24 December 2024. Rajasthan Current Affairs December 2024:  RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- जैसलमेर में GST काउंसिल की 55वीं बैठक की सिफारिशें 
जैसलमेर में आयोजित जीएसटी कौंसिल की 55वीं बैठक के दौरान निम्नलिखित सिफारिशें की गई है - 
 फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (FRK) पर GST की दर घटाकर 5%
 जीन थेरेपी GST से पूरी तरह मुक्त थर्ड-पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस प्रीमियम से मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड में योगदान GST से पूरी तरह मुक्त 
 वाउचर से जुड़े लेनदेन पर GST नहीं लगेगा 
 लोन की शर्तों का पालन न करने पर बैंक और NBFC द्वारा लगाए गए दंडात्मक शुल्क पर GST नहीं लगेगा 
 टैक्स चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक और ट्रेस’ प्रणाली

  02- राजस्थान को 5 बाघ मिलने की सैद्धांतिक मंजूरी
चर्चा में क्यों?-  बूंदी के रामगढ़ विषधारी और कोटा के मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को 5 बाघ मिलने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। रामगढ़ में 2 बाधिन और मुकंदरा हिल्स में 3 बाघ लाए जाएंगे। 
 महाराष्ट्र और एमपी के टाइगर रिजर्व से बाघों को लाने पर मुहर लग गई है। 
 ताडोबा अंधारी और पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की अच्छी संख्या है। सूत्रों का कहना है कि 5 से 7 जनवरी तक पेंच टाइगर रिजर्व से दो बाघिनें रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कराई जाएंगी। 
 जैतपुर रेंज में हेलिपैड, एयर क्लियरेंस की अनुमति ली जा रही है। पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिनें हेलिकॉप्टर से जैतपुर रेंज के जंगलों में लाई जाएंगी। फिलहाल, जैतपुर रेंज में दो हेलिपैड के लिए जगह चिह्नित की जा रही है।

  03- जयपुर के डॉक्टर कोलकाता में सम्मानित
 जयपुर के वरिष्ठ ओरल और मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ. डी.के.गुप्ता को हाल ही में संपन्न एओएमएसआई ( Association of Oral & Maxillofacial Surgeons of India) के कोलकाता में हुए 48वें वार्षिक अधिवेशन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । 
 डॉक्टर गुप्ता राजस्थान में इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले दंत चिकित्सक है । 
 पूर्व में राजस्थान डेंटल एसोसिएशन द्वारा भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ।

  04-  लाडो प्रोत्साहन योजना में हुए नए बदलाव
 चर्चा में क्यों?-  राजस्थान लेखानुदान वर्ष 2024 -25 में गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर एक लाख रूपए का सेविंग बॉण्ड प्रदान करने के लिए लाड़ो प्रौत्साहन योजना लागु की है। 
 1 अगस्त 2024 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को  लाभ मिल रहा है। चिकित्सालय में जन्मी हर बालिका को लाडो योजना से जोड़कर एक लाख रूपए की सहायता 7 किश्तों के माध्यम से दी जाएगी । 
 नए बदलाव - 
 योजना की प्रथम दो किस्तों के बाद किसी चरण में किसी किस्त का लाभ नहीं लिए जाने की स्थिति में युक्तियुक्त कारण का उल्लेख करते हुए पात्रता पूर्ण करने वाली बालिका को अगली किस्त का लाभ दिया जा सकेगा। 
 मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित किया जाएगा एवं राजश्री योजना की आगामी किस्त का लाभ पात्रता अनुसार लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत देय होगा। 
 सरकार ने इसका दायरा बदल कर सरकारी स्कूलों के साथ साथ मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी इसमें शामिल किया है।

  05- राजस्थान के चयन द्वारा निर्मित तीन इंच कापॉकेटकंप्यूटर
 राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चयन पंड्या ने पांच वर्ष की मेहनत व प्रयोग के बाद यह साबित किया है। 
 चयन ने ऐसा कंप्यूटर बनाया है जो सिर्फ साढ़े तीन इंच का है और इसका वजन मात्र 150 से 180 ग्राम तक है। इसमें आठ जीबी रैम, 256 जीबी से एक टीबी तक एसएसडी है। इस मिनी कम्प्यूटर से माउस, मॉनिटर, की-बोर्ड भी अटैच किए जा सकते हैं। 
 कम्प्यूटर का नाम ’पॉकेट जीनियस प्रो’ रखा गया है। चयन पंड्या ने अपने नए कंप्यूटर का पेटेंट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448