Rajasthan Current Affairs 27 December 2024:  

RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- राजस्थान राज्य के टाइगर रिजर्व में बोटिंग सफारी 
⇎ चर्चा में क्यों?-  रामगढ़ विषधारी रिजर्व में पर्यटकों को बोटिंग से टाइगर सफारी का ऑप्शन भी होगा। 
 बोटिंग से सैलानियों को रामगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य की छटा देखने का मौका मिलेगा और शंभुसागर में पानी पीते व जंगल में विचरण करते टाइगर सहित वन्यजीव भालू, जरख, चीतलों का दीदार होगा। 
 योजना सफल रही तो रामगढ़ टाइगर रिजर्व प्रदेश में पहला टाइगर रिजर्व होगा, जहां बोटिंग से टाइगर सफारी का पर्यटक आनंद उठा सकेंगे।

  02-अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10-12 जनवरी तक होगा आयोजित   
⇎ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से 12 जनवरी तक बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। 
⇎ इस दौरान 11 जनवरी को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा, ऊंट दौड़ तथा अश्व से संबंधित गतिविधियां आयोजित होंगी। मिस्टर बीकानेर, मिस मरवन तथा ढोला मरवण शो का आयोजन भी किया जाएगा। 
⇎ 12 जनवरी को रायसर में रस्साकसी, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, साफा बांधने की प्रतियोगिता, महिला मटका दौड़ तथा ड्यून रेस आदि आयोजित होंगी।

  03- राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज
⇎ सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान के तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की है। 
⇎ इनमें रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय चंद्रप्रकाश श्रीमाली और जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर चंद्रशेखर शर्मा शामिल है। 
⇎ राजस्थान हाईकोर्ट में 50 जजों की स्वीकृत संख्या है। इस समय हाईकोर्ट में 32 जज नियुक्त है। 
⇎ करीब दो साल पहले राजस्थान हाईकोर्ट को एक साथ 8 जज मिले थे। इनमें 5 न्यायिक और 3 जज वकील कोटे से बने थे। 
⇎ इसके अलावा साल 2025 में 5 जज रिटायर भी हो जाएंगे। इनमें जनवरी में जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस मदन गोपाल व्यास, मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सिंतबर में जस्टिस नरेंद्र ढढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे।

  04-  'देश का प्रकृति परीक्षण' अभियान
⇎ आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 'देश का प्रकृति परीक्षण' अभियान के अंतर्गत पूरे देश में आम जन का प्रकृति परीक्षण किया गया। 
⇎ पूरे देश में प्रकृति परीक्षण करने वाले संस्थानों में से जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान 193.52% की स्ट्राइक रेट के साथ 2,38,609 नागरिकों का प्रकृति परीक्षण करके देश में प्रथम स्थान पर रहा।

  04-  डिजी यात्रा सुविधा के लिए चयनित राजस्थान के एयरपोर्ट
⇎ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उदयपुर में डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट का चयन डिजी यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए किया है। 
⇎ इसके तहत पेपरलेस चेक-इन की सुविधा दी जाएगी। यात्री का चेहरा स्कैन होगा और एंट्री मिल जाएगी। इसके लिए बोर्डिंग पास व आईडी दिखाने की जरूरत नहीं होगी। इससे चेक-इन में लगने वाला 20-30 मिनट का समय घटकर 5-10 मिनट रह जाएगा। यह सुविधा अगले साल के आखिर तक मिलनी शुरू होगी। 
⇎ देश में डिजी यात्रा की शुरुआत साल 2022 में की गई थी। इसका मकसद हवाई यात्रियों को पेपरलेस और तेज चेक-इन की सुविधा प्रदान करना है। 
⇎ डिजी यात्रा की सुविधा वर्तमान में देश के करीब 30 हवाई अड्डों पर ही उपलब्ध है। इनमे राजस्थान का जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी सम्मिलित है।

FOLLOW US

RAS Junction Youtube   RAS Junction Telegram   RAS Junction Twitter   RAS Junction Facebook 
rajasthan current affairs december 2024rajasthan current affairs december 2024

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448