किसी भी टॉपिक को विस्तार पूर्वक देखने के लिए संबंधित टॉपिक पर क्लिक करें 
  01- प्रवासी राजस्थानी दिवस की शुरुआत
 चर्चा में क्यों - राजस्थान सरकार हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाएगी।
⇎ विशेष - हाल ही में 10 दिसंबर 2024 को जयपुर में 'राजस्थान प्रवासी सम्मेलन' आयोजित किया गया था।
राजस्थान प्रवासी सम्मेलन जयपुर, राजस्थान में चल रहे राइजिंग राजस्थान विश्व निवेश सम्मेलन 2024 का हिस्सा है।
⇎ इसी प्रकार 18वां प्रवासी भारतीय दिवस 8-11 जनवरी 2025 तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

  02- कोटा की आयशा को 200 मीटर में रजत पदक
⇎ चर्चा में क्यों -  कोटा की आयशा ने ओडिशा में आयोजित हुई 39 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर रेस के फाइनल में जगह बनाते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है।
⇎ आयशा के अब्दुल रहीम पिता पंचर की दुकान लगाते थे। 27 नवंबर को दुकान पर ट्रक का टायर फटने से उनकी मौत हो गई थी।

  03- वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट
⇎ चर्चा में क्यो?वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में गोवा यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल करके गोल्ड जीता है। 
⇎ एलएनआईपीई ग्वालियर यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत जीता है। टॉप 4 में तीसरे स्थान उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी पाटन व चौथे स्थान पर मुंबई यूनिवर्सिटी रही।

  04- डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार
⇎ आयोजन स्थल21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उदयपुर में “शिल्पग्राम उत्सव” का आयोजन होगा।
⇎ इस दौरान डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार भी दिया जाएगा। यह पुरस्कार महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग निवासी कठपुतली व चित्रकथी के कलाकार गणपत सखाराम मसगे और जयपुर के भवई कलाकार डॉ रूपसिंह शेखावत को दिया जाएगा।
⇎ पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक को रजत पट्टिका के साथ 2.51 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी

  05- नारायण लाल गुर्जर ने रियाद में किया भारत का प्रतिनिधित्व
⇎ चर्चा में क्यों -  राजसमंद के नारायण लाल गुर्जर ने रियाद यूएई में UNCCD द्वारा आयोजित 16 वे सम्मेलन ‘‘कोप 16’’ में भाग लिया।।
⇎ यह सम्मेलन रियाद में 2 से 13 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।
⇎ उन्होंने ‘‘हमारी भूमि हमारा भविष्य’’पर अपने विचार रखे। मूलत राजसमंद के पास छोटे से गांव केरड़ी के नारायण लाल गुर्जर इएफ पोलीमर के संस्थापक व सीईओ हैं।
⇎ गुर्जर ने इएफ पोलीमर नाम से स्टार्टअप के तोर पर एक कम्पनी खोली जो खाद बनाने का काम करती है। इसकी विशेषता है कि 40 प्रतिशत कम पानी और 20 प्रतिशत कम फर्टी लाईजर के बावजूद उनकी कम्पनी के प्रोडक्ट से बेहतरीन खेती की जा सकती है।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: राजस्थान सरकार हर साल किस तारीख़ को प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप में मनाएगी।
A) 10 जनवरी
B) 15 मई
C) 02 अक्टूबर
D) 10 दिसंबर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: कोटा की आयशा ने ओडिशा में आयोजित हुई 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किस स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
A) 100 मीटर
B) 200 मीटर
C) 400 मीटर
D) 1600 मीटर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:निम्नलिखित में से किस टीम ने कोटा में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है
A) गोवा यूनिवर्सिटी
B) राजस्थान यूनिवर्सिटी
C) ग्वालियर यूनिवर्सिटी
D) मुंबई यूनिवर्सिटी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4:2024 के लिए डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार हेतु चुने गए डॉ रूपसिंह शेखावत का संबंध किस क्षेत्र से है?
A) चारबैंत
B) पेपरमेशी
C) भवई नृत्य
D) तुर्रा कलंगी ख्याल
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:रियाद यूएई में UNCCD द्वारा आयोजित 16 वे सम्मेलन ‘‘कोप 16’’ में भाग लेने वाले नारायण लाल गुर्जर का संबंध किस जिले से है?
A) नागौर
B) कोटा
C) राजसमंद
D) उदयपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448