राजस्थान करंट अफेयर्स - 18 July 2020 (हिंदी)

राज्य के कौन से एक औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार प्लग एंड प्ले कंसेप्ट को लागू किया जा रहा है

जोधपुर
जयपुर
अलवर
भीलवाड़ा

राजस्थान में पहली बार सरकार प्लग एंड प्ले कंसेप्ट और छोटे औद्योगिक भूखंड पैटर्न को लागू कर रही है।
कंसेप्ट के तहत औद्योगिक गतिविधि शुरू करने के लिए रीको खुद अत्याधुनिक इमारत उपलब्ध कराएगा।
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संचालक वहां सीधे काम शुरू कर सकेंगे।
इसके अलावा पहली बार रीको की नई औद्योगिक योजना में 250 वर्ग मीटर के भूखंड भी उपलब्ध होंगे।
कम एरिया और छोटी पूंजी में कारोबार आगे बढ़ाया जा सकेगा।
प्लग एंड प्ले कंसेप्ट की शुरुआत जयपुर के सीतापुरा के स्पेशल इकोनामिक जोन में होगी जबकि छोटे भूखंडों की योजना उनियारा और किशनगढ़ के पास रघुनाथपुरा में लांच की जाएगी।
प्लग एंड प्ले में कम से कम 6 माह तक के लिए जगह किराए पर दी जाएगी ताकि संचालक गंभीरता से उद्योग चलाएं।
चीन में यह कंसेप्ट काफी अधिक प्रचलित है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में घोषित मुफ्ती नूर वली महसूद किस संगठन का मुखिया है-

इस्लामिक स्टेट
अल कायदा
हिजबुल्ला
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता मुफ्ती नूर वली महसूद को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया। संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने अपनी ISIL (Da'esh) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची में महसूद का नाम भी जोड़ लिया। मुफ्ती नूर वली महसूद को संकल्प 2368 (2017) के पैराग्राफ 2 और 4 के अनुसार सूचीबद्ध किया गया था।
पाकिस्तान में कई घातक आतंकवादी हमलों के लिए टीटीपी जिम्मेदार है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने सितंबर 2019 में नूर वली को आतंकवादी के रूप में नामित किया था।
टीटीपी, जिसे पाकिस्तान तालिबान के रूप में भी जाना जाता है, वह कई आत्मघाती विस्फोटों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है, जिसमें सैकड़ों नागरिकों की मौत हुई है।
टीटीपी को पहले राज्य विभाग द्वारा विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में नामित किया गया था। नूर वली को मुफ्ती नूर वली महसूद के नाम से भी जाना जाता है। उसे जून 2018 में पूर्व टीटीपी नेता मुल्ला फजलुल्लाह की मृत्यु के बाद टीटीपी का नया नेता बनाया गया था।

निम्नलिखित में से किस भारतीय मूल के नागरिक को 2020 के ग्रेट इमीग्रांट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है-

सिद्धार्थ मुखर्जी
विनोद अरोड़ा
राहुल अवस्थी
अक्षय विश्वास

COVID-19 स्वास्थ्य संकट को कम करने के प्रयासों में योगदान देने हेतु पुलित्ज़र पुरस्कार (Pulitzer Prize) विजेता सिद्धार्थ मुखर्जी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राज चेट्टी समेत कुल 38 प्रवासी अमेरिकी नागरिकों को कार्नेगी कॉरपोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क (Carnegie Corporation of New York) द्वारा वर्ष 2020 के लिये ‘ग्रेट इमिग्रेंट्स’ (Great Immigrants) के रूप में सम्मानित किया है।
चिकित्सक और लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी का जन्म दिल्ली में हुआ था और वे प्रसिद्ध कैंसर विज्ञानी (Oncologist), जीवविज्ञानी और कई प्रख्यात पुस्तकों के लेखक हैं।
वर्ष 2011 में उनकी किताब के लिये उन्हें पुलित्ज़र पुरस्कार (Pulitzer Prize) से भी सम्मानित किया गया था, वर्तमान में वे कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
प्रोफेसर राज चेट्टी का जन्म भी दिल्ली में हुआ था वर्तमान में वे हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं।

