01- डॉ स्वाति जैन को 'सतत विकास अवॉर्ड'
⇎ किसके द्वारा = राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में 'काउंसिल फॉर सस्टेनेबल पीस एंड डवलपमेंट' तथा वर्ल्ड एकड़मी ऑफ इनफार्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट साइंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय विकास समिट एवं पुरुस्कार कार्यक्रम में
⇎ किसे = डॉ स्वाति जैन को शिक्षा जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये 'सतत विकास अवॉर्ड' से नवाजा गया l
⇎ विशेष = वाणिज्य प्रबंधन में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकों एवं शोध पत्रों की लेखिका डॉ जैन वर्तमान में सुबोध महिला महाविद्यालय में सह आचार्या पद पर कार्यरत है एवं बालिका शिक्षा एवं उनके रोजगारोन्मुखी उन्नयन के लिए समर्पित है l

  02- सोहनसिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र
⇎ चर्चा में क्योंजयपुर के अपरैल पार्क औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती द्वारा निर्मित 4015 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित यह राज्य का सबसे बड़ा व अत्याधुनिक कौशल विकास केन्द्र होगा।
⇎ विशेष = इस कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवा राज्य के औद्योगिक संस्थानों को कुशल कार्मिक के रूप में उपलब्ध हो सकेंगे। यहाँ ड्रोन ऑपरेटिंग ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी
⇎ कौशल विकास केन्द्र में उद्यमिता विकास, फैशन और परिधान, ब्लॉक प्रिंटिंग, कढ़ाई व कशीदाकारी, खाता, वित्त प्रबंधन, जीएसटी विशेषज्ञ, एमएस वर्ड, आईटी, इन्क्यूबेशन स्टार्टअप, विद्युत वाहन मरम्मत, ड्रोन संचालन, थ्रीडी प्रिंटिंग, सौर उपकरण निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हस्तशिल्प, टेराकोटा, बल्यू पोटरी, वुड कारविंग इत्यादी इत्यादी विषयों पर प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  03- पैरा एथलीट सोनिया चौधरी ने जीता गोल्ड
⇎ चर्चा में क्यो?कंबोडिया में 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल टूर्नामेंट में भरतपुर की दिव्यांग पैरा एथलीट सोनिया चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है।
विशेष - स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही बेस्ट प्लेयर का खिताब भी अपने नाम कर इतिहास रच दिया है ।

  04- जयपुर की दिव्यकृति ने जीते सिल्वर-ब्रॉन्ज पदक
⇎ चर्चा में क्यों? -  एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन अवॉर्डी जयपुर की दिव्यकृति सिंह ने सऊदी अरब के रियाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ड्रेसाज प्रतियोगिता (सीडीआई) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिव्यकृति सिंह ने भारत के लिए सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।
विशेष - दिव्यकृति ने इंटर 1 फ्रीस्टाइल टू म्यूजिक इवेंट में व्यक्तिगत रूप से सिल्वर पदक जीता (71 अंक)
इसके बाद, उन्होंने प्रिक्स सेंट जॉर्ज टेस्ट में भारत के लिए ब्रॉन्ज पदक जीता। (69.8 अंक)
वर्तमान में दिव्यकृति नीदरलैंड्स में लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स 2028 के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं।

  05- लोकेश गुर्जर और रक्षित सिंह मेहरा
⇎ चर्चा में क्यों - - राजस्थान के लोकेश गुर्जर और रक्षित सिंह मेहरा ने महाराष्ट्र के थाणे में मिनी अंडर-11 नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का युगल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। राजस्थान की जोड़ी ने पहली बार यह सफलता हासिल की है।
विशेष - लोकेश और रक्षित ने 21-18, 21-16 से खिताबी मुकाबला जीतकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की।

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448