Rajasthan Current Affairs December 2024:  RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है। राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- सांचौर रणखार कंजर्वेशन रिजर्व
 चर्चा में क्यों?- बीएनएचएस (मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी) की ओर से जारी बर्ड वॉचिंग रिपोर्ट में रणखार कंजर्वेशन रिजर्व में 10 हजार उत्तरी अमेरिकी पक्षी ग्रेट व्हाइट पेलिकन, 8 हजार लेसर फ्लेमिंगो और 2 हजार कॉमन क्रेन की पुष्टि की है।
⇎ यह राजस्थान का 16वा कंजर्वेशन रिजर्व है।
⇎ इस क्षेत्र में जंगली गधे, चिंकारा, जंगली बिल्ली और जरख बहुतायत में पाए जाते है। रणखार ग्राम की 7288.61 हेक्टेयर राजस्व एवं वन भूमि को संरक्षण आरक्षित घोषित किया गया है।

  02- जयपुर एजुकेशन समिट 2025
⇎ अवधि - 20 से 24 जनवरी 2025, जयपुर
⇎ भागीदार = शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के प्रमुख हस्ताक्षर, दानदाता और शिक्षा को नई दिशा देने वाले चेंज मेकर्स एक साथ मंच साझा करेंगे।

  03- सुप्रीम कोर्ट का ‘ओरण’ संरक्षण हेतु आदेश
⇎ चर्चा में क्यों?- सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह 1 जून, 2005 की केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट में की गई अनुशंसा के अनुसार 'ओरण' की पहचान करे, उसका सर्वेक्षण करे और उसे "वन" के रूप में अधिसूचित करे।
⇎ पीठ सदस्य - जस्टिस बीआर गवई, एसवीएन भट्टी और संदीप मेहता की पीठ ने इन पर्यावरणीय और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों को संरक्षित करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए।
⇎ न्यायालय ने स्पष्ट किया, "पवित्र उपवनों के पारिस्थितिकीय और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए, यह अनुशंसा की जाती है कि उन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षण प्रदान किया जाए , विशेष रूप से धारा 36-सी के माध्यम से, जो 'सामुदायिक रिजर्व' की घोषणा की अनुमति देता है।

  04- बिना छिलके वाली जौ की किस्म विकसित 
⇎ चर्चा में क्यों?- राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा के वर्ष 2016 में शुरू प्रोजेक्ट के तहत आरडी 3088 से 3092 नाम की बिना छिलके वाली जौ की 5 किस्में विकसित की जा रही हैं।
⇎ बिना छिलके जौ को नेक्ड बार्ले, हल लैस एवं फूड बार्ले कहा जाता है।
⇎ बिना छिलके वाली जौ हाई प्रोटीन युक्त होगी। इसमें 10 से 13 प्रतिशत तक प्रोटीन होगा। वहीं बीटा ग्लूकॉन की मात्रा 5 से 6 प्रतिशत होगी।
⇎ राजस्थान में सबसे ज्यादा जौ उत्पादन होता है

  05- प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में उपचुनाव
चर्चा में क्यों?- प्रदेश की 9 नगरीय निकायों (नगर पालिका/नगर परिषद) में खाली वार्डों पर उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
9 जनवरी को वोटिंग तथा 10 जनवरी 2025 को गणना होगी।
⇎ शेड्यूल के मुताबिक बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ नगर पालिका के वार्ड 17 और अध्यक्ष पद, नगर पालिका कपासन के वार्ड 17, दौसा नगर परिषद के वार्ड 17, नगर पालिका पीलीबंगा के अध्यक्ष पद के लिए, नगर पालिका फुलेरा के वार्ड 18, नगर परिषद झालावाड़ के वार्ड 13, नगर पालिका पीपाड़ शहर के वार्ड 30, नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 55 और नगर पालिका रींगस के वार्ड 12 और अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव करवाए जाएंगे।
⇎ इनके अलावा प्रदेश की 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी में पूरा होने वाला है। ऐसे में राज्य सरकार नगर निकाय की तर्ज पर ही जनप्रतिनिधियों को प्रशासक लगाने की तैयारी में है। वहीं, 704 ग्रांम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2025 में पूरा होगा ।
⇎ इससे पूर्व राजस्थान सरकार ने 25 नवंबर को 49 निकायों में कार्यकाल पूरा होने के चलते प्रशासक लगाया था। इनमे 5 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 24 नगर पालिका सम्मिलित है।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1:मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी(BNHS) ने राज्य के किस संरक्षण रिजर्व में 10 हजार उत्तरी अमेरिकी पक्षी ग्रेट व्हाइट पेलिकन, 8 हजार लेसर फ्लेमिंगो और 2 हजार कॉमन क्रेन की पुष्टि की है?
A) जवाई बांध कंजर्वेशन रिजर्व
B) सोरसन कंजर्वेशन रिजर्व
C) रणखार कंजर्वेशन रिजर्व
D) खींचन कंजर्वेशन रिजर्व
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: राज्य के किस जिले में जनवरी 2025 में एज्युकेशन समिट का आयोजन किया जाएगा?
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) नागौर
D) पाली
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3: सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार को ‘ओरण’ भूमि को किस अधिनियम के तहत संरक्षण देने के निर्देश दिए है?
A) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972
B) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
C) वन संरक्षण अधिनियम 1980
D) उपरोक्त सभी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: राज्य के किस संस्थान द्वारा बिना छिलके वाली जौ की 5 किस्में विकसित की जा रही हैं?
A) कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
B) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान जयपुर 
C) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) - जोधपुर
D) कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:जनवरी 2025 में प्रदेश के कितने नगरीय निकायो में उपचुनाव की घोषणा की गई है?
A) 09
B) 12
C) 15
D) 19
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448