राजस्थान करंट अफेयर्स - 25 July 2020 (हिंदी)

राजस्थान का पहला प्लाज्मा बैंक निम्नलिखित में से किस जिले में स्थापित किया गया है-

जयपुर
जोधपुर
उदयपुर
कोटा

कोविड-19 से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरुआत की जा रही है।
सरकार द्वारा प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील भी की गई।
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने एवं मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित एवं सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में की जा रही है।
जुलाई 2020 में ही देश का पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में शुरू हुआ था।

रिजर्व बैंक की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2021 तक बैंकों का एनपीए कितना होने का अनुमान है-

8.5 फ़ीसदी
9.5 फ़ीसदी
10.5 फ़ीसदी
12.5 फ़ीसदी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Financial Stability Report ( FSR )
पेश कर दी है। RBI का अनुमान है कि मार्च 2021 तक बैंकों का एनपीए 8.5 फ़ीसदी से बढ़कर 12.5 फ़ीसदी तक हो सकता है ।लेकिन रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही दावा किया है कि एनपीए ( NPA ) बढ़ने के बावजूद भारतीय बैंकिंग सिस्टम सेफ रहेगा आरबीआई की फिनायल स्टेबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक ग्रॉस एनपीए बहुत ज्यादा बढ़ कर 14.7 सीसी तक जा सकता है इससे ज्यादा एनपीए किसी भी हालत में नहीं बढ़ेगा बल्कि बेहतर कैपिटललाइजेशन के कारण बैंकिंग सिस्टम खुद को संभाल लेगा ।
फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट की बात करें तो आरबीआई साल में दो बार ही रिपोर्ट जारी करता है और इस रिपोर्ट में आरबीआई एक बैंक से दूसरे बैंक के जुड़ाव ,और मौजूदा आर्थिक हालातों का विश्लेषण कर भविष्य के लिए अनुमान लगाता है ।
इस बार फिलहाल देखा गया है कि एक बैंक का दूसरे बैंक के साथ जुड़ाव कम हुआ है लेकिन बेहतर कैपिटलाईजेशन के कारण बैंकिंग सेक्टर में अभी भी मजबूत हालात में है ।

हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकर इंडिया आइडियाज समिट का आयोजन किया

ऑस्ट्रेलिया
यूके
अमेरिका
रूस

हाल ही में इंडिया आइडियाज़ समिट’ (India Ideas Summit) की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (USIBC) द्वारा की गई और इस वर्ष के सम्मेलन की थीम 'बेहतर भविष्य का निर्माण' है।
इस समिट का आयोजन प्रत्येक वर्ष अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (USIBC) द्वारा मुख्य तौर पर भारत और अमेरिका की आर्थिक भागीदारी और दोनों देशों के बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों के महत्त्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जाता है।
इस वर्ष का समिट 21 और 22 जुलाई, 2020 को आभासी तौर पर आयोजित किया गया। इस समिट के दौरान विभिन्न प्रकार के सत्र आयोजित किये गए जिसमें प्रत्येक सत्र भारत से संबंधित किसी विशिष्ट मुद्दे पर केंद्रित था।
इंडिया आइडियाज़ समिट’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के एजेंडे के मूल में गरीबों और कमज़ोरों को रखने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि 'ईज़ ऑफ लिविंग' भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना 'ईज़ ऑफ बिज़नेस' है।

स्टीमसन सेंटर द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार भारत के सैन्य उपकरणों में सर्वाधिक प्रतिशत किस देश का है

रूस
अमेरिका
इजराइल
फ्रांस

स्टिमसन सेंटर (Stimson Center) द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, वर्तमान में भारत में सैन्य सेवा में 86% हथियार रूस से आयातित हैं। स्टिम्सन सेंटर वाशिंगटन (अमेरिका) में स्थित एक गैर-लाभकारी थिंक टैंक है।
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के आँकड़ों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूस 9.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात के साथ प्रथम जबकि 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रक्षा आपूर्ति के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे स्थान पर है।
भारत का एकमात्र कार्यरत विमान महत्वपूर्ण आई एन एस विक्रमादित्य तथा परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र रूप से ही आयातित है।
सेना के T-90 और T-72 मुख्य युद्धक टैंक और वायुसेना का Su30 MKI फाइटर प्लेन भी रूसी हैं।
देश की एकमात्र परमाणु-सक्षम सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस को रूस के साथ एक संयुक्त उद्यम द्वारा तैयार किया गया है
भारत ने रूस से 2.4 अरब अमेरिकी डॉलर के 21 मिग29 और 12 Su30 MKI लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा किस राज्य में स्थित dibru-saikhowa राष्ट्रीय उद्यान में उत्खनन ड्रिलिंग साइट को पर्यावरण मंजूरी दिए जाने पर संस्थाओं से जवाब तलब किया गया है-

मणिपुर
नागालैंड
असम
त्रिपुरा

हाल ही में 'राष्ट्रीय हरित अधिकरण' (National Green Tribunal- NGT) ने असम के ‘डिब्रू-सैखोवा राष्टीय उद्यान’ में प्रस्तावित सात उत्खनन ड्रिलिंग साइटों को पर्यावरणीय मंज़ूरी दिये जाने पर संबंधित संस्थाओं/इकाइयों से जवाब तलब किया है।
NGT ने याचिकाकर्त्ताओं के इस तर्क पर ध्यान दिया कि OIL द्वारा 'पर्यावरणीय प्रभाव आकलन' (Environment Impact Assessment- EIA)-2006, अधिसूचना के तहत सभी चरणों यथा; सार्वजनिक सुनवाई' (Public Hearing) तथा 'जैव विविधता मूल्यांकन' (Biodiversity Assessment) अध्ययन, का पालन नहीं किया गया है।
इन ड्रिलिंग प्रोजेक्ट के संदर्भ में प्रस्तुत EIA रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ड्रिलिंग परियोजनाओं में विस्फोट (Blowout) की नगण्य संभावना है, जबकि असम के बागान (Baghjan) में हुई गैस विस्फोट की घटनाओं ने इस तर्क को गलत साबित किया है।