Rajasthan Current Affairs 28 December 2024:  

RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- अजवाइन-मेथी, सुआ-सौंफ की खेती पर होगा शोध
 आदिवासी बहुल उदयपुर जिले में बीज मसालों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। 
 इसके लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPUAT) और आईसीएआर का राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र, अजमेर काम करेगा। 
 दोनों संस्थान मिलकर इन फसलों में खरपतवार, रोग निदान, नए बीज, नई तकनीक आदि पर काम करेंगे।

  02-पैरा निशानेबाज गौतम ने नेशनल में जीते दो गोल्ड
⇎ पिंकसिटी जयपुर के पैरा निशानेबाज गौतम पारीक ने नई दिल्ली के कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में सम्पन्न हुई 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दो गोल्ड पर निशाना साधा। 
 गौतम ने 10 मीटर एयर पिस्टल की पैरा एसएच-1 की यूथ और जूनियर कैटेगरी में स्वर्णिम सफलता हासिल की

  03- 'सुपोषित मां अभियान अब तीसरे चरण में
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र को देश में पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा का मॉडल बनाने वाला अभियान 'सुपोषित मां अभियान' अब तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। तीसरे चरण की शुरुआत 27 दिसंबर को कोटा दशहरा मैदान स्थित श्रीराम संगमंच पर हुई। 
 गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण व संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह गर्भवतियों के लिए 12.5 किलोग्राम का पोषण किट तैयार किया है। किट में 1 किलो देसी घी व मूंग से बने लड्डु, 3 किलो गेहूं का आटा, 1 किलो मक्का का आटा, 1 किलो बाजरे का आटा, 1 किलो चावल, 500 ग्राम सोयाबड़ी, 300 ग्राम मूंग छिलका, 300 ग्राम चना दाल, 300 ग्राम मूंग दाल मोगर, 300 ग्राम उड़द दाल छिलका, 1 किलो गुड़, 500 ग्राम मूंगफली दाना, 500 ग्राम भुना चना, 500 ग्राम पिंड खजूर व 1 किलो खाद्य तेल दिया जाएगा। 
 अभावग्रस्त परिवारों की गर्भवती महिलाओं को पोषण की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर वर्ष 2020 में सुपोषित मां अभियान कोटा से शुरू हुआ था। 
 इसमें चिह्नित गर्भवतियों (45 kg से कम वजन वाली अभावग्रस्त)  को प्रतिमाह पोषण किट, प्रसव तक प्रतिमाह पोषण किट, चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क दवाइयां और वैक्सीनेशन सुविधा मिलती है।

  04-  मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना
⇎ प्रदेश में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों का उपचार प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क करवाया जाएगा। 
 मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना में जन्म से 18 साल तक के बच्चों को 50 लाख रुपए के निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। अच्छी बात यह है कि बीमार को हर महीने 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। 
 राष्ट्रीय नीति 2021 में लिस्टेड बीमारियों को ही दुर्लभ बीमारी की श्रेणी में माना जाएगा।इस प्रकार योजना में 56 बीमारियों का इलाज शामिल होगा। योजना का लाभ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मिलेगा। 
 पात्रता के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना व पिछले 3 साल से प्रदेश में निवासरत होना जरूरी है।

  05-  राजस्थान के कुशाग्र ने रचा इतिहास
भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले 17 साल के निशानेबाज कुशाग्र सिंह राजावत ने सिंगल इवेंट्स में कुल 5 मेडल जीते हैं। 
 इनमें 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने तीन नए नेशनल रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिसमें से एक सीनियर कैटेगरी का रिकॉर्ड भी शामिल है। 
 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में गोल्ड मेडल ( नेशनल रिकॉर्ड ) 
 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट सीनियर श्रेणी में सिल्वर मेडल (राष्ट्रीय रिकॉर्ड) 
 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड मेडल

FOLLOW US

RAS Junction Youtube   RAS Junction Telegram   RAS Junction Twitter   RAS Junction Facebook 
rajasthan current affairs december 2024rajasthan current affairs december 2024

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448