Rajasthan Current Affairs December 2024:  RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- पेपरलेस होगा राजस्थान विधानसभा का नया सत्र
 चर्चा में क्यों?जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाला राजस्थान विधानसभा का सत्र पूरी तरह से डिजिटली चलेगा।
⇎ ई-विधान की पहल से विधानसभा को पेपरलेस किए जाने का प्रयास किया गया है। आने वाला सत्र डिजिटल पद्धति से संचालति होगा। वहीं विधानसभा सचिवालय की अधिकांश कार्यप्रणाली भी पेपरलेस हो जाएगी।
⇎ गुलाबी नगरी के इस ऐतिहासिक विधानसभा का सदन भी नए कलेवर में गुलाबी दिखाई देगा। सदन के कारपेट और सीट्स के कवर को हरे से गुलाबी रंग में बदल दिया है

  02- जयपुर में पहला ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर 
⇎ टाटा स्टील ने जयपुर में अपने अत्याधुनिक और पूर्ण ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया।
⇎ यह सेंटर निर्माण उद्योग को कस्टमाइज्ड रिइनफोर्समेंट उत्पाद और समाधान उपलब्ध कराने के लिए खोला गया है।
⇎ इस फैसिलिटी में टिस्कॉन रेडीबिल्ड का उत्पादन किया जाएगा। यह फैसिलिटी लुधियाना, कटक, गाज़ियाबाद और विजयवाड़ा के बाद टाटा स्टील का पांचवां पूर्ण ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर है।

  03- कार्तिक बने राजस्थान के वंडर बॉय
⇎ चर्चा में क्यों?-  19 साल के भरतपुर के कार्तिक शर्मा ने अंडर-19 से बिना अंडर 23 खेलें ही सीधे सीनियर में रणजी ट्रॉफी के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के भी डेब्यू मैच में शतक ठोक दिया।
⇎ मुंबई में महाराष्ट्र के खिलाफ कार्तिक ने 123 रन की पारी खेली। इसी शतकीय पारी के साथ कार्तिक ने राजस्थान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गगन खोड़ा की बराबरी कर ली है।
⇎ अब तक गगन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने रणजी ट्रॉफी (1991) और विजय हजारे ट्रॉफी (1993) के पहले ही मैच में शतक लगाया था।

  04-  ‘गांव और अम्मा’ को साहित्य अकादमी पुरस्कार
⇎ चर्चा में क्यों?-  साहित्य अकादमी नई दिल्ली का राजस्थानी भाषा का पुरस्कार 2024 इस बार कोटा के मुकुट मणिराज को मिला है। उनको यह पुरस्कार उनकी काव्य कृति 'गांव और अम्मा' पर दिया गया है।
⇎ इस पुरस्कार के निर्णायक मंडल में भंवर सिंह सामोर, राजेश कुमार व्यास व डॉ. लक्ष्मीकांत व्यास थे। 
⇎ अकादमी इस पुरस्कार में कवि मुकुट मणिराज को एक लाख रुपए, ताम्रपत्र प्रदान करेगी।
⇎ वर्ष 2023 का राजस्थानी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार गजेसिंह पुरोहित की कृति पलकती प्रीत को दिया गया था।

  05- कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार
चर्चा में क्यों?- 21 दिसंबर को उदयपुर के हवाला रानी रोड स्थित शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित शिल्पग्राम महोत्सव का उद्घाटन किया गया।
⇎ इस अवसर पर डॉ. रूप सिंह शेखावत (भवाई लोक नृत्य) और गणपत सखाराम मसगे (कठपुतली एवं चित्रकला) को डॉ. कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार प्रदान किया। 
⇎ इस पुरस्कार में प्रत्येक को एक रजत पटि्टका के साथ 2.51 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1:हाल ही में राजस्थान विधानसभा के सदन का रंग बदलकर कौनसा कर दिया गया है?
A) केसरिया
B) सफेद
C) गुलाबी
D) हरा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: निम्नलिखित में से किस कंपनी ने जयपुर में अपने पहले अत्याधुनिक और पूर्ण ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया
A) टाटा स्टील
B) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
C) वेदांता लिमिटेड
D) जेएसडब्ल्यू स्टील
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3: रणजी ट्रॉफी के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले कार्तिक शर्मा राजस्थान के किस जिले के निवासी है?
A) भरतपुर
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) कोटा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: साहित्य अकादमी नई दिल्ली का राजस्थानी भाषा का पुरस्कार 2024 मुकुट मणिराज को किस कृति के लिए दिया गया है?
A) पलकती प्रीत
B) गांव और अम्मा
C) अंतस् रो ओल्मो
D) सुध सोधूं जग आंगणै
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:निम्नलिखित में से किसे कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है?
A) कृपाल सिंह शेखावत
B) भीम सिंह शेखावत
C) रूप सिंह शेखावत
D) उदयसिंह सिंह शेखावत
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448