पुनर्गठित प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना में कौन सी एक श्रेणी को हाल ही में जोड़ा गया-

जिला प्रदर्शन संकेतक कार्यक्रम
नवाचार सामान्य श्रेणी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम
नमामि गंगे कार्यक्रम

गंगा कायाकल्प में जिले के अधिकारियों के अच्छे योगदान को पहचान देने के लिए ‘नमामि गंगे’ को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना, 2020 में किया गया शामिल करते हुए पुनर्गठित योजना एवं वेब पोर्टल को लांच किया गया है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 14 दिसंबर, 2019 को कानपुर में हुई राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के अंतर्गत गंगा जिलों के लिए “गंगा के कायाकल्प में अच्छा प्रदर्शन” पुरस्कार शुरू करने का फैसला लिया गया था।
भारत सरकार द्वारा 7 अक्टूबर, 2016 को अधिसूचित पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत जिला गंगा समिति (डीजीसी) सबसे ज्यादा अनोखी विशेषता है, जो गंगा नदी की प्रदूषण उन्मूलन की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर एक तंत्र तैयार करती है।
योजना के अंतर्गत, गंगा मुख्य नदी और सहायक नदियों पर 57 जिला गंगा समितियों को प्रशासनिक सुधार एवं सार्वजनिक शिकायत (डीएआरपीजी) द्वारा प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कारों के लिए अलग श्रेणी के रूप में शामिल किया गया है।


भारत सरकार ने केन्द्र और राज्य सरकारों के जिलों/ संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और नवीन कार्यों को स्वीकार करने, पहचान देने और पुरस्कृत करने के लिए वर्ष 2006 में “प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार” की शुरुआत की थी।
प्राथमिकता कार्यक्रमों, नवाचारों और आकांक्षी जिलों में जिलाधिकारियों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए वर्ष 2014 में इस योजना का पुनर्गठन किया गया था और फिर वर्ष 2020 में जिलों में प्रदर्शन केन्द्रित समग्र नतीजों के लिए चिह्नित क्षेत्रों की पहचान के लिए पुरस्कार की संभावनाओं का विस्तार किया गया।
चार प्रमुख श्रेणियों- जिला प्रदर्शन संकेतक कार्यक्रम, नवाचार सामान्य श्रेणी, आकांक्षी जिला कार्यक्रम और नमामि गंगे कार्यक्रम में नामांकन मंगाया गया है।

भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर किस एक कंपनी की चेयर पर्सन बन गई है

एचसीएल टेक्नोलॉजीज
विप्रो
गोदरेज
बायोकॉन लिमिटेड

एचसीएल टेक के चेयरमैन शिव नाडर ने एचसीएल टेक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके तुरंत बाद उनकी बेटी रोशनी नाडर के पास एचसीएल एंटरप्राइज की कमान आ गई है।
रोशनी नाडर की पहचान सिर्फ इतनी ही नहीं है बल्कि वो देश की सबसे अमीर महिला भी हैं।
रोशनी का नाम फॉर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 2017 से 2019 तक रहा।
वह 28 साल की उम्र में ही कंपनी की सीईओ बन गई थी।
आईआईएफएल वैल्थ हुरुन इंडिया वुमेन रिच लिस्ट 2019 (IIFL Wealth Hurun India Rich List) के अनुसार, रोशनी नाडर भारत की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 36,800 करोड़ रुपये है.
उसके पश्चात गोदरेज समूह की हिस्सेदार स्मिता भी कृष्णा, किरण नादर, बायोकॉन लिमिटेड की संस्थापक किरण मजूमदार शा तथा ल्यूपिन की चेयर पर्सन मंजू गुप्ता सम्मिलित है।