01- संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए गवर्नर
⇎ चर्चा में क्यों = मूलतः बीकानेर के रहने वाले राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे।
⇎ संजय मल्होत्रा ​​के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री है।
⇎ मल्होत्रा ​​ने पावर, फाइनेंस और टैक्सेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और माइन्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। उनका 33 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है।

  02- राइजिंग राजस्थान में प्रधानमंत्री को अनूठी तलवार की भेंट
⇎ चर्चा में क्योंराइजिंग राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के कलाकार विनोद कुमार जांगिड़ की बनाई चंदन की तलवार भेंट की। 
⇎ विशेष = इसकी खासियत है कि इस पर राजस्थान के गौरव महाराणा प्रताप की जीवनी को चित्रित किया है। यह 40 इंच लंबी और करीब 2 किलो वजनी है। इस पर सात खिड़कियां बनाई गई हैं, जिनमें से 6 सामने और एक साइड में खुलती है।
विनोद कुमार अपने परिवार में पहले व्यक्ति हैं जिन्हें वर्ष 2017 में शिल्प गुरू अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें 1995 में नेशनल अवॉर्ड, स्टेट अवॉर्ड 1985, महाराजा सज्जन सिंह सम्मान 2006, मिले हैं।

  03- राजस्थान में दुनिया का पहला औद्योगिक जिंक पार्क
⇎ चर्चा में क्यो?वेदांता ग्रुप की हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान में दुनिया का पहला औद्योगिक जिंक पार्क स्थापित करेगी।
उद्देश्य = राजस्थान को मेटल और मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्लोबल हब बनाना है। 
स्थान = प्रस्तावित जिंक पार्क हिन्दुस्तान जिंक की चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में जिंक-लेड स्मेल्टर के पास होगा। इससे हजारों रोजगार सृजित होंगे। 
विशेष = यह पार्क रिन्युएबल एनर्जी से संचालित होगा। इसमें नए उद्यमी 5 करोड़ रुपए से कम के शुरुआती निवेश से उद्योग शुरू कर सकेंगे। इससे जिंक, लेड, सिल्वर तथा संबंधित सह उत्पादों की पूर्ति की जाएगी।

  04- आभा आईडी बनाने में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर
⇎ चर्चा में क्यों? प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में आने वालों की 6 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट यानि आभा आईडी बनाने में राजस्थान देशभर में दूसरे नंबर पर आ गया है। 12 करोड़ के साथ यूपी पहले और 5.5 करोड़ के साथ महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है।
⇎ आभा आईडी क्या है?
⇎ आभा आईडी एक तरह से डिजिटल हैल्थ एकाउंट है, 14 अंकों वाली एक हैल्थ की पहचान संख्या है। जिसके द्वारा मरीज अपने हैल्थ रिकाॅर्ड जैसे, डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन, लैब रिपोर्ट आदि को डिजिटल तरीके से स्टोर कर सकता है। पर्ची खोने का डर भी नहीं रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर को ऑनलाइन भेज सकेंगे और मरीजों को परामर्श मिलना आसान हो सकेगा।
 मिशन का उद्देश्य = स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य संबंधी डेटा का समुचित उपयोग सुनिश्चित करना है। हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री (एचपीआर), और हैल्थकेयर फैसिलिटी रजिस्ट्री (एचएफआर) पर विशेष फोकस है

  05- डॉ.वरुण को ‘डॉ. डीपी बक्शी’ गोल्ड मेडल मिला
⇎ चर्चा में क्यों हाल ही बेंगलुरु में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से हड्डी रोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय वार्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई।
⇎ संगोष्ठी में आरयूएचएस के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सहायक आचार्य डॉ. वरूण सिंह को ‘डॉ. डीपी बक्शी’ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
⇎ यह गोल्ड मेडल उन्हें कंधे उतरने के इलाज में नई तकनीक से ऑपरेशन से संबंधी शोधपत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया गया है।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 26वे गवर्नर संजय मल्होत्रा का संबंध राज्य के किस जिले से है?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) अलवर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान प्रधानमंत्री को किससे निर्मित तलवार भेंट की गई
A) चाँदी निर्मित
B) सोना निर्मित
C) चंदन लकड़ी निर्मित
D) अष्टधातु निर्मित
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:निम्नलिखित में से किस कंपनी द्वारा राजस्थान में दुनिया का पहला औद्योगिक जिंक पार्क स्थापित किया जाएगा
A) वेदांता जिंक लिमिटेड
B) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
C) अंबुजा जिंक लिमिटेड
D) सनराइज जिंक लिमिटेड
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट यानि आभा आईडी बनाने में राजस्थान देशभर में कौनसे नंबर पर आ गया है?
A) पहले स्थान पर
B) दूसरे स्थान पर
C) तीसरे स्थान पर
D) चौथे स्थान पर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:हाल ही में डॉ. डीपी बक्शी’ गोल्ड मेडल से सम्मानित डा वरुण किस अस्पताल में कार्यरत है?
A) एसएमएस अस्पताल जयपुर
B) जयपुरिया अस्पताल जयपुर
C) RUHS अस्पताल जयपुर
D) महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448