किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें 
  01- मुकंदरा में अभेडा पार्क से बाघ का स्थानांतरण
 चर्चा में क्योंहाल ही में मुकंदरा टाइगर रिजर्व में अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से बाधिन को शिफ्ट किया गया। अब मुकंदरा टाइगर रिजर्व में 1 बाघ और 2 बाधिन हो गई हैं। यह बाघिन कोटा के अभेड़ा में 22 माह से कैद थी। 
⇎ रिजर्व में मध्यप्रदेश से भी एक और बाघ को लाने की तैयारी है। ऐसे में इनका कुनबा बढ़कर 4 हो जाएगा। एनक्लोजर में 12 जिंदा चीतलों को भी छोड़ा गया है, ताकि 5 हैक्टेयर में बने एनक्लोजर में बाधिन शिकार कर सके। 

  02- मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन 2024
⇎ आयोजन स्थल - 12 दिसम्बर, 2024 मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर
⇎ 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरण एवं 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत
निम्न योजनाओं का शुभारम्भ
⇎ 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लास रूम
⇎ ई-पाठशाला एवं विद्या समीक्षा केंद्र
⇎ लर्न, अर्न एण्ड प्रोग्रेस प्रोग्राम (LEAP PROGRAM)
⇎ राजस्थान टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना
⇎ स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम
⇎ बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम
वितरण कार्यक्रम
⇎ 125000 छात्राओं को साइकिल, 75325 विद्यार्थियों को व्यावसायिक टूल किट, 23100 विद्यार्थियों को टैबलेट, 21000 बालिकाओं को स्कूटी तथा 155 स्टार्ट-अप को फण्डिंग दी गई।

  03- राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन 2024
⇎ आयोजन स्थल - 13 दिसम्बर, 2024, क़ायड, अजमेर
⇎ इस अवसर पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत किसानों के खातों में राशि का ट्रांसफर किया जा रहा है ।
नई योजनाओं की शुरुआत - 
⇎ मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
⇎ ऊँट संरक्षण एवं विकास मिशन
⇎ 01 हज़ार दूध संकलन केंद्र
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
⇎ राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की थी। इस योजना में सरकार ने 400 करोड़ रुपए खर्च करके 21 लाख पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य रखा है। योजना के अंतर्गत 5-5 लाख दुधारु गाय, भैस, बकरी तथा भेड़ और एक लाख ऊंटनी का बीमा किया जाएगा। प्रत्येक परिवार से एक पशु का बीमा किया जाएगा। 
⇎ इसमें पशुपालकों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा यह पूरी तरह से निःशुल्क है। दुधारु पशुओं की किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने, किसी बीमारी आदि में मृत्यु होने पर बीमा का क्लेम मिलेगा।
⇎ किसी भी स्थिति में पशु की मौत होने पर पशुपालक को बड़े पशु के 40 हजार रुपए मिलेंगे। पशुओं का बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा।

  04- राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन 2024
⇎ आयोजन स्थल -  14 दिसम्बर, उदयपुर
⇎ महिला सम्मेलन के तहत 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने, स्वयं सहायता समूह सदस्यों को आर्थिक सम्बल देने के क्रम में राजसखी पोर्टल की शुरूआत होगी।
⇎ वहीं मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ भी होगा। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त का हस्तांतरण भी लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में करेंगे।

  05- सरिस्का में चलेगी इलेक्ट्रिक बस
⇎ चर्चा में क्यों -  सरिस्का टाइगर रिजर्व और पांडुपोल हनुमान मंदिर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी की जा रही है। 
⇎ सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने 31 मार्च 2025 के बाद सरिस्का में निजी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया रोक लगाकर इलेक्ट्रिक बस संचालन के लिए कहा था।
⇎ सरिस्का में 2 महीने पहले टाइग्रेस ​​​ST-17 ने तीन शावकों को जन्म दिया। इसके बाद सरिस्का में कुल 43 बाघ हो चुके हैं।
⇎ सरिस्का टाइगर रिजर्व 1978-79 में घोषित हुआ था। इसमें जंगल का एरिया 882 वर्ग किलोमीटर है।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: हाल ही में किस एक बायोलॉजिकल पार्क से मुकंदरा अभयारण्य में बाघ का हस्तांतरण किया गया है?
A) अभेड़ा, कोटा
B) माचिया सफारी, जोधपुर
C) सज्जनगढ़, उदयपुर
D) नाहरगढ़, जयपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: 12 दिसम्बर, 2024 को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन 2024 का आयोजन किस स्थान पर किया गया?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) उदयपुर
D) कोटा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:13 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
A) जयपुर
B) भरतपुर
C) अजमेर
D) बूंदी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4:14 दिसम्बर को उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन 2024 के दौरान किस पोर्टल की शुरुआत होगी?
A) मरुसखी पोर्टल
B) राजसखी पोर्टल
C) सहकारसखी पोर्टल
D) ग्रामसखी पोर्टल
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:निम्नलिखित में से किस एक बाघ रिजर्व में 01 अप्रेल 2025 से इलेक्ट्रिक बस चलाया जाना प्रस्तावित है?
A) सरिस्का
B) रणथम्भौर
C) मुकंदरा
D) रामगढ़ विषधारी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448