71 - विश्व की पहली रोबोटिक कार्डियक टेली सर्जरी
⇎ जयपुर के मणिपाल अस्पताल में दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी सफलतापूर्वक की गई। कार्डियक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. ललित आदित्य मलिक के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक सर्जरी की गई। 
⇎ डॉक्टर ने 286 किलोमीटर दूर गुरुग्राम से रोबोटिक तकनीक की मदद से मरीज की सर्जरी की। 
⇎ टेलीसर्जरी, जिसे रिमोट सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है, एक शल्य चिकित्सा तकनीक है जो रोबोटिक प्रौद्योगिकी और वायरलेस नेटवर्किंग का उपयोग करके सर्जनों को दूर से रोगियों पर ऑपरेशन करने की अनुमति देती है।

  72- बीएसएफ का हाई अलर्ट:ऑपरेशन सर्द हवा
 राजस्थान की करीब हजार किलोमीटर लंबी पश्चिमी सरहद की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा 22 जनवरी से शुरू हो रहा है। 
 हाड़ कंपा देने वाली ठंड और या आग उगलती गर्मी, हर साल दोनों ही मौसम में ऑपरेशन अलर्ट चलाया जाता है, जिसे सर्द हवा या गर्म हवा भी कहते हैं। 
 इस दौरान हथियार, तारबंदी, बंकर और सीमा चौकियों की मेंटिनेंस का काम भी युद्ध स्तर पर होगा।

  73- डॉ बलराज सिंह को मिला मानद उपाधि सम्मान
 राजस्थान में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति और संरक्षित खेती के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ बलराज सिंह को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने डॉक्टर ऑफ साइंस (मानद) उपाधि से सम्मानित किया है। 
 यह सम्मान विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर के आठवें दीक्षांत समारोह में दिया गया।

  74- स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण
 भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ मार्क 2 का सफल परीक्षण किया है। जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किए गए। 
यह मिसाइल 230 मीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से अपने लक्ष्य पर प्रहार करती है। यानी 4 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को 17 से 18 सेकेंड में नेस्तनाबूद कर देती है। ये मिसाइल ‘फायर-एंड-फॉरगेट’ तकनीक पर आधारित है, यानी इसे दागने के बाद दोबारा निर्देशित करने की आवश्यकता नहीं होती। 
 इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर तक है। हल्के वजन और अचूक निशाने वाली यह मिसाइल दुश्मन के टैंक और अन्य सैन्य वाहनों को सेकेंड्स में नष्ट कर सकती है।

  75- पांच दिवसीय हरित संगम मेले का समापन

⇎ भीलवाड़ा में अपना संस्थान और भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा 09-14 जनवरी 2025 को पांच दिवसीय हरित संगम स्वच्छता एवं पर्यावरण मेले का आयोजन किया गया। 
 इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान रैली, प्रतियोगिता व प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगो का ध्यान स्वच्छता के महत्व की और आकर्षित किया गया।

Rajasthan Current Affairs 15 January 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of Januar 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs january 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448