01- राजस्थान की पहली पुनर्वन्य (रिवाइल्डिंग) परियोजना

⇎ चर्चा में क्यों हाल ही में 23 महीने के अनाथ नर बाघ शावक को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (आरवीटीआर) में छोड़कर फिर से जंगली (Rewild) बनाया गया है जो राजस्थान में पहली पुनर्वन्य परियोजना है। 
शावक का जन्म नवंबर 2022 में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में हुआ था। 
बाघिन टी-114 की मौत के बाद, उसके दो शावकों को कोटा के अभेड़ा जैविक उद्यान में पाला गया था। इनमे से अन्य मादा बाघ शावक को जल्दी ही मुकंदरा में छोड़ा जाएगा।

  02- फिजिकली डिसएबल्ड विकलांग चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024
 चर्चा में क्यों - जयपुर में फिजिकली डिसएबल्ड विकलांग चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ए और इंडिया सीनियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ , जिसमें इंडिया-सीनियर्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।  
आयोजन -यह टूर्नामेंट राजस्थान विकलांग क्रिकेट एसोसिएशन ( आरडीसीए ) द्वारा पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सहयोग से जयपुर में जयपुरिया क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया था।
विशेष - चयनित टीम 14 जनवरी, 2025 से श्रीलंका में आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित चार देशों की चतुर्भुज श्रृंखला में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसमें भारत, यूके, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल होंगी।

  03- 16वां प्रकृति अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव
चर्चा में क्यो -   जोधपुर में 16वें प्रकृति अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसका आयोजन 04-06 दिसंबर तक किया गया है। फि़ल्म फेस्टिवल में छात्रों और आमजन को जागरूक करने के लिए 13 फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
⇎ प्रकृति इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के विजेता वृत्तचित्रों को स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के अलावा 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
⇎ यह महोत्सव फिल्म निर्माताओं, छात्रों, शिक्षाविदों, प्रशासकों, विकास कार्यकर्ताओं और मीडिया को एक साथ आने और वृत्तचित्र फिल्म निर्माण की कलात्मक शैली की सराहना करने के लिए एकत्रित करता है।

  04-राजस्थान के चार लोगो को प्रतिष्ठित जल प्रहरी सम्मान
⇎ चर्चा में क्यों देश में जल सुरक्षा, जल प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वालों को जलशक्ति मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित जल प्रहरी सम्मान से तरूण भारत संघ टीम के चार सदस्यों सम्मानित किया जाएगा।
⇎ यह सम्मान जल शक्ति अभियान मंत्रालय द्वारा समर्थित है। यह सम्मान 18 दिसंबर को न्यू महाराष्ट्र सदन, दिल्ली में आयोजित होगा।
⇎ तरुण भारत संघ टीम के सम्मानित किए जाने वाले सदस्य छोटेलाल मीना वर्ष 1987 से अलवर / मेवात क्षेत्र में कार्य कर रहे है। दूसरे सदस्य रणवीर गुर्जर वर्ष 2012 में राजस्थान के चंबल के करौली / धौलपुर क्षेत्र में कार्य कर रहे है, तीसरे सदस्य सुरेश रैकवार वर्ष 1996 से जयपुर ग्रामीण - अलवर क्षेत्र और राहुल सिंह वर्ष 2012 से नूह- मेवात क्षेत्र में जल संरक्षण-संवर्धन का कार्य कर रहे है।

  05- चित्रकार मोहम्मद सलीम
⇎ चर्चा में क्यों - जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार मोहम्मद सलीम को भारतीय रॉयल एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर की ओर से प्रतिष्ठित "एमएफ हुसैन अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा।
⇎ कारण - यह सम्मान उन्हें भारतीय कला जगत में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है।
⇎ विशेष - सलीम को इस सम्मान के तहत 10 हजार रुपए की राशि और अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: हाल ही में राज्य की पहली पुनर्वन्य (रिवाइल्डिंग) परियोजना के तहत जैविक उद्यान में पालने वाले बाघ शावक को किस टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है?
A) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व 
B) रणथम्भौर टाइगर रिजर्व
C) मुकंदरा टाइगर रिजर्व
D) करौली धौलपुर टाइगर रिजर्व
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: हाल ही में फिजिकली डिसएबल्ड विकलांग चैलेंजर्स ट्रॉफी 2024 का आयोजन कहा पर किया गया?
A) कोटा  
B) जयपुर
C) अजमेर
D) जोधपुर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3: 16वां प्रकृति अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया गया?
A) जयपुर  
B) जोधपुर 
C) बीकानेर  
D) बाड़मेर
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4:  किस संगठन से संबंधित चार लोगो को प्रतिष्ठित जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया है?
A) तरुण भारत संघ
B) जल भागीरथी फाउंडेशन 
C) धारा संस्थान
D) अर्पण सेवा संस्थान 
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5: निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित "एमएफ हुसैन अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा?
A) नुसरत सलीम 
B) मोहम्मद सलीम 
C) हजरत सलीम  
D) अब्दुल सलीम 
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448