Rajasthan Current Affairs December 2024:  RAS Junction द्वारा आपको दिसंबर माह के राजस्थान के डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इन साथ राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न भी रोज़ाना दिए जाते है और महीने के अंत में राजस्थान करंट अफ़ेयर्स पीडीएफ भी दी जाती है.  RPSC, Patwari, Reet, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade,LDC एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपुर्ण है।राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2024 , राजस्थान दैनिक समसामयिकी,राजस्थान करंट जीके नवम्बर, Rajasthan Current Affairs 2024 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2024. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

  
किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें
  01- लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत
⇎ राज्य सरकार द्वारा 14 दिसंबर को उदयपुर में महिला सम्मेलन में लाडो प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया।
लाडो प्रोत्साहन योजना में एक अगस्त, 2024 के बाद जन्मी हर बेटी को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। यह राशि सात किश्तों में उनके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
⇎ हर साल पांच लाख को सहायता
⇎ योजना के तहत हर साल करीब 5 लाख बेटियों को यह सहायता दी जाएगी।
⇎ बेटियों के जन्म के साथ ही घर बैठे उन्हें एक लाख रुपए का संकल्प पत्र मिलेगा, जिसे ओजस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा।
⇎ राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे अभिभावकों को किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
⇎ पहली किस्त- 2500 रुपए (जन्म पर)
⇎ दूसरी किस्त- 2500 रुपए (टीकाकरण पर)
⇎ तीसरी किस्त- 4000 रुपए (प्रथम कक्षा में प्रवेश पर)
⇎ चौथी किस्त- 5000 रुपए (कक्षा 6 में प्रवेश पर)
⇎ पांचवीं किस्त- 11,000 रुपए (कक्षा 10 में प्रवेश पर)
⇎ छठी किस्त- 25,000 रुपए (कक्षा 12 में प्रवेश पर)
⇎ सातवीं किस्त- 50,000 रुपए (स्नातक परीक्षा पास करने पर)

  02- 39वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप
⇎  चर्चा में क्यों?-  उड़ीसा में चल रही 39वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतर्गत गुलाबी नगर के सिद्धार्थ चौधरी ने गोला शॉटपुट इवेंट में 19.16 मी गोला फेंक कर राजस्थान को स्वर्ण पदक दिलाया। 
⇎  सिद्धार्थ के कोच उनके पिता मंजीत सिंह हैं। सिद्धार्थ ने एशियाई अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, एसएयू चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता।

  03- गोवर्धन परिक्रमा पथ का चार जोन में होगा डेवलपमेंट
⇎  सीएम भजनलाल ने डीग जिले के पूछरी का लौठा में गोवर्धन परिक्रमा पथ का शिलान्यास किया। इस परिक्रमा पथ को चार जोन में विकसित किया जाएगा। 
गिरिराज जी की परिक्रमा में 1.2 किलोमीटर का राजस्थान में पड़ने वाला हिस्सा परिक्रमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें श्रीनाथजी, पूंछरी का लौठा आदि प्रमुख मंदिर और अप्सरा एवं नवल कुंड जैसे कई पवित्र स्थल हैं।
चौथे जोन में भगवान श्रीकृष्ण की 250 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण होगा।

  04- भरतपुर और बीकानेर को विकास प्राधिकरण की सौगात
⇎ चर्चा में क्यों?राजस्थान सरकार ने भरतपुर और बीकानेर के शहरी माहौल को आधुनिक और योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने के लिए भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण की स्थापना की घोषणा की है।
उद्देश्य = दोनों शहरों को आधुनिक शहरी केंद्रों में बदलना है। 
⇎ जयपुर, जोधपुर, अजमेर के बाद जुलाई 2023 में कोटा राज्य का चौथा विकास प्राधिकरण बना था। इसके पश्चात जनवरी 2024 में उदयपुर विकास प्राधिकरण अस्तित्व में आया। 
⇎ अब राज्य में कुल 7 विकास प्राधिकरण हो गए है।

  05- कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत
⇎ चर्चा में क्यों -   हाल ही में राजस्थान में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की गई है। कालिका यूनिट यूनिफॉर्म में काली स्कूटी पर महिलाओं की ये टीम स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के बाहर तैनात रहेंगी। पूरे राज्य में पहले चरण में 250 की टीम तैनात होगी। इसके अगले चरण में आंकड़ा बढ़ा कर 500 किया जाएगा।
हर यूनिट में 4-4 महिला कॉन्स्टेबल होंगी। जो 2 पारियों में काम करेंगी। रेंज और कमिश्नरेट में पुलिस की कालिका टीम का गठन हो चुका है। इस टीम में उन महिलाओं को लिया गया है जो स्कूटी चलाना जानती हों और जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। जो महिलाएं सेल्फ डिफेंस में एक्सपर्ट हो और शारीरिक दृष्टि से भी मजबूत हो।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1:लाडो प्रोत्साहन योजना के संबंध में ग़लत कथन चुनिए -
A) इसमें एक अगस्त, 2024 के बाद जन्मी हर बेटी को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी
B) योजना के तहत हर साल करीब 5 लाख बेटियों को यह सहायता दी जाएगी
C) राशि का भुगतान ऑनलाइन पाँच किश्तों में किया जाएगा।
D) इसका लाभ जन्म से लेकर स्नातक होने तक दिया जाएगा।
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: 39वीं जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयपुर के सिद्धार्थ चौधरी ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
A) डिस्कस थ्रो
B) हैमर थ्रो
C) शॉटपुट थ्रो
D) लंबी कूद
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:हाल ही में राज्य के किन दो जिलो में नगर विकास प्रन्यास (यूआईटी) विकास प्राधिकरण में बदल दिया गया है?
A) बीकानेर, सीकर
B) अलवर, बीकानेर
C) अलवर, भरतपुर
D) भरतपुर, बीकानेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4:राजस्थान के किस जिले में फरारी-वर्ल्ड और दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म खोलने के लिए राज्य सरकार ने वर्तक इन्फ्रास्ट्रक्चर से MOU किया है?
A) जोधपुर
B) जैसलमेर
C) बाड़मेर
D) बीकानेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:हाल ही में राजस्थान के किस जिले में स्थित पूछरी का लौठा में गोवर्धन परिक्रमा पथ का शिलान्यास किया है?
A) धौलपुर
B) अलवर
C) भरतपुर
D) डीग
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448