96- देश में घोड़ों की भीमथड़ी नस्ल प्रमाणित नस्ल घोषित
⇎ राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र बीकानेर द्वारा भीमथड़ी नस्ल के घोड़ों पर शोध कर प्रमाणित किया गया। इसके बाद सरकार ने भीमथड़ी को देश के घोड़ों की आठवीं नस्ल के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है। 
⇎ इसका भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। राजपत्र जारी होने से इस नस्ल को पालने वालों के अधिकार सुनिश्चित हो गए हैं। 
⇎ इसके माध्यम से छत्रपति शिवाजी राव महाराज की विरासत को करीब चार सौ साल बाद पुनर्स्थापित कर पाए हैं। इस नस्ल के घोड़े उनकी सेना में शामिल रहे और कई युद्धों में उपयोगी साबित हुए थे। 
⇎ संयुक्त राष्ट्र संघ के FAO की रिपोर्ट में दक्कनी यानी भीमथडी घोड़ों की कुल संख्या 100 दर्ज की गई है। यह नस्ल पुणे जिले में भीमा नदी की घाटी से उत्पन्न हुई है, इसलिए इसका नाम भीमथड़ी पड़ा।

  97- प्रदेश का पहला गांधी दर्शन संस्थान
 जयपुर में जेएलएन मार्ग पर गांधी सर्किल पर करीबन 355 करोड़ की लागत से टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई और महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्कूल ऑफ गवर्नेस पुणे की तर्ज पर महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल साइंसेज विकसित किया गया है। 
 इसमें  स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, टिंकरिंग लैब, लर्निंग सेन्टर, हॉस्टल और एकेडेमिक ब्लॉक आदि को सम्मिलित रूप से सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस नाम दिया है। 
 यहां गांधी दर्शन के विभिन्न पहलुओं विशेषकर गांधी दर्शन, गांधी एवं राष्ट्र निर्माण, गांधी के सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक सरोकार, महिला समीकरण, महिला सशक्तीकरण, गुड गवर्नेस, मानवाधिकार वातावरण एवं पर्यावरण ग्राम में विकास, स्वदेशी, सर्वोदय, गांधी के रचनात्मक कार्य, अर्थ व्यवस्था, गांधी आश्रम, गांधी जीवन वृत्त, हरिजन सेवक संघ, कुटीर उद्योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं कृषि रोजगार समेत अनेक विषयों की पढ़ाई होगी।

  98- खो खो विश्व कप विजेता भारतीय टीम में एकमात्र राजस्थानी खिलाड़ी
 भारत की महिला और पुरुष टीमों ने पहली बार आयोजित हो रहे खो खो वर्ल्ड कप में दोनों वर्गों के खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। दोनों भारतीय टीमों ने नेपाल की टीमों को शिकस्त दी। 
 पुरुष टीम ने खिताबी मुकाबला 54-36 से अपने नाम किया, जबकि महिला टीम ने 78-40 के शानदार स्कोर के साथ जीत दर्ज करते हुए चैम्पियन का ताज पहना। गौरव की बात यह है कि भारत की दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं। 
 विजेता भारतीय महिला टीम में राजस्थान से पहली महिला खिलाड़ी डीडवाना कुचामन के परेवड़ी गांव की निर्मला भाटी भी शामिल हुई।

  99- सरकारी विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध
 राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में गत दिनों आदेश जारी किए हैं। 
 इसके तहत अब विद्यार्थी और स्टाफ के सदस्य बिस्किट के पैकेट, वेपर्स, कृत्रिम फूल और प्लास्टिक के गिलास उत्पाद स्कूल परिसर में नहीं ला सकेंगे। 
 सरकारी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को नो प्लास्टिक डे मनाया जाएगा ताकि विद्यार्थी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करें। अपने परिवारजन को भी इस संबंध में प्रोत्साहित करें।

  100- राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान योजना

⇎ पशुपालन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए प्रगतिशील महिला पशुपालकों से आवेदन मांग गए हैं। 
 योजना के तहत पंचायत स्तर पर महिला पशुपालक को 10 हजार, जिला स्तर पर 25 हजारराज्य स्तर पर 50 हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। 
 ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाली दुग्ध प्रतियोगिता, कॉफ रैली, पशु मेलों में आयोजित नस्ल व उत्पादन से संबंधित पशु प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुकी हो। 
 योजना के तहत पहले प्रगतिशील पुरुष पशुपालकों को सम्मानित किया जाता, लेकिन अब महिला पशुपालक को भी शामिल किया गया है।

Rajasthan Current Affairs 20 January 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of Januar 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs january 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448