कोरोनावायरस के खतरे के लिहाज से तैयार द लांसेट सूचकांक में राजस्थान कौन से स्थान पर है-
पहले स्थान पर
सातवें स्थान पर
12वें स्थान पर
15वें स्थान पर
दुनिया की सबसे पुरानी और चर्चित मेडिकल मैगजीन द लांसेट द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मध्यप्रदेश कोरोनावायरस ने के लिहाज से देश में सबसे ज्यादा खतरे में है।
दूसरे स्थान पर बिहार तथा तीसरे स्थान पर तेलंगाना है।
इसमें राजस्थान को 12वे स्थान पर रखा गया है जिसके पीछे प्रमुख कारण गरीबी और पिछड़ापन है।
अध्ययन में राज्यों के सामाजिक, आर्थिक, निवास व स्वच्छता से जुड़े हालात, जनसांख्यिकी, स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता, महामारी के कारकों से जुड़े जोखिम के आधार पर सूचकांक तैयार किया गया है।
केंद्रीय पेट्रोल रसायन इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सी पेट की किस शाखा को एनएबीएल द्वारा पीपीई किट की जांच एवं प्रमाणन के लिए प्रत्यायन मिला है-
भुवनेश्वर
चेन्नई
जयपुर
लखनऊ
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग के तहत एक शीर्ष स्तरीय संस्थान केंद्रीय पेट्रो रसायन इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) को पीपीई किट की जांच एवं प्रमाणन के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशांकन प्रयोगशाला बोर्ड (एनएबीएल) द्वारा प्रत्यायन मिला है।
पीपीई किट में दस्ताने, कवरआल, फेस शील्ड एवं गौगल्स तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क आदि शामिल होते हैं।
सीआईपीईटी की कोविड-19 महामारी के खिलाफ तथा ‘आत्म निर्भर भारत‘ की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाने की यह एक और उपलब्धि है।
सीआईपीईटी: आईपीईटी सेंटर, भुवनेश्वर ने टेस्टिंग पीपीई किट की सुविधा विकसित करने के बाद प्रत्यायन के लिए एनएबीएल को एक आवेदन प्रस्तुत किया था।
इसकी टेस्टिंग सुविधा के एक ऑनलाइन लेखा परीक्षा के बाद एनएबीएल ने सीआईपीईटी -सेंटर भुवनेश्वर को प्रत्यायन की मंजूरी दे दी। सीआईपीईटी के कुछ अन्य केंद्रों ने भी प्रत्यायन के लिए आवेदन किया है जो प्रगति पर है।
जिओ प्लेटफार्म निम्नलिखित में से किस एक कंपनी के साथ मिलकर सस्ते 5G स्मार्टफोन तैयार करेगा-
सैमसंग
गूगल
माइक्रोसॉफ्ट
जिओनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो ने ‘भारत में निर्मित’ 5जी समाधान विकसित किया है जिसे अगले साल से उपयोग में लाया जा सकता है।
कंपनी देश को ‘2जी-मुक्त’ बनाने के लिए कंपनी गूगल के साथ मिलकर सस्ते स्मार्टफोन बनाएगी।
2जी फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले देश के 35 करोड़ से अधिक लोगों का स्थानांतरण सस्ते स्मार्टफोन पर करने की जरूरत है।
अमेरिकी कंपनी गूगल के जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करते हुए अंबानी ने कहा कि जियो अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर एक एंड्राइड आधारित स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित करेगी।
हाल ही गूगल ने भारत के लिए अपनी निवेश योजनाओं का जिक्र करते हुए 10 अरब डॉलर या 75,000 करोड़ रुपये के ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष’ के माध्यम से निवेश की घोषणा की थी।
अमेरिका सहित कुल 9 देशों का ऑपरेशन सी ब्रीज कहां पर आयोजित किया जा रहा है-
कैस्पियन सागर
फारस की खड़ी
दक्षिणी चीन सागर
काला सागर
रूस के नजदीक स्थित काला सागर में अमेरिकी नौसेना यूक्रेन तथा अन्य देशों के साथ युद्धाभ्यास कर रही है।
इस अभ्यास में अमेरिकी नौसेना का नेतृत्व गाइडेड मिसाइलों से लैस अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस पोर्टर द्वारा किया जा रहा है।
सी ब्रीज नाम का यह अभ्यास 19 जुलाई (आज) से शुरू हो गया है। इस अभ्यास में बल्गारिया, रोमानिया, तुर्की और जॉर्जिया की नौसेनाएं भी हिस्सा ले रही हैं।
इस युद्धाभ्यास में कुल नौ देशों के दो हजार नौसैनिक हिस्सा ले रहे हैं।अमेरिका जिन देशों के साथ मिलकर युद्धाभ्यास कर रहा है, उनमें से ज्यादातर पूर्व में रूस के सहयोगी रह चुके हैं लेकिन अब वे उसके विरोधी की भूमिका में हैं।
हाल ही में अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक युद्धपोतों ने दक्षिण चीन सागर में भी दस्तक दी थी। अमेरिका ने अपने युद्धपोत यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन की दक्षिण चीन सागर में दो हफ्ते में दूसरी बार तैनाती की है।
हाल ही में जुलाई 2020 में कौन एक सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजों में नए जज के रूप में शामिल हुए हैं
जस्टिस एन वी रमन्ना
जस्टिस अरुण मिश्रा
जस्टिस आर एस नरीमन
जस्टिस यूयू ललित
सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस आर बानुमति के रिटायर होने के साथ जस्टिस यूयू ललित 20 जुलाई से सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम में शामिल हो जाएंगे।
जस्टिस ललित सुप्रीम कोर्ट के पांचवे वरिष्ठ जज होगें जो जजों की नियुक्ति में अपनी भूमिका निभाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के अलावा हाईकोर्ट न्यायाधीशों का स्थानांतरण भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर किया जाता है।
जस्टिस ललित के अलावा मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस आर एफ नरीमन कॉलेजियम में शामिल हैं. हालांकि जस्टिस अरुण मिश्रा 5 सितंबर 2020 को रिटायर्ड हो जाएंगे।
जस्टिस यूयू ललित को 13 अगस्त 2014 को बार से लिया गया था।जून, 1983 में एक वकील के रूप में कानूनी करियर शुरू करने वाले जस्टिस ललित ने दिसंबर, 1985 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत की थी। जनवरी 1986 में उन्होंने अपनी वकालत दिल्ली स्थानांतरित कर दी। उन्हें अप्रैल, 2004 में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें 2G मामलों में सुनवाई के लिए CBI के विशेष वकील के रूप में भी नियुक्त किया था।