86- डॉ. विकास सैनी को मिला भारत श्री पुरस्कार
 चर्चा में क्यों -  डॉ. विकास सैनी को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
 पुरस्कार प्रदाता - अखिल भारतीय चिकित्सक संघ प्रमुख बिंदु - वे वर्ष 2024 के राइट लाइवलीहुड अवार्ड के लिए नामांकित हुए हैं। 
 इस पुरस्कार को 'वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार' भी कहा जाता है। 
 वे होम्योपैथी के प्रतिष्ठित डॉ. संपत कुमार जैन मेमोरियल अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।

  87- लोक कलाविज्ञ डॉ. भानावत का निधन
⇎ चर्चा में क्यों?-  प्रख्यात लोक कलाविज्ञ और उदयपुर के भारतीय लोक कला मंडल के पूर्व निदेशक डॉ. महेन्द्र भानावत का उदयपुर में निधन हो गया। 
⇎ उपलब्धियाँ - मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर से एम.ए. (हिन्दी) एवं 1968 में ‘राजस्थानी लोकनाट्य परम्परा में मेवाड़ का गवरी नाट्य और उसका साहित्य’ विषय पर पीएच.डी. उनकी पहली पुस्तक ‘राजस्थान स्वर लहरी’ भाग एक थी। 
⇎ मीरा के जीवन को लेकर उनकी पुस्तक “निर्भय मीरा” में उन तथ्यों को लिया जिसका किसी और का ध्यान नहीं गया 
⇎ प्रमुख पुरस्कार - राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा विशिष्ट साहित्यकार सम्मान, उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा लोकभूषण पुरस्कार, जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह द्वारा मारवाड़ रत्न कोमल कोठारी पुरस्कार, भोपाल की कला समय संस्कृति शिक्षा और समाज सेवा समिति द्वारा ‘कला समय लोकशिखर सम्मान’, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर ने ‘डॉ. कोमल कोठारी लोककला पुरस्कार’, कोलकाता के विचार मंच ने 51 हजार रुपए का ‘कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार’ प्रदान किया।

  88- बजट 2025-26 में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस
⇎ स्थान -  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के सीटीएई कालेज, उदयपुर में। 
 प्रमुख बिंदु - यहां आईआईटी रूड़की, धनबाद जैसे संस्थानो की एक्सपर्ट टीम की मदद से एआई, डेटा एनालिसिस और खनन में आई नई तकनीको के बारे में सिखाया जाएगा। 
 इसमें खनन से जुड़ा एक्सीलेंस सेंटर विकसित करने की योजना है। 
इंजीनियरिंग के बाद विद्यार्थी सीधे यहीं से कोर्स कर सकेंगे।

 89- लोकसभा याचिका समिति के सभापति
⇎ चर्चा में क्यों -  प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी को लोकसभा की याचिका (पिटीशन) समिति का सभापति नियुक्त किया गया। 
⇎ लोकसभा अध्यक्ष द्वारा इस 15 सदस्यीय समिति में जोशी के साथ 14 अन्य सांसदों को सदस्य बनाया गया है। 
⇎ प्रमुख कार्य - यह समिति संसद में प्रस्तुत याचिकाओं पर विचार करने, सरकार से राय लेने, रिपोर्ट प्रस्तुत करने और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने का कार्य करती है। 
⇎ सांसद जोशी वर्तमान में लोकसभा की सार्वजनिक उपक्रम समिति और ऊर्जा समिति में भी सदस्य हैं।

  90- दो दिवसीय विश्व जल सम्मेलन
 आयोजक - जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय, तरुण भारत संघ ,  कीवा 
 आयोजक स्थल - उदयपुर, राजस्थान 
 उद्देश्य - तरुण भारत संघ के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर जल संकट और बाढ़-सूखे की समस्या पर विचार-विमर्श 19 देशों के 100 से अधिक पर्यावरणविद्, शोधकर्ता और विशेषज्ञ भाग ले रहे है। 
 इससे पूर्व 18 और 19 फरवरी को उदयपुर में राष्ट्रीय जल मिशन, जल शक्ति मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन (वाटर विजन 20247)  हुआ था।

Rajasthan Current Affairs 23-24 February 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of February 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs February 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448