Rajasthan Current Affairs December 2024:  RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी,राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- AI-सक्षम नवाचारी चैटबॉट प्रोग्राम 'जस्ट-आस्क' 
 आयोजन स्थल = जयपुर, राजस्थान
⇎ आयोजकवेदिक पीजी कॉलेज, मानसरोवर में छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित संवादात्मक सत्र में UNFPA की ओर से शुरू किए गए नवाचारी चैटबॉट प्रोग्राम 'जस्ट आस्क' या 'खुलके पूछो' पर चर्चा की गई। 
उद्देश्य- यह प्रोग्राम यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों (SRHR) के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम UNFPA और सिकोईडीकॉन की ओर से आयोजित किया गया। 

  02- पीएम मोदी ने PKC-ERCP का उद्घाटन किया
⇎ चर्चा में क्यों?-  17 दिसंबर को राजस्थान में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया गया।
⇎ इस दौरान PKC-ERCP को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच MoU साइन हुआ। इस परियोजना के सम्पूर्ण चरण पूरे होने पर राजस्थान के 21 और मध्यप्रदेश के 13 जिले लाभान्वित होंगे।
⇎  इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पार्वती, कालीसिंध एवं चंबल नदी के प्रतिरूपी कलश के जल को एक बड़े कलश में प्रवाहित किया। इसे ‘रामसेतु जल संकल्प कलश’ नाम दिया गया।
⇎  जनवरी 2024 में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का नाम बदलकर PKC-ERCP यानी पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना कर दिया था। PKC-ERCP में चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज शामिल हैं।
⇎ इस प्रोजेक्ट का मकसद पार्वती, कालीसिंध और नेवज नदियों के अतिरिक्त पानी को चंबल नदी में भेजना है।
⇎ यह राजस्थान के 21 जिलों में पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक जल की आपूर्ति करेगी। इससे झालावाड़ा, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू जिलों को पानी मिलेगा।

  03- नवनेरा बांध का लोकार्पण
⇎ कहा पर ? = ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के तहत राजस्थान के कोटा जिले में कालीसिंध नदी पर
⇎ किसके द्वारा = 17 दिसंबर को जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। इसी के साथ कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्वती पर महलपुर बैराज का शिलान्यास भी किया। 
⇎ विशेष = बांध का निर्माण 13 अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था।
इस बांध की लंबाई 1404 मीटर है। इसकी भराव क्षमता 226.65 मिलियन क्यूबिक मीटर है। 
⇎ बांध से पानी की निकासी के लिए 27 गेट रेडियल गेट लगे है जो पानी का इनफ्लो आने पर कंट्रोल आपरेटिंग सिस्टम (स्काडा) से इलेक्ट्रॉनिकली ऑपरेट होंगे।
⇎ इस बांध से कोटा व बूंदी जिले के 750 गांव के अलावा इटावा, सुल्तानपुर, केशवरायपाटन, कापरेन, लाखेरी समेत 6 कस्बों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
⇎ इस बांध में आहू नदी, उजाड़ नदी, परवन नदी से पानी का आता है।

  04- इंटरनेशनल थ्रो बॉल टूर्नामेंट में सोनिया को गोल्ड
⇎ चर्चा में क्यों? -कम्बोडिया में 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित इंटरनेशनल थ्रो बॉल टूर्नामेंट में सोनिया चौधरी ने गोल्ड पदक जीता है। ⇎ इस टूर्नामेंट में वे अपनी तीन महीने की बच्ची के साथ गई और वहां के ही खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मैडल जीता।
⇎ सोनिया चौधरी भरतपुर जिले के नदबई तहसील के उसेर गांव की रहने वाली है।

  05- उदयपुर में वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट फेस्टिवल
⇎ कला-धरोहर संरक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार उदयपुर शहर के अरबन स्क्वायर मॉल में वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट फेस्टिवल का आयोजन 19 से 22 दिसंबर को होगा।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1:हाल ही जयपुर के वैदिक पीजी कॉलेज में UNFPA और सिकोईडीकॉन की और से शुरू चैटबॉट प्रोग्राम ‘जस्ट आस्क’ का संबंध किस क्षेत्र से है?
A) यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों पर जागरूकता
B) बालिका शिक्षा
C) महिलाओं के लिए रोजगार अवसरों में वृद्धि
D) उपरोक्त सभी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: 17 दिसंबर को राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस योजना का उद्घाटन किया गया है?
A) PKC - ERCP
B) MNC- ERCP
C) PNC- ERCP
D) NPC- ERCP
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के तहत नवनेरा बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
A) कूल नदी
B) कालीसिंध नदी
C) पार्वती नदी
D) चंबल नदी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: हाल ही में भरतपुर की सोनिया चौधरी ने कंबोडिया में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
A) कुश्ती
B) थ्रो बॉल
C) निशानेबाजी
D) स्केटिंग
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:19 से 22 दिसंबर तक वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट फेस्टिवल का आयोजन राज्य के किस जिले में किया जाएगा?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) अजमेर टेनिस
D) उदयपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FOLLOW US

RAS Junction Youtube   RAS Junction Telegram   RAS Junction Twitter   RAS Junction Facebook 
rajasthan current affairs december 2024rajasthan current affairs december 2024

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448