26- प्रदेश में अण्डर ग्राउण्ड कोल गैसिफिकेशन पर संयुक्त परियोजना
⇎ राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स (RSMM) और ऑयल इण्डिया मिलकर प्रदेश में अण्डर ग्राउण्ड कोल गैसिफिकेशन(यूसीजी) की संभावनाओं को तलाशते हुए यूसीजी कार्य को गति देंगे। 
⇎ इसी तरह से आरएसएमएम और ऑयल इण्डिया संयुक्त रुप से पोटाश के लिए आने वाली बिड में हिस्सा लेंगे ताकि प्रदेश में पोटाश का खनन कार्य आरंभ हो सके। 
⇎ राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (RSMML) राजस्थान सरकार का एक उपक्रम है जो मुख्य रूप से राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर स्थित अपनी खदानों के माध्यम से रॉक फॉस्फेट, लिग्नाइट, एसएमएस ग्रेड चूना पत्थर और जिप्सम के खनन में लगा हुआ है।

  27 - प्रत्यक्ष भूखण्ड आवंटन योजना
⇎  राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान राज्य सरकार के साथ एमओयू करने वाले उद्यमियों को सुगमता से उद्योग स्थापित करने के लिये भूमि आवंटन हेतु रीको प्रबंधन ने प्रत्यक्ष भूखण्ड आवंटन योजना लागू की है। 
  जिन उद्यमियों ने राइजिंग राजस्थान के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं उनकी पात्रता को देखते हुये इस योजना में औद्योगिक  भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। 
  उद्यमी रीको के चिन्हित औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्ड की निर्धारित आरक्षित दर पर विभिन्न क्षेत्रफल के अधिकतम तीन भूखण्डों (वरीयता क्रम में) के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं ईएमडी के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मूल्यांकन के आधार पर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले आवेदक को प्रथम वरीयता क्रम में एक ही भूखण्ड का आवंटन होगा।

  28- रालसा की न्याय रो सारथी और उड़ान पहल
⇎ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से झालाना स्थित राजस्थान इफोंर्मेशन सेंटर में ‘खुली जेल और जेल सुधार’  को लेकर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार के दौरान रालसा की ओर से न्याय रो सारथी मासिक न्यूजपेपर और दैनिक डायरी का भी विमोचन किया। 
 इसके साथ ही रालसा की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए भी उडान योजना के तहत स्कॉलरशिप की भी शुरुआत की गई। 
 इस स्कॉलरशिप में 100 दिव्यांग बच्चों को 2500 रूपए प्रतिमाह दो वर्ष तक दिए जाएंगे। इसकी शुरूआत कई दिव्यांग बच्चों को स्कॉलरशिप देकर की गयी। 
 कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जसराज चोपड़ा को भी रालसा को एक करोड़ रूपए का डोनेशन देने के लिए सम्मानित किया गया।

  29- वॉटर एक्सपो 2025'
 जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित इंटरटेनमेंट पैराडाइज में तीन दिवसीय 'वॉटर एक्सपो 2025' का 03-05 जनवरी को आयोजन हुआ। 
 एक्सपो का आयोजन वॉटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने किया। 
 इस एक्सपो में 100 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए और 5000 से ज्यादा विजिटर्स ने हिस्सा लिया। एक्सपो में देश और प्रदेश की कई नामी कंपनियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई।

  30-  तनाव प्रबंधन के लिए राजस्थान पुलिस की पहल 
⇎  नए साल की शुरुआत के साथ बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ चारों जिलों में पुलिसकर्मियों और जेल के बंदियों को गीता का ज्ञान दिया जाएगा। 
⇎ श्रीकृष्ण भावना अमृत संघ (इस्कॉन) की ओर से एक-डेढ़ घंटे का कार्यक्रम आयोजित कर गीता के श्लोक के जरिये पुलिसकर्मियों और बंदियों को तनाव दूर करने और अपराध जगत से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 
⇎ इसी तरह बंदियों को अपराध से दूर रहने और किसी अन्य को नुकसान ना पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।पुलिसकर्मियों को गीता के वे श्लोक और उनका अर्थ समझाया जाएगा जो तनाव दूर करते हैं।

Rajasthan Current Affairs 05 January 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of Januar 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448