाइन इस बात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है कि मौसम संबंधी जानकारी और पूर्वानुमान का पता बड़े ही सरल तरीके से किया जा सके।
इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने साथ मिलकर यह एप तैयार किया है।
एप के जरिए करीब 200 शहरों के तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य जानकारी मिलेगी। इसपर दिन में आठ बार सूचनाएं अद्यतन की जाएंगी।
एप देश के करीब 450 शहरों के लिए अगले सात दिनों के मौसम का पुर्वानुमान मुहैया कराएगा।

राजस्थान में कार्यस्थलों पर सैनिटाइजेशन एवं मास्क प्रयोग न करने पर कितने हजार जुर्माने का प्रावधान किया गया है-

₹1000
₹2000
₹5000
₹10000

गृह विभाग ने राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम की सख्ती से पालना करने के उद्देश्य से सोमवार को अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।
अधिसूचना के अनुसार सभी कार्यस्थलों पर कार्य अवधि के दौरान नियमित रूप से सेनिटाइजेशन तथा कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी की पालना करनी होगी।
ऎसा ना होने की स्थिति में 10 हजार रूपये का जुर्माना देना होगा।
जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों और रीको के इकाई प्रमुखों को इसके लिए प्राधिकृत किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति लोक परिवहन सेवाओं यथा ऑटो, कैब, रिक्शा, बस, ट्रेन आदि में मास्क या फेस कवर पहने जिसमें उसका नाक और मुंह समुचित रूप से ढका होगा।
इसकी अवहेलना करने पर 200 रूपये का जुर्माना देय होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारी इसके लिए प्राधिकृत किए गये हैं।
राज्य में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने पहले ही कड़े प्रावधानों एवं दण्डों को लागू किया हुआ है। सार्वजनिक या कार्यस्थल पर फेस मास्क ना पहनने पर 200 रूपये, दुकानदार द्वारा बिना फेस मास्क या फेस कवर नहीं पहने ग्राहकों को सामान बेचने पर 500 रूपये, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 200 रूपये तथा शराब, पान, गुटका या तम्बाकू का सेवन करने पर 500 रूपए का जुर्माना देय है। इसके अतिरिक्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को लिखित में पूर्व सूचना दिये बिना विवाह या जमाव का कार्यक्रम आयोजित करने अथवा उस समारोह में सामाजिक दूरी बनाने के लिए पाबंद न करने पर आयोजक को 5000 रूपये का जुर्माना तथा 50 से अधिक व्यक्तियों के विवाह समारोह में इकठ्ठे होने पर 10 हजार का जुर्माना तय किया गया है।

हाल ही में तूफान हन्ना ने किस देश में दस्तक दी है-

ऑस्ट्रेलिया
चीन
अमेरिका
ताइवान

अमेरिका मे एक तूफान हन्ना (Hurricane Hanna) ने कोहराम मचा रखा है।
अमेरिकी मौसम विभाग ने इस 2020 का पहला अटलांटिक तूफान बताया है।
तूफान ने अमेरिका के टेक्सास (Texas) में दस्तक दे दी है। इसी के साथ यहां के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला।
तूफान की वजह से 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश हुई। इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने तूफान को संघीय आपातकाल घोषित कर दिया है।

राज्य में पालतू पशुओं के इलाज के लिए निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग किया जाएगा-

एलोपैथी
होम्योपैथी
आयुर्वेद
उपरोक्त सभी

देश में गाय भैंस बकरी व अन्य पालतू पशुओं का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा।
इसके लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने योजना बनाई है।
इसके तहत पशुओं की बीमारी का इलाज पारंपरिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद पर आधारित एथनो वेटरनरी मेडिसिन से किया जाएगा।
इस विधि के माध्यम से अनेक रोगों जैसे थनैला, ब्रूसेलोसिस आदि का उपचार करने पर एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस की घटनाओं में कमी आएगा।
एथनो वेटरनरी मेडिसिन का प्रयोग दस्त, अतिसार, ऑफरा व अपच, चिंचड़ी, बाह्य परजीवी, चेचक, मस्सा, त्वचा का फटना, एलर्जी होना, विष का विकार, जोड़ों में सूजन, खांसी आदि रोगों में किया जा सकता है।

राम मंदिर के 2000 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल डाला जाएगा जिसमें राम जन्मभूमि के संघर्ष के इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
टाइम कैप्सूल एक कंटेनर की तरह होता है जिसे जमीन के अंदर काफी गहराई में दबाया जाता है। इसमें किसी समाज काल या देश का इतिहास लिखा होता है जो भविष्य में पुरातत्वविदो व इतिहासकारों की मदद करता है।
हाल ही में भारत द्वारा पूर्व में बेन किए गए 47 एप के क्लोन एप या लाइट वर्जन को प्रतिबंधित किया गया है।
भारतीय पायलट फ्रांस से पांच राफेल विमान लेकर भारत के अंबाला एयर बेस लिए रवाना हुए हैं।
रामलला मंदिर की अनुकृति जैसा ही तैयार किया जा रहा है अयोध्या का रेलवे स्टेशन।
लीसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जैमी वार्डी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 2019-20 सीजन का गोल्डन बूट अवार्ड अपने नाम किया है।
नासा से संबंध ऑल इंडिया एस्ट्रॉयड सर्च कैंपेन में 11वीं कक्षा की छात्रा वैदेही वेकारिया और राधिका लखानी ने एचएलवी डब्ल्यूजेडबी नामक एस्ट्रोराइड की खोज की है।