⇎ चर्चा में क्यों - जयपुर के अपरैल पार्क औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती द्वारा निर्मित 4015 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित यह राज्य का सबसे बड़ा व अत्याधुनिक कौशल विकास केन्द्र होगा।
⇎ विशेष = इस कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवा राज्य के औद्योगिक संस्थानों को कुशल कार्मिक के रूप में उपलब्ध हो सकेंगे। यहाँ ड्रोन ऑपरेटिंग ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी
⇎ कौशल विकास केन्द्र में उद्यमिता विकास, फैशन और परिधान, ब्लॉक प्रिंटिंग, कढ़ाई व कशीदाकारी, खाता, वित्त प्रबंधन, जीएसटी विशेषज्ञ, एमएस वर्ड, आईटी, इन्क्यूबेशन स्टार्टअप, विद्युत वाहन मरम्मत, ड्रोन संचालन, थ्रीडी प्रिंटिंग, सौर उपकरण निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हस्तशिल्प, टेराकोटा, बल्यू पोटरी, वुड कारविंग इत्यादी इत्यादी विषयों पर प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।