36- मुख्यमंत्री द्वारा महत्वपूर्ण बजट घोषणाएं
गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) थीम को प्राथमिकता 
प्रमुख घोषणाएं - 
 पेयजल सम्बन्धी समस्या के तत्काल निराकरण के लिए प्रत्येक जिला कलक्टर को एक करोड़ रुपये का अनटाईड फंड। 
 भिवाड़ी विकास प्राधिकरण, दौसा-बांदीकुई नगर विकास न्यास व बालोतरा नगर विकास न्यास का गठन 
 युवाओं को देश की वैभवशाली संस्कृति से परिचय करवाने हेतु ’भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम’ प्रारम्भ करने की घोषणा। 
 30 मार्च, 2025 को नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ’राजस्थान दिवस’ का आयोजन 
 प्रथम बार संगठित निजी क्षेत्र में 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से एकबारीय सहायता के रूप में 10 हजार रुपये उपलब्ध कराने के लिए ’मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना’ प्रारम्भ करने की घोषणा। 
 जयपुर में आईआईटी-जोधपुर का कैम्पस स्थापित किये जाने की घोषणा 
 तारातरा मठ, गोमरख धाम-बाड़मेर में भी आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना 
 आंगनबाड़ी केन्द्रों में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम प्रति पैकेट 
 “गरीबी मुक्त राजस्थान“ की परिकल्पना को साकार करने हेतु ’पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना’ 
 देशी पशुओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए पाली में राज्य का प्रथम सेन्टर ऑफ एक्सीलैंस इन्डीजीनस फार्म 
 मोखला पारेवर-जैसलमेर व बुचारा मेन-जयपुर में नवीन कन्जर्वेशन रिजर्व 
 भरतपुर में बायोलॉजिकल पार्क 
नवीन आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (AI) एंड मशीन लर्निंग(ML) पॉलिसी 
 कार्मिक विभाग के अधीन मंत्रालयिक निदेशालय की स्थापना एमएलए लेड योजना में किसी भी गैर राजकीय संस्था को 10 लाख रूपये तक की सहायता को बढ़ाकर 25 लाख रूपये

  37- वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 में राजस्थान
⇎ चर्चा में क्यों - राजस्थान के श्रीगंगानगर(14) भिवाड़ी(17) और हनुमानगढ़(19) दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। 
⇎ श्रीगंगानगर में प्रदूषण का मुख्य कारण 600 से अधिक ईंट भट्ठे हैं। 
⇎ इसके अलावा हरियाणा व आस पास के क्षेत्र में पराली जलाने से भी श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में अधिक प्रदूषण की समस्या है। 
⇎ भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से प्रदूषित है। 
⇎ दिल्ली वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी शहर बना हुआ है, जबकि भारत 2024 में दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश बन गया है

  38- माही -लूणी नदी जोड़ो परियोजना
⇎ चर्चा में क्यों - माही नदी को लूणी नदी से जोड़ने के लिए पश्चिमी राजस्थान नहर परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का कार्य तेजी से जारी है। 
 केंद्र सरकार के उपक्रम वेपकॉस (WAPCOS) को इस परियोजना का जिम्मा सौंपा गया है। 
 इस रिपोर्ट के जरिए माही बेसिन के अधिशेष जल को कडाना बांध से सुजलाम-सुफलाम परियोजना के माध्यम से जालौर जिले तक पहुंचाने की संभावनाओं का अध्ययन किया जाएगा। 
 बजट 2024-25 के तहत इस परियोजना को रन ऑफ वाटर ग्रिड के एक घटक के रूप में शामिल किया गया है।

 39- सरिस्का में जरख को लेकर शोध
⇎ चर्चा में क्यों - भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून द्वारा सरिस्का में हाइना (जरख) की वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार एवं उत्तरजीवितत्ता को जानने के लिए शोध किया जा रहा है। 
⇎ उद्देश्य- हाइना (जरख) की आक्रामक प्रजातियों के प्रसार, बढ़ी हुई चरागाह गतिविधियों और मानवीय उपस्थिति के जवाब में अपने स्थानिक उपयोग को के प्रति अनुकूलन के संबंध में जानकारी प्रदान करना

  40- इको फ्रेंडली क्लब हाउस का  शुभारंभ
 चर्चा में क्यों? -जयपुर के बस्सी के ग्राम हिंगोनिया में श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट और एच. जी. फाउंडेशन के सहयोग से गौ पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया गौशाला में इको फ्रेंडली क्लब हाउस का शुभारंभ किया। 
 यहाँ प्राकृतिक आवासीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बांस से बने प्राकृतिक आवासों का निर्माण किया गया है।
 यह ना केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि इससे पर्यटकों को गौशाला में प्राकृतिक तरीके से रहने का अनुभव भी मिलेगा, जिससे वे प्राकृतिक जीवनशैली और सतत विकास के महत्व को समझ सकेंगे।

Rajasthan Current Affairs 13-14 March 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of February 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs March 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448