⇎   
  01- जयपुर हैरिटेज निगम और जिंदल ग्रुप के बीच एमओयू
⇎ चर्चा में क्यों - जयपुर हैरिटेज निगम के वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ MOU किया गया है। 
प्रावधान - कंपनी वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट पर लगभग 350 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके लिए भारत सरकार के पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड से 192 करोड़ रुपए का ऋण भी मिलेगा। जिंदल ग्रुप की ओर से हैरिटेज निगम को प्रति टन के 66 रुपए दिए जाएंगे।

  02-राजस्थान में बाघों के प्रे-बेस के लिए बनेगाबैंक
⇎ चर्चा में क्यों मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और अन्य जंगलों में बाघों के पर्याप्त आहार के लिए सांभर-चीतल का अनूठा ‘बैंक’ बनाया जाएगा। जंगल में प्रे-बेस बढ़ाने के उद्देश्य से काफी दिनों से इसकी आवश्यकता जताई जा रही थी। 
⇎ एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) ने भी मुकुंदरा में बाघों की शिफ्टिंग से पहले पर्याप्त प्रे-बेस की शर्त रखी थी। करीब 30 हेक्टेयर भू- भाग में इसे तैयार किया जाएगा।
जंगलों में 30 हेक्टेयर भू-भाग में ये एग्युमेंटेशन एनक्लोजर विकसित किए जाएंगे। इसे हरा-भरा बनाया जाएगा। इनमें सांभर, चीतल आदि को रखा जाएगा। सीमित दायरे में रहने के कारण ये भागेंगे नहीं। निरंतर इनका कुनबा बढ़ता रहेगा।

  03- राइजिंग राजस्थान समिट 2024
⇎ अवधि - 09-11 दिसंबर 2024
आयोजन स्थल - जयपुर एक्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा, जयपुर
थीम - REPLETE, RESPONSIBLE, READY (पूर्ण, जिम्मेदार, तैयार) है।
इस इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में होने जा रही है।
पार्टनर कंट्री - डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड
12 क्षेत्रों के लिए होंगे थीमैटिक सत्र
⇎ मुख्य आकर्षणों में उद्घाटन और ‘कंट्री सेशन्स’ के अलावा, प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव (10 Dec), एमएसएमई कॉन्क्लेव(11 Dec) और 12 क्षेत्रों के लिए सत्र शामिल हैं
⇎ 12 थीम आधारित सत्रों में महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन और स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन के नाम शामिल हैं।

  04- राजस्थान विश्वविद्यालय और शुभ विचार संस्था के बीच MOU
⇎ शुभ विचार, नैतिक मूल्य, भारतीय संस्कार एवं कला साहित्य संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के लिए भारत के प्रमुख अलाभकारी गैर सरकारी संस्था 'शुभ विचार' जयपुर और राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के मध्य एमओयू हुआ हैं। 
⇎ इसके तहत शुभ विचार संस्था राजस्थान विश्वविद्यालय एवं संगठक कॉलेज महारानी महाविद्यालय, महाराजा, राजस्थान व कॉमर्स कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए नैतिक मूल्य, संस्कार और भारत की कला साहित्य संस्कृति की गतिविधियों आयोजित करवाएगी।

  05- 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान
⇎ चर्चा में क्यों -  7 दिसंबर, 2024 को हरियाणा के पंचकूला में महत्वाकांक्षी 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया।
सम्मिलित जिले - यह अभियान 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में टीबी को समाप्‍त करने और टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने की भारत की रणनीति का एक महत्वपूर्ण घटक है।
⇎ इन जिलों में से पांच राजस्थान में हैं:-  बारां, कोटा, झालावाड़, हनुमानगढ़ और राजसमंद
⇎ यह 100 दिवसीय अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तत्वावधान में राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के व्यापक ढांचे का अंग है, जो टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (NSP) 2017-2025 से संबद्ध है। 
⇎ NSP टीबी के मामलों में कमी लाने, निदान और उपचार की क्षमताओं को बेहतर बनाने और इस रोग के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को दूर करने पर केंद्रित है।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: किस नगर निगम द्वारा वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ MOU किया गया है
A) जयपुर हैरिटेज
B) जयपुर ग्रेटर
C) उदयपुर
D) अजमेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: राजस्थान के किस अभयारण्य में बाघों के पर्याप्त आहार के लिए सांभर-चीतल का अनूठा ‘बैंक’ बनाया जाएगा?
A) रणथम्भौर
B) मुकंदरा
C) सरिस्का
D) रामगढ़ विषधारी
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:किस स्थान से महत्वाकांक्षी 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया।ा
A) पंचकुला, हरियाणा
B) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
C) जयपुर, राजस्थान
D) इनमे से कोई नहीं
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: राइजिंग राजस्थान समिट 2024 की थीम है
A) REPLETE, RESPONSIVE, READY
B) REPEAT, RESPONSIBLE, READY
C) REPLETE, RENOVATIVE, READY
D) REPLETE, RESPONSIBLE, READY
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:शुभ विचार,नैतिक मूल्य,भारतीय संस्कार एवं कला साहित्य संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय ने किस संस्था के साथ MOU किया है
A) शुभ संस्कार
B) शुभ जीवन
C) शुभ विचार
D) शुभ शिक्षा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448