61- राज्य में शुरू होगा नक़्शा पायलट प्रोजेक्ट
 पूरा नाम-  National Geospatial Knowledge based Survey of habitations (NAKSHA) 
 शुभारंभ - 18 फरवरी 2025, देश के 152 शहरी निकाय जिनमे से राज्य के 10 निकाय शामिल है। 
 शामिल निकाय - पुष्कर(अजमेर), ब्यावर, नाथद्वारा(राजसमंद), नवलगढ़(सीकर), किशनगढ़(अजमेर), बगरू (जयपुर ग्रामीण), भिवाड़ी(खैरथल तिजारा), सवाईमाधोपुर, बहरोड़ (कोटपुतली- बहरोड़) 
 गतिविधि - इस पहल के तहत, ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में संपत्तियों की सटीक मैपिंग की जाएगी। इसके जरिए भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण किया जाएगा, जिससे भूमि संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान और पारदर्शिता आसान होगी। 
 यह परियोजना भारत सरकार के भू-स्थानिक मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) का हिस्सा है। 
 ड्रोन सर्वेक्षण से सभी प्रकार की भूमि की डिजिटल मैपिंग होगी, जिसके आधार पर भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 141 (G) के तहत "शहरी जमाबंदी" नामक अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा।

  62- 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में राजस्थान
⇎ आयोजन - 28 जनवरी से 14 फरवरी ,  उत्तराखंड 
⇎ मोटो - संकल्प से शिखर तक 
⇎ शुभंकर- मौली ( एक हिमालयी मोनाल ) 
⇎ मशाल का नाम - तेजस्विनी 
⇎ सम्मिलित खेल - 32 प्रतिस्पर्धी खेल और चार प्रदर्शन कार्यक्रम (मल्लखंब, कलारीपयट्टू, राफ्टिंग और योगासन) 
⇎ प्रतिभागी - 11,354 , उत्तराखंड (1012), हरियाणा (875), महाराष्ट्र (795) 
⇎ राजस्थान - 421 खिलाड़ी और 110 अधिकारी 
राजस्थान - 09 स्वर्ण, 11 रजत तथा 23 कांस्य पदक के साथ कुल 43 पदक जीतकर प्रतियोगिता में 15वें स्थान पर रहा है।

  63- सरकार का ‘मिशन लिवर स्माइल’
⇎ चर्चा में क्यों  - सरकार जयपुर समेत सभी जिला अस्पतालों में नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर के लिए ‘मिशन लिवर स्माइल’ क्लीनिक खोलने जा रही है। 
 प्रथम फेज -  जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, अलवर समेत दस से ज्यादा अस्पतालों में ट्रायल किया जाएगा। 
 देश में हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर से प्रभावित है। 
 लिवर शरीर की केमिकल फैक्ट्री है, जो प्रोटीन, लिपिड व पित्त को नियंत्रित करता है। 
 लिवर 10% वसा से बना होता है। फैट 10% से अधिक होने पर फैटी लिवर माना जाता है

 64- रामजल सेतु परियोजना में हाइब्रिड बैराज
⇎ रामजल सेतु परियोजना के तहत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में हाइब्रिड बैराज बनाया जाएगा। 
⇎ श्रीपुरा में बनने वाले हाइब्रिड बैराज के लिए ईआरसीपी कारपोरेशन ने 693.64 करोड़ रुपए की निविदा जारी कर दी है।
⇎  परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी का उपयोग बनास नदी से जोड़कर किया जाएगा। ब्राह्मणी नदी को राणा प्रताप सागर से नहर के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 
⇎ टनल के जरिए श्रीपुरा ब्राह्मणी बैराज से 140 किलोमीटर दूर बीसलपुर पानी पहुंचाया जाएगा। 
⇎ हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल है। 
⇎ यह इंजीनियरिंग, खरीद, और निर्माण (ईपीसी) और निर्माण, संचालन, और हस्तांतरण (बीओटी) मॉडल का मिश्रण है। 
⇎ हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के तहत, परियोजना लागत का 40% हिस्सा सरकार और 60% हिस्सा निजी कंपनी उठाती है।

  65- राजस्थान की पाँचवी वंदे भारत एक्सप्रेस
 किसके बीच - बीकानेर से दिल्ली के बीच, फ़रवरी 2025 
 राजस्थान की अन्य वंदे भारत ट्रेन - 
 पहली - अप्रैल 2023, अजमेर से दिल्ली 
 दूसरी - जुलाई 2023, जोधपुर-अहमदाबाद, 
 तीसरी - सितंबर 2023, जयपुर-उदयपुर 
 चौथी - सितंबर 2024,  उदयपुर-कोटा-आगरा

Rajasthan Current Affairs 17 February 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of February 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs February 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448