Rajasthan Current Affairs December 2024:  RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी,राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक
 आयोजन स्थल20-21 दिसंबर, जैसलमेर, राजस्‍थान
⇎ बैठक में परिषद स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम, पैकेज्ड पानी, साइकिल, नोटबुक और कलाई घड़ी जैसी वस्तुओं पर कर दरों को युक्तिसंगत बनाने पर चर्चा कर सकती है।
⇎ इससे पहले 2017 में जीएसटी काउंसिल की 10वीं बैठक का आयोजन झीलो की नगरी उदयपुर में किया गया था
GST COUNCIL के बारे में -
⇎ 101वा संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 संसद और राज्य विधानसभाओं को माल और सेवा कर को नियंत्रित करने वाले कानून बनाने और माल और सेवा कर परिषद के गठन की एक साथ शक्ति प्रदान करता है।
⇎ संविधान के अनुच्छेद 279ए(1) के अनुसार, जीएसटी परिषद का गठन इस अधिनियम के लागू होने के 60 दिनों के भीतर राष्ट्रपति द्वारा किया जाना था।
⇎ संविधान के अनुच्छेद 279ए(2) के अनुसार, जीएसटी परिषद में निम्नलिखित सदस्य शामिल होंगे: -
⇎ क) केंद्रीय वित्त मंत्री
⇎ ख) राजस्व या वित्त का प्रभारी केंद्रीय राज्य मंत्री
⇎ ग) राज्य वित्त या कराधान का प्रभारी मंत्री या प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा नामित कोई अन्य मंत्री
⇎ (घ) किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा नामित कोई व्यक्ति, जहां भारत के संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की गई हो।

  02- मीराबाई की 525वीं जयंती
⇎ चर्चा में क्यों?-  भक्त शिरोमणि मीराबाई की 525वीं जयंती पर 3 दिन तक 21 से 23 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ के फतह प्रकाश महल में महोत्सव होगा।
⇎ आयोजनकर्ता- संगीत नाटक एकेडमी दिल्ली, जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग।
⇎ मीराबाई के 525वीं जयंती वर्ष पर मीराबाई के जन्मस्थान मेड़ता, उनकी शादी वाले चित्तौडग़ढ़, भक्ति वाले वृंदावन और ईश्वर में एकाकर होने वाले द्वारिका में बड़े आयोजन किया जा रहे हैं। 3 स्थानों पर प्रोग्राम हो चुके हैं। जबकि चित्तौडग़ढ़ में 21, 22 और 23 दिसंबर को कार्यक्रम होने हैं।
⇎ मीराबाई का जन्म सन 1498 ई॰ में पाली के कुड़की गांव में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ।

  03- राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था पर श्‍वेतपत्र
⇎ चर्चा में क्यों?- पीएचडी चैम्‍बर ने 17 दिसंबर को राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी किया। 
⇎ इसके अनुसार राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था 2030 तक 400 बिलियन अमरीकी डॉलर के पार पहुंच सकती है। 
⇎ राजस्‍थान में खासतौर से ईआरसीपी , दिल्‍ली- बडौदा एक्‍सप्रेस वे, पेट्रोकैमिकल जोन, विभिन्‍न सेक्‍टर्स के लिए 9 नई पॉलिसी, निवेश प्रोत्‍साहन के लिए राइजिंग राजस्‍थान का आयोजन, मिनरल और सोलर सेक्‍टर राजस्‍थान के आर्थिक विकास को गति देंगे।

  04- राज्य में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क
⇎ कहा पर ?- - पूगल बीकानेर
क्षमता - 4000 मेगावाट
⇎ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर को दादिया,जयपुर में ऑनलाइन शिलान्यास किया है।
⇎ इनमें ₹1200 करोड़ की लागत से 2000 मेगावाट का एक, 590 करोड़ एवं 588 करोड़ रुपए की लागत से एक-एक हजार मेगावाट क्षमता के दो सौर पार्क चरणबद्ध तरीके से विकसित किये जाएंगे।
⇎ यह पार्क 8 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होंगे।
⇎ राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को इसे विकसित करने का काम सौंपा गया है।
⇎ अभी सबसे बड़ा सोलर पार्क भड़ला में 2245 मेगावाट का है।

  05- BSF की 53वीं सपोर्ट वेपन प्रतियोगिता
⇎ आयोजन स्थान - 18 से 21 दिसंबर, किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
⇎ इस प्रतियोगिता में बीएसएफ के 11 सीमांत मुख्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। इसमें 700 जवान अपना दमखम दिखाएंगे।
⇎ इसमें मुख्य तौर पर मोर्टार से निशाना साधने और मीडियम मशीन गन से सटीक निशाने लगाने की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

  06- 67वीं नेशनल चैम्पियनशिप में राजस्थान को चार स्वर्ण
⇎ आयोजन स्थल - डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर), नई दिल्ली व अन्य स्थान
⇎ राजस्थान से 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल सिविलियन चैम्पियनशिप की सीनियर और जूनियर वीमेन कैटेगरी में पूर्वी प्रताप कच्छावा ने गोल्ड जीते।
⇎ डेफ कैटेगरी में निहाल सिंह ने गोल्ड, वेदिका शर्मा ने सिल्वर और अनुयया प्रसाद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
⇎ भोपाल में 50 मीटर 3पी इवेंट में दीपेन्द्र सिंह शेखावत, अंशुल जांगिड़ और मानवेन्द्र सिंह की तिकड़ी ने गोल्ड अपने नाम किया।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1:राजस्थान के किस ज़िले में 20-21 दिसंबर को GST काउंसिल की 55वीं बैठक आयोजित की जाएगी?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) उदयपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर राज्य के किस जिले में 21 से 23 दिसंबर को महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है?
A) चित्तौड़गढ़
B) उदयपुर
C) नागौर
D) पाली
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3: 4000 मेगावाट क्षमता का विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के किस ज़िले में विकसित किया जा रहा है?
A) बीकानेर
B) जैसलमेर
C) जोधपुर
D) बाड़मेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: 18 से 21 दिसंबर तक BSF की 53वीं सपोर्ट वेपन प्रतियोगिता राज्य के किस जिले में आयोजित की जा रही है?
A) बीकानेर
B) जैसलमेर
C) जोधपुर
D) बाड़मेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते है?
A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छह
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448