⇎ आयोजन स्थल - 13 दिसम्बर, 2024, क़ायड, अजमेर
⇎ इस अवसर पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत किसानों के खातों में राशि का ट्रांसफर किया जा रहा है ।
नई योजनाओं की शुरुआत -
⇎ मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
⇎ ऊँट संरक्षण एवं विकास मिशन
⇎ 01 हज़ार दूध संकलन केंद्र
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
⇎ राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की थी। इस योजना में सरकार ने 400 करोड़ रुपए खर्च करके 21 लाख पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य रखा है। योजना के अंतर्गत 5-5 लाख दुधारु गाय, भैस, बकरी तथा भेड़ और एक लाख ऊंटनी का बीमा किया जाएगा। प्रत्येक परिवार से एक पशु का बीमा किया जाएगा।
⇎ इसमें पशुपालकों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा यह पूरी तरह से निःशुल्क है। दुधारु पशुओं की किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने, किसी बीमारी आदि में मृत्यु होने पर बीमा का क्लेम मिलेगा।
⇎ किसी भी स्थिति में पशु की मौत होने पर पशुपालक को बड़े पशु के 40 हजार रुपए मिलेंगे। पशुओं का बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा।