101- राजस्थान में विधानसभा सत्र चलाने संबंधी रिपोर्ट
⇎ 2017 से लेकर 2023 तक 27 राज्यों के विधानसभा सत्रों को लेकर एक विश्लेषण के मुताबिक राजस्थान सत्र चलाने के मामले में इन 27 राज्यों में आठवें स्थान पर है। राजस्थान में इन छह सालों में औसतन प्रतिवर्ष 29 दिन सत्र चला। 
⇎ राजस्थान विधानसभा के गठन के बाद पहली सरकार के पांच साल में सत्र 303 दिन चला, इस दौरान विधानसभा 1182.02 घंटे चली। 
⇎ केरल में 2017-23 की अवधि के दौरान सर्वाधिक प्रतिवर्ष औसतन 44 दिन विधानसभा सत्र चला था। केरल के अलावा बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल सबसे ज़्यादा दिन वाले राज्यो में शामिल है। 
 सबसे कम सत्र वाले पांच राज्यों में हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल है। यहां सत्र औसतन 10-15 दिन ही चले।

  102- सीरी वैज्ञानिकों ने विकसित की स्वदेशी एंडोस्कोप
 केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान पिलानी (सीरी), झुंझुनू के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी तकनीक आधारित एंडोस्कोप मशीन विकसित की है। 
 यह वर्तमान में काम में ली जा रही विदेशी एंडोस्कोप से कई गुना उन्नत है इसे सक्षम पोर्टेबल एंडोस्कोप नाम दिया है। 
 यह तकनीक विदेशी एंडोस्कोप से पांच गुणा उन्नत गुणवत्ता के परिणाम देती है। साथ ही साथ इस के फोटो एवं वीडियो आदि की उच्च छवि के चलते सर्जन को शल्य क्रिया में मदद मिलती है।
 एंडोस्कोप एक लचीली ट्यूब होती है जिसके ज़रिए डॉक्टर शरीर के अंदर देखते हैं।

  103- राजस्थान को माइनिंग क्षेत्र में पुरस्कार
 राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकान्त को ओडिशा के कोणार्क में केन्द्रीय खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और केन्द्रीय खान सचिव वी. कान्ताराव ने वर्ष 2023-24 में देश भर में एक्जेम्प्लेरी परफारमेंस इन मिनरल ब्लॉक ऑक्शन का पहला पुरस्कार प्रदान किया है। 
 राज्य में 2023-24 में देश भर में सर्वाधिक 31 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की गई।
 31 मेजर मिनरल ब्लॉकों में 22 माइनिंग लीज व 9 कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की गई। इनमें लाईम स्टोन के 22 ब्लॉक, आयरन ओर के 4 ब्लॉक और बेसमेटल के पांच ब्लॉक है।

  104- धनवा गांव में मिले रंगमहल कालीन सभ्यता के अवशेष
 राजस्थान में जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर पालीवाल ब्राह्मणों के परित्याग गांव धनवा के पास पुरातात्वविदों की रिसर्चर टीम को करीब 2200 साल पुरानी रंगकालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं। 
 यह सभ्यता राजस्थान विश्वविद्यालय के शोधार्थी दिलीप कुमार माली एवं जैसलमेर के जाने माने इतिहासकार पार्थ जगाणी को मिली है। इसकी पुष्टि राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं पुरातत्वविद डॉ तमेघ पंवार एवं सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर के पुरातत्वविद प्रोफेसर जीवन सिंह खरकवाल आदि अन्य विसेसग्यो ने की है। 
 यहाँ से द्वितीय शताब्दी ईस्वी पूर्व से लगाकर तृतीय शताब्दी ईस्वी पूर्व तक जिसमे मौर्यकाल के पतन व कुषाण काल की शुरुआत के मृदभांड, मटकियों के टुकड़े, रसोई में काम आने वाले बर्तनों के अवशेष मिले है। 
 रंगमहल संस्कृति-  श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, सीकर, अलवर और झुंझुनू जिलों में घग्गर-हकरा नदी ( सरस्वती - दृषद्वती नदियाँ) के पैलियोचैनल के साथ फैले 124 से अधिक स्थलों का एक संग्रह है, जो कुषाण (पहली से तीसरी शताब्दी) से संबंधित है।

  105- ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम’ के तहत मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन का शुभारंभ

⇎ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। 
 श्रीनाथपुरम स्थित लॉरेंस मेयो स्कूल से ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम’ के तहत मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन का  शुभारंभ किया, जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिल सकेगी। 
 इस पहल के माध्यम से शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों को पासपोर्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। 
 इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल और सुलभ बनाया जाएगा। 

Rajasthan Current Affairs 21 January 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of Januar 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs january 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448