46- संशोधित पीकेसी (रामजल सेतु) प्रोजेक्ट
 समझौता ज्ञापन (MOA) -  5 दिसंबर 2024 (राजस्थान, मध्यप्रदेश व केंद्र सरकार) 
प्रमुख प्रावधान- 
 राजस्थान के 17 जिलों को पेयजल, सिंचाई व उद्योग के लिए 4102.6 एमसीएम (331 करोड़ क्यूबिक मीटर) पानी मिलेगा। इसमें 522.60 पानी पुनर्चक्रित होगा। 
 बचे हुए 3580 एमसीएम में से 3310 एमसीएम का उपयोग हो सकेगा जबकि, 270 एमसीएम पानी का बैंकिंग स्टोरेज डूंगरी बांध में रहेगा ताकि मानसून कमजोर होने पर इसे संकट में उपयोग किया जा सके। 
 पूर्व के ईआरसीपी प्रोजेक्ट से राजस्थान को 3510 एमसीएम पानी मिलना था। 
 मध्यप्रदेश को 3120.09 एमसीएम पानी मिलेगा। 
 प्रोजेक्ट की डीपीआर दोनों राज्य व राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण मिलकर बना रहे हैं। 
 प्रोजेक्ट के अंतर्गत चंबल नदी के सहायक नदी बेसिनों (कुन्नू, कूल, पार्वती, कालीसिंध, मेज) से अधिशेष वर्षाजल को बनास, मोरेल, बाणगंगा, पार्बती, कालीसिंध, गंभीर आदि में भेजा जाएगा। 
 प्रदेश में यह काम होंगे 
 कुल नदी पर रामगढ़ बैराज 
 पार्वती नदी पर महलपुर बैराज 
 कालीसिंध पर नवनेरा बैराज 
 मेज नदी पर मेज बैराज 
 बनास नदी पर डूंगरी बांध 
 रामगढ़ से डूंगरी बांध तक जल ट्रांसफर सिस्टम 
 ईसरदा बांध व पूर्वनिर्मित 26 बांधों का पुनरुद्धार

  47- राज्य में ई-व्हीकल प्रमोशन फंड गठित
⇎ किसके द्वारा - राजस्थान सरकार 
 उद्देश्य - इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 के तहत प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना 
 प्रावधान - 200 करोड़ रुपए का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड गठित किया गया है। 
 फेम-2 के दिशा-निर्देशों के अनुसार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को एसजीएसटी का पुनर्भरण (रिचार्ज) और अनुदान (ग्रांट) देने का प्रावधान। 
 1 सितंबर 2020 के बाद खरीदे गए व्हीकल्स पर यह दिया जाएगा। लोगों को इसका लाभ लेने के लिए फेम-2 में रजिस्टर करवाना होगा।

  48- ‘वाटर विजन 2047’ राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
⇎ आयोजनकर्ता - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार 
 अवधि - 17-19 फ़रवरी 2025 
 स्थान - उदयपुर 
 उद्देश्य - टिकाऊ और एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन के लिए साझा दृष्टिकोण की दिशा में काम करते हुए राज्यों और हितधारक मंत्रालयों के साथ सहयोग को मजबूत करना है। सम्मेलन में जल विजन @2047 पर भोपाल और महाबलीपुरम में की गई सिफारिशों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

 49- महर्षि दयानन्द विश्रान्ति गृह
 चर्चा में क्यों  - राजस्थान के अजमेर शहर में 113 साल पुराने किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर अब महर्षि दयानन्द विश्रान्ति गृह कर दिया गया है। 
 उपलक्ष्य - महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती पर की गई घोषणा के अनुरूप बदलाव किया गया है। 
 अजमेर में स्थित किंग एडवर्ड सप्तम मेमोरियल का भवन 1912-1913 में यात्रियों के ठहराव के लिए बनाया गया था। 
 सितंबर 2014 को इसे पुरा स्मारक घोषित किया गया था। 
 फॉयसागर झील का नाम बदलकर वरुण सागर किए जाने की भी घोषणा की गई थी। 

  50- पुलिस की तर्ज पर आरटीओ में ‘थाना सिस्टम’ लागू
 चर्चा में क्यों - जयपुर आरटीओ प्रथम में टैक्स वसूली और प्रवर्तन कार्य को मजबूत करने के लिए पुलिस की तरह थाना और बीट सिस्टम लागू किया गया है। 
 22 परिवहन निरीक्षकों को थानावार नोडल अधिकारी बनाया हैं। 
 उनके जिम्मे अपने निर्धारित क्षेत्र में परिवहन संबंधी मामलों और हादसों को संभालने की जिम्मेदारी होगी। नोडल अधिकारी सड़क हादसों को कम करने के लिए कार्य योजना बनाएंगे।

Rajasthan Current Affairs 12 February 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of February 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs February 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448