किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें 
  01- एयू बैंक का राजस्थान सरकार से एमओयू
 चर्चा में क्यों -  जयपुर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की सीएसआर शाखा एयू फाउंडेशन ने राइजिंग राजस्थान समिट में राज्य सरकार से जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किल्स एंड स्पोर्ट्स डवलपमेंट (सीईएसएसडी) सेंटर की स्थापना के लिए एमओयू किया है। 
उद्देश्य - ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों के पिछड़े वर्ग के लोगों का कौशल विकास और खेलों को बढ़ावा देकर रोजगार निर्माण में मदद करना है। 
लक्ष्य - यह स्किल सेंटर 2030 तक 75,000 से अधिक युवाओं को कुशल बनाने के लिए रोजगार के नेशनल मॉडल के रूप में काम करेगा। 25,000 से अधिक बच्चों और युवाओं को खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  02- जयपुर में एफआईडब्लूई(FIWE) की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
⇎ आयोजन स्थल केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन एंटरप्रियोनर्स (एफआईडब्लूई) की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर से 300 से अधिक महिला उद्यमी हिस्सा ले रही हैं।
⇎ थीम - डिजिटाइजेशन एंड एक्सपेंशन ऑफ मार्केट्स ग्लोबली फॉर एसएमई
⇎ एफआईडब्लूई की यह 7वीं कॉन्फ्रेंस है। यहां राजस्थान की महिला उद्यमियों से संपर्क कर सकेंगे। इस अवसर पर डॉ. रजनी की पुस्तक ब्रेकथ्रू एंड बियॉन्ड का भी अनावरण किया गया। 
⇎ एफआईडब्लूई महिला उद्यमियों को कनेक्ट कर सशक्त बनाता है। कॉन्फ्रेंस में फैशन डिजायनर, टेक उद्यमी और कंसल्टेंट हिस्सा ले रही है।

  03- रन फार विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन
⇎ आयोजन स्थल 12 दिसंबर को राज्य में 'रन फॉर विकसित राजस्थान’(रवि-राज) का आयोजन किया गया।
⇎ इस दौरान पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा को 3 करोड़ तथा पैरालंपिक ब्रोंज मेडलिस्ट मोना अग्रवाल व सुंदर सिंह गुर्जर को एक -एक करोड़ के चेक दिए गए।
⇎ 'राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान खेलों को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं।
⇎ राज्य सरकार द्वारा टारगेट ओलिम्पिक पोडियम स्कीम से ओलिम्पिक में भाग लेने वाले 50 प्रतिभाशाली युवाओं को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
⇎ राजस्थान में 2026 में खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स का आयोजन होगा।
राज्य सरकार खेल एवं युवा नीति लाने, महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने सहित खेलों के विकास के लिए विभिन्न कार्य कर रही है।

  04- महिला अंडर-15 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में राजस्थान
⇎ चर्चा में क्यों? -  महिला अंडर - 15 क्रिकेटर टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम ने मुंबई को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
⇎ राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज धृति माथुर ने एक बार फिर ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट लिया और 42 रनों की पारी खेली। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  05- राजस्थान बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन घोषित
⇎ चर्चा में क्यों -  ट्रेवल प्लस लीजर के पीपुल्स च्वाइस सर्वे अवार्ड में राजस्थान को देश का सबसे बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन का खिताब दिया गया है। 
⇎ नई दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या में गुरुवार को आयोजित समारोह में पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
⇎ राजस्थान में देश की 68 फीसदी हैरिटेज संपत्तियां है। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर के अतरिक्त पुष्कर, सवाईमाधोपुर व शेखावाटी क्षेत्र भी वेडिंग डेस्टिनेशन के रुप में अपनी सशक्त पहचान बना रहे हैं।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: निम्नलिखित में से किस बैंक ने जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किल्स एंड स्पोर्ट्स डवलपमेंट (सीईएसएसडी) सेंटर की स्थापना के लिए राज्य सरकार से एमओयू किया है?
A) एचडीएफसी बैंक
B) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
C) एसबीआई बैंक
D) आईसीआईसीआई बैंक
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: हाल ही में केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन एंटरप्रियोनर्स (एफआईडब्लूई) की दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन राज्य के किस जिले में किया गया?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) उदयपुर
D) कोटा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:12 दिसंबर को राज्य में 'रन फॉर विकसित राजस्थान’(रवि-राज) के दौरान किस खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया?
A) अवनी लेखरा
B) मोना अग्रवाल
C) सुंदर सिंह गुर्जर
D) उपरोक्त सभी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4:हाल ही में राजस्थान की महिला क्रिकेट टीम ने किस टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया?
A) महिला अंडर-13 टूर्नामेंट
B) महिला अंडर-15 टूर्नामेंट
C) महिला अंडर-17 टूर्नामेंट
D) महिला अंडर-19 टूर्नामेंट
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:ट्रेवल प्लस लीजर के पीपुल्स च्वाइस सर्वे अवार्ड में राजस्थान को किस श्रेणी में अवार्ड दिया गया है?
A) बेस्ट हेरिटेज स्टेट
B) बेस्ट सस्टेनेबल टूरिज्म
C) बेस्ट कल्चरल टूरिज्म
D) बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशनी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448