96- राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस- 2025 समारोह
 आयोजन स्थल - 27-28 फ़रवरी 2025, एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर 
 आयोजक-  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान भारती राजस्थान और अन्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान 
 थीम-  “एम्पॉवरिंग यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकसित भारत“ 
 महत्वपूर्ण बिंदु - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फ़रवरी को महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन की खोज ‘रमन प्रभाव’ की स्मृति में मनाया जाता है।

  97- आभानेरी-दौसा का आइकोनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकास
⇎ चर्चा में क्यों?-  बजट वर्ष 2025-26 में रूरल एवं हैरिटेज टूरिज्म को बढ़ाना देने के लिए आभानेरी-दौसा को आइकोनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है।
⇎ इससे पहले जयपुर स्थित आमेर को भी आइकोनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया गया है। 
⇎ आभानेरी के बारे में - 
⇎ चांद बावड़ी और हर्षद माता मंदिर, राजस्थान के दौसा ज़िले के आभानेरी गांव में हैं।
⇎ 9वीं शताब्दी में निर्मित इस बावडी व मंदिर का निर्माण गुर्जर प्रतिहार वंश के राज मिहिर भोज (चाँद) ने करवाया था। 
 13 मंजिला यह बावडी 100 फ़ीट से भी ज्यादा गहरी है, जिसमें भूलभुलैया के रूप में 3500 सीढियाँ (अनुमानित) हैं। 
⇎ हर्षत माता का अर्थ है "हर्ष देने वाली"। 
⇎ महामेरू शैली का यह पूर्वाभिमुख मंदिर दोहरी जगती पर स्थित है। मंदिर गर्भगृह योजना में प्रदक्षिणापथ युक्त पंचरथ है, जिसके अग्रभाग में स्तंभों पर आधारित मंडप है।

  98- 3R और सर्कुलर इकोनोमी फोरम
⇎ कार्यक्रम - एशिया और प्रशांत क्षेत्र का 12वाँ क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनोमी फोरम 
 आयोजन - 3- 5 मार्च 2025, राजस्थान इटरनैशनल सेंटर, जयपुर 
 थीम - एशिया-प्रशाल क्षेत्र में सतत विकास के लक्ष्यों और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में सर्कुलर सोसायटियों को आकार देना 
 उद्देश्य = UNCRD द्वारा 2009 में शुरू किए गए क्षेत्रीय आर और सर्कुलर इकोलॉगी फोरस का उद्देश्य एशिया-प्रशात क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों को आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल करना) और सर्कुलेरिटी को मुख्यधारा में लाने के लिए रणनीतिक नीलिगल इनपुट प्रदान करना हैं। 
 इतिहास-  पिछला फोरम 2023 में कंबोडिया द्वारा आयोजित किया गया था। भारत ने इससे पहले 2018 में फोरम की मेजबानी की थी, जब इसका 8वा सस्करण इंदौर में आयोजित किया गया था। 
 जयपुर डिक्लेरेशन= 12वे क्षेत्रीय फोरम का एक महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम ‘जयपुर डिक्लेरेशन’ होगा. जयपुर डिक्लेरेशन, हन्नोई डिक्लेरेशन (2013-23) पर आधारित है और यह स्वैच्छिक व कानूनी रूप से गैर बाध्यकारी समझौता है।

 99- कृषि दक्षता-पशु कल्याण पर 31वां राष्ट्रीय सम्मेलन
⇎ आयोजन अवधि - 26-28 फ़रवरी 2025, आरसीए कॉलेज, MPUAT, उदयपुर 
⇎ थीम =  ’कृषि दक्षता और पशु कल्याण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सटीक पशुधन प्रबंधन तकनीक’ 
⇎ सम्मेलन में देशभर के 29 प्रांतों के लगभग चार सौ वैज्ञानिक, पशुधन के ज्ञाता व किसान भाग ले रहे हैं।

  100- निशुल्क दवा योजना में आत्मनिर्भर बनेगी सरकार
 चर्चा में क्यों - विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रदेश की एकमात्र सरकारी कंपनी राजस्थान ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल (आरडीपीएल) को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चालू की जाएगी। 
⇎ सार्वजनिक उपक्रम के रूप में कंपनी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन रहेगी। 
यहां पर टेबलेट, कैप्सूल, सिरप, वैक्सीन और इंजेक्शन समेत अनेक दवाओं का निर्माण करके निशुल्क दवा योजना को संजीवनी मिलने के साथ ही आरएमएससीएल आत्मनिर्भर बन सकेगी। 
⇎ आरडीपीएल के बारे में - 
⇎ वर्ष-1978 में दवा कंपनी की शुरुआत हुई। कंपनी के पास 208 तरह की दवा बनाने का लाइसेंस था। 
⇎ वर्ष-2014 तक कंपनी लाभ अर्जित करती रही। 
⇎ 28 दिसंबर 2016 को केंद्रीय कैबिनेट ने कंपनी को बंद करने का फैसला लिया।

Rajasthan Current Affairs 28 February 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of February 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs February 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448