01-मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना
⇎ चर्चा में क्यों - इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा 
उद्देश्य - बाल पोषण में सुधार 
बजट - 200 करोड़ रुपये

  02-ऑपरेशन एंटीवायरस
⇎ किसके द्वारा - राजस्थान में बढ़ रहे साइबर क्राइम को चैलेंज के रूप में लेते हुए राजस्थान पुलिस ने भरतपुर रेंज में मेवात तथा अन्य क्षेत्र में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर क्रिमिनल्स की डेटाबेस के आधार पर पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है
उद्देश्य - साइबर अपराध पर रोक लगाना और पीड़ितों को सहायता प्रदान करना
⇎ राजस्थान पुलिस ने भारत सरकार और दूरसंचार विभाग से समन्वय करते हुए 2.36 लाख संदिग्ध सिम कार्ड और 2.29 लाख IMEI नंबर ब्लॉक करवाए हैं.

  03-ऑपरेशन री कॉल
चर्चा में क्यो - जयपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा हाल ही में यह अभियान चलाया गया।
क्या था ? - चोरी किए गए मोबाइल फ़ोन को मोबाइल कपनी और सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल की सहायता से पुलिस ने कई जिलों और राज्यों से मोबाइल को रिकवर किया।

  04-एशिया पेसेफिक डेफ (बधिर गेम्स)खेलों में राजस्थान
आयोजन स्थल - मलेशिया
⇎ राजस्थान के पदक - राजस्थान ने 1 स्वर्ण सहित 5 पदक जीते। जो निम्नलिखित है -
⇎ मिलनमीत कौर (हनुमानगढ़)- जूडो - स्वर्ण पदक
⇎ अभिनव शर्मा (जयपुर) - बैडमिंटन - 2 रजत पदक।
⇎ रमेश कुमार(चूरू) - एथलेटिक्स - रजत पदक।
⇎ पीयूष (जोधपुर) - एथलेटिक्स - कांस्य पदक

  05- राजस्थान के चित्रकार महेश गुर्जर
⇎ चर्चा में क्यों रूस के सेंट पीटर्सबर्ग राज्य में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और व्यावहारिक सम्मेलन में युवा चित्रकार महेश गुर्जर ने ऑनलाइन भाग लेकर संबोधित किया ।
⇎ निवासी - टोंक
विशेष - अपने उद्बोधन में चित्रकार महेश गुर्जर ने राजस्थानी कलाओं का महत्व बताकर खूब तालियां बटोरी।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के अंतर्गत राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में कुल कितने दिन दूध वितरण किया जाएगा 
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: हाल ही में साइबर ठगी के विरुद्ध किस पुलिस रेंज द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया गया है?
A) कोटा रेंज
B) जयपुर रेंज
C) अजमेर रेंज
D) भरतपुर रेंज
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3:एशिया पेसेफिक डेफ (बधिर गेम्स)खेलों में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते है?
A) 4  
B) 5 
C) 6  
D) 7
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4:  हाल ही में किस जिले की पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन रिकॉल' चलाया गया है?
A) जयपुर 
B) जोधपुर 
C) अजमेर 
D) कोटा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग राज्य में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक और व्यावहारिक सम्मेलन में भाग लेने वाले युवा चित्रकार महेश गुर्जर किस जिले से संबंधित है?
A) भीलवाड़ा   
B) टोंक 
C) बूंदी 
D) अजमेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448