⇎ चर्चा में क्यों - आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में खेली जा रही अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राजस्थान टीम ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। राजस्थान के कप्तान रजत बघेल ने शानदार तिहरा शतक लगाया। वहीं यथार्थ भारद्वाज ने दोहरा शतक बनाकर टीम को 90 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 618 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचाया जो किसी भी टीम द्वारा एक दिन में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।
⇎ इससे पहले साल 2018 में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक दिन में 590 रन का स्कोर बनाया था।
⇎इसके साथ ही राजस्थान टीम के कप्तान रजत बघेल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 2 तिहरे शतक लगाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पिछले सत्र में रजत ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ विजयवाड़ा में ही तिहरा शतक लगाया था।
02- राजस्थान खाद्य विभाग का ' गिव अप' अभियान
⇎ किसके द्वारा- राजस्थान के आर्थिक रूप से सक्षम लोग जो खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थी नहीं है फिर भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं, वो इस योजना से 31 जनवरी 2025 तक अपना नाम हटवा सकते हैं। खाद्य विभाग ने इसके लिए गिव अप अभियान चला रखा है।
इसके बाद विभाग के सर्वे में अपात्र व्यक्ति लाभ लेते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
03- यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीता गोल्ड
⇎ चर्चा में क्यो- भारतीय बास्केटबॉल महासंघ द्वारा 39वीं यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान बालक वर्ग की टीम ने गोल्ड मैडल जीता। कर्नाटक को फाइनल मुकाबले में 87–67 अंकों से पराजित कर टीम ने खिताब अपने नाम किया।
⇎ विशेष - जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी भूपेंद्र सिंह राठौड़ को यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।
⇎ आयोजन स्थल - मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2024 के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी के लिए नोडल केंद्र के रूप में चुना गया है।
⇎ विशेष - हार्डवेयर-आधारित हैकाथॉन में 156 प्रतिभागी लेंगे
05-राजस्थानमेंनौनएकेंद्रीयविद्यालयखुलेंगे
⇎ चर्चामेंक्यों- केंद्र सरकार की कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय व 28 नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी है। इसमें राजस्थान के नौ केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।
⇎ सम्मिलित स्थान - राज्य में एएफएस फलौदी (जोधपुर), बीएसएफ सतराना, बीएसएफ श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), हिंडौन सिटी (करौली), मेड़ता सिटी (नागौर), राजसमंद, राजगढ़ (अलवर), भीम (राजसमंद), महवा (दौसा) में नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिली है।
⇰ Practice Questions-
0%
Question 1: किस स्थान पर आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान राजस्थान की टीम ने एक दिन के सर्वाधिक स्कोर का नेशनल रिकार्ड बनाया है?
A) पंजाब
B) आंध्रप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गुजरात
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: राजस्थान के किस विभाग द्वारा प्रदेश भर में 'गिव अप' नामक अभियान चलाया जा रहा है?
A) पुलिस विभाग
B) पर्यटन विभाग
C) शिक्षा विभाग
D) खाद्य विभाग
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3: 39वीं यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान बालक वर्ग की टीम ने कौनसा मैडल जीता
A) स्वर्ण
B) रजत
C) कांस्य
D) इनमे से कोई नहीं
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: राजस्थान का कौनसा शहर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करेगा।
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) उदयपुर
D) कोटा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5:केंद्र सरकार की कैबिनेट ने राजस्थान में कुल कितने नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है।