⇎ उद्देश्य - भारत में ड्रोन से संबंधित खतरों से निपटना
⇎ स्थान - जोधपुर (बीएसएफ के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर घोषणा)
02- ‘क्रुष्णायूजीबीरोबोट’
⇎ चर्चामेंक्यों - जयपुर बेस्ड स्टार्टअप क्लब फर्स्ट रोबोटिक्स ने इंडियन आर्मी के चुनिंदा हिस्सों के लिए ‘क्रुष्णा यूजीबी रोबोट’ बनाकर सौंपा है। एक रोबोट का वजन करीब 350 किलो और कीमत करीब 90 लाख से एक करोड़ तक है।
⇎ इंडियन आर्मी ने माइनस 6 डिग्री के अंदर लद्दाख में रोबोट्स के 3 अलग-अलग स्टेज में ट्रायल पूरे कर लिए है।
03- राजा हसन को फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड
⇎ चर्चा में क्यो?- बीकानेर के दमदार गायक राजा हसन को ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2024‘ मिला है। राजा हसन बीकानेर के पहले कलाकार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर का यह प्रसिद्ध सम्मान मिला है।
⇎ ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड’ के पांचवें संस्करण में ‘बेस्ट साउण्डट्रेक’ श्रेणी के तहत संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ में राजा हसन के गाये गाने ‘सकल बन फूल रही सरसों’ तथा शर्मिष्ठा चटर्जी द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘तिलस्मी बाहें’ के लिए यह अवार्ड संजय लीला भंसाली, राजा हसन तथा शर्मिष्ठा चटर्जी को संयुक्त रूप से दिया गया है।
04- 29वींराष्ट्रीयरोडसाइक्लिंगप्रतियोगिता
⇎ आयोजन स्थल = पुरी, उड़ीसा
⇎ विजेता = राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप जीत ली। इस प्रतियोगिता में राजस्थान ने कुल 11 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। यह लगातार चौथी बार है जब राजस्थान ने इस प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप जीती है।
⇎ सोरया सौराण ने पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियन का खिताब भी अपने नाम किया।
05- इजराइल और राजस्थान सरकार के बीच समझौता
⇎ चर्चामेंक्यों-राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के पहले दिन, जल प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इजराइल के विदेश मंत्रालय और राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ।
⇎ यह समझौता जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित 'रीजनल वॉटर सिक्योरिटी-टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस' सेशन के दौरान हुआ
डेनमार्ककेसाथभीहुआएमओयू
⇎ डेनमार्क दूतावास और राजस्थान सरकार ने सरस्वती पेलियोचैनल को पुनर्जीवित करने के लिए एक करार किया। यह परियोजना राजस्थान के भूजल स्तर को बढ़ाने और जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने में मदद करेगी।
⇰ Practice Questions-
0%
Question 1: हाल ही में भारत की सीमा सुरक्षा के लिए एंटी - ड्रोन यूनिट की स्थापना की घोषणा किस स्थान से की गई ?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) अलवर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: राजस्थान के किस जिले से संबंधित सैन्य स्टार्टअप ने भारतीय सेना के लिए क्रुष्णा यूजीबी रोबोट बनाया है?
A) कोटा
B) उदयपुर
C) जयपुर
D) अजमेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:राजस्थान के किस गायक को ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2024‘ मिला है?
A) मामे ख़ान
B) छोटू सिंह रावना
C) राजा हसन
D) गजेंद्र राव
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4:29वीं राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में किस टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती है?
A) गुजरात
B) उत्तरप्रदेश
C) राजस्थान
D) हरियाणा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के पहले दिन, जल प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?