23 December 2024. Rajasthan Current Affairs December 2024:  RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- राजस्थान में फैला बर्ड फ्लू संक्रमण
 चर्चा में क्यों?राजस्थान के फलोदी जिले में बर्ड फ्लू फैल चुका है। खीचन इलाके में मृत मिले डेमोसाइल क्रेन (कुरजां) की विसरा जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। 
 कुरजां मध्य यूरेशिया (कृष्ण सागर से मंगोलिया पूर्वोत्तरी चीन) में निवास करते हैं और सर्दियो में इस क्षेत्र में प्रवास करते है।
 खीचन देश का पहला कुरजां संरक्षित क्षेत्र है। इसे  सीजन में 35 हजार से अधिक कुरजां यहां प्रवास पर आती हैं। अप्रेल 2023 में फलोदी जिले में स्थित इस क्षेत्र को संरक्षण रिजर्व घोषित किया गया था।

  02- मानस ई-आरोग्य पोर्टल
 चर्चा में क्यों?-हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त करने के लिए हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर कानाराम ने प्रतिबंधित दवाओं और नशा मुक्ति केंद्रों के दवा स्टॉक पर निगरानी के लिए मानस -आरोग्य पोर्टल शुरू किया है। 
 प्रदेश में हनुमानगढ़ ऐसा पहला जिला है, जहां इस तरह का नवाचार किया गया है। 
 जिले के युवाओं में प्रतिबंधित दवाओं का नशे के रूप में दुरुपयोग काफी बढ़ना एक चिंता का विषय बन गया। ऐसे में नशे के रूप में बिकने वाली दवाओं पर रोक की मांग लगातार उठती रही है।
 पोर्टल के तहत जिले के मनोचिकित्सक को लॉग-इन आईडी दी गई है। जब इनके पास कोई नशे का आदी रोगी आता है तो उसका आधार कार्ड लेकर उसका सारा रिकॉर्ड रख लेते हैं। इसके अलावा कौनसी दवा दी गई है। इसका ब्योरा भी रखा जाता है।

  03- मिशन कुटुम्ब कवच का आयोजन 
⇎ चर्चा में क्यों?-  राजसमंद में 27 दिसम्बर को मिशन कुटुम्ब कवच अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक पंचायत नगरीय क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा जाएगा।
⇎ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 436 रु. वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रु. का जीवन बीमा कवर (सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना से मृत्यु पर) उपलब्ध है। 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बचत खाता धारकों के लिए योजना लागू है।
⇎ योजना में वृहद रूप से असंगठित क्षेत्र के समस्त कामगारों यथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

  04-  राज्य के पहले आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित
⇎ चर्चा में क्यों?-  राज्य सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश प्रोत्साहन के लिए अजमेर के माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूदी दे दी है।
⇎ यह 12.95 हैक्टेयर में बनेगा और इससे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
⇎ अजमेर आईटी पार्क में देश की नामी कंपनियों के डाटा सेन्टर, कॉल सेन्टर कॉर्पोरेट ऑफिस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
⇎ अजमेर में भी युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इसके साथ ही यहां होटल इंडस्ट्री, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, ऑटो, निर्माण इससे जुड़े रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे। 

  05- ग्लोबल इलेक्टोरल मैनेजमेंट अवॉर्ड
चर्चा में क्यों?- राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता को पारदर्शीसमावेशी एवं गुणवत्ता पूर्ण चुनाव प्रबंधन करने में असाधारण योगदान देने हेतु प्रतिष्ठित वैश्विक चुनाव प्रबंधन पुरस्कार (Global Electioral Management Award) से सम्मानित किया गया है। 
 डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सैंटो डोमिंगो (Santo Domingo) में दिनांक 15 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित किये गए 20वें इंटरनेशनल इलेक्टोरल अवार्ड एंड सिम्पोजियम (International Electoral Awards and Symposium) में यह पुरस्कार दिया गया है।
विश्वभर की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से जुड़ी सर्वोत्तम एवं अनुकरणीय प्रथाओं और नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु इंटरनेशनल इलेक्टोरल अवार्ड एंड सिम्पोजियम द्वारा प्रतिवर्ष जश्न मनाया जाता है।  डॉ. गुप्ता को वर्ष 2023 में भी "Election Commissioner of the Year" पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 
 वर्तमान में राजस्थान के राज्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन है जबकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग में श्री राजीव कुमार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सुशील चंद्रा अन्य निर्वाचन आयुक्त है।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1:हाल ही में राजस्थान के फलोदी में किस पक्षी की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है?
A) गोडावण
B) खरमोर
C) कुरज़ां
D) उपरोक्त सभी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: निम्नलिखित में से किस जिला प्रशासन द्वारा युवाओ में नशा मुक्ति के लिए मानस ई-आरोग्य पोर्टल शुरू किया गया है?
A) अलवर
B) हनुमानगढ़
C) बीकानेर
D) भरतपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3: निम्नलिखित में से किस जिले में 27 दिसम्बर को मिशन कुटुम्ब कवच अभियान चलाया जाएगा?
A) उदयपुर
B) राजसमंद
C) प्रतापगढ़
D) भीलवाड़ा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: निम्नलिखित में से किस जिले में राज्य के पहले आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित की गई है?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) अजमेर
D) उदयपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित डोमिनिकन गणराज्य में वैश्विक चुनाव प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A) नवीन महाजन
B) मधुकर गुप्ता
C) राजीव कुमार
D) ज्ञानेश कुमार
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448