36- मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA)  
⇎ राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की योग्यता जांचने के लिए होने वाली परीक्षा का नाम राज्य सरकार ने बदल दिया है। 
⇎ अब तक इस परीक्षा का नाम राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) था, जिसे बदलकर अब मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA) कर दिया गया है। 
⇎ योजना में कक्षा 3 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा आयोजित होती है।  इस परीक्षा में स्टूडेंट्स को हिंदी, अंग्रेजी, और गणित विषयों के प्रश्न पूछे जाते है।

  37 - राइजिंग राजस्थान के एमओयू का श्रेणियों में वर्गीकरण 
 राइजिंग राजस्थान के दौरान निवेशकों द्वारा व्यक्त की गई प्रतिबद्धता और रुचि के स्तर के आधार पर एमओयू को ए, बी और सी श्रेणियों में विभाजित किया गया है । 
 जिन निवेशकों ने सबसे अधिक रुचि और प्रतिबद्धता दिखाई है, उन्हें ए श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार क्रमश: बी और सी श्रेणी बनाई गई है। 
 ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन—2024 के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए।

  38- प्रदेश में नए फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत
 राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रही है। भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए दूसरा फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा।
 इसके लिए राज्य सरकार ने जरूरी स्वीकृतियां दे दी हैं। प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मंजूरी मिल चुकी है। 
 इस नीति में विमानन प्रशिक्षण सुविधाओं, विमानन रखरखाव सेवाओं को बढ़ाने और एयरोस्पेस गतिविधियों को विकसित करने पर जोर दिया गया है। 
 राजस्थान की पहली फ़्लाइंग अकादमी अजमेर ज़िले के किशनगढ़ हवाई अड्डे पर अगस्त 2024 में शुरू की गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अवन्या एविएशन एकेडमी की ओर से इस सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

  39- सोशल मीडिया के लिए नव प्रसारक नीति
 इस वर्ष की बजट घोषणा को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पहली बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति जारी की है। 
 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी इस नीति में नव प्रसारकों के लिए दो श्रणियां बनाई गई हैं। 
 श्रेणी ए - एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर अथवा फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स 
 श्रेणी बी - न्यूनतम 7 हजार से 1 लाख तक सब्सक्राइबर अथवा फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स 
 जिला स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में एक-एक नव प्रसारक और संभाग स्तर पर श्रेणी ए में दो एवं बी में एक नव प्रसारक का चयन किया जाएगा। 
 जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी इन नव प्रसारकों के मेंटर के रूप में इनके कार्य की निगरानी करेंगे। विभाग इन नव प्रसारकों को कंटेट क्रिएशन, वीडियो-ऑडियो एडिटिंग, एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग आदि स्किल्स प्राप्त करने में मदद भी करेगा। 
 नव प्रसारक फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में से अपने कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों से संबंधित एक पोस्ट प्रतिदिन अपलोड करेंगे। साथ ही, सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स की पोस्ट्स को प्रतिदिन शेयर अथवा री-पोस्ट कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।

  40- जोधपुर में हस्तशिल्प एक्सपो

⇎ एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) द्वारा हस्तशिल्प एक्सपो (आर्टिफैक्ट्स), जोधपुर-2025 का पहला संस्करण 23 से 26 जनवरी तक जोधपुर के ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी), बोरानाडा में होगा। 
 एक्सपो में जोधपुर सहित देश के अन्य हिस्सों के हस्तशिल्प के प्रोडक्ट का डिस्प्ले होगा। अब एक्सपोर्ट्स अपने प्रोडक्ट को डोमेस्टिक सेल भी करेंगे। 
 एक्सपोर्टर को डोमेस्टिक सेल का नया मंच मिलेगा। वहीं देश का हस्तशिल्प अब लोगों के घर-घर पहुंचेगा, जिससे भारतीय हस्तशिल्प विरासत का उत्सव मनाने के साथ-साथ व्यापार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

Rajasthan Current Affairs 08 January 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of Januar 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448