16-C-3 (Cities Coalition for Circularity) गठबंधन
 चर्चा में क्यों?- भारत ने जयपुर में आयोजित एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम के दौरान एक बहु-राष्ट्रीय गठबंधन, सिटीज कोलिशन फॉर सर्कुलरिटी (सी-3) लॉन्च किया है। 
 उद्देश्य - पृथक्करण, खाद बनाने और पुनर्चक्रण के माध्यम से अपशिष्ट उत्पादन को कम करने, पुनः उपयोग और साझा सामग्रियों को बढ़ावा देकर संसाधन दक्षता को बढ़ाने और टिकाऊ बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करना। 
अन्य पहलें - 
 कचरा प्रबंधन में वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, काउन्सिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अन्डरस्टैंन्डिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी भारत भर में शहरी कचरा प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ाने के लिए अनुसंधान-संचालित समाधान और नवीन तकनीकों की सुविधा प्रदान करेगी। 
 एसबीएम वेस्ट टू वेल्थ पीएमएस पोर्टल-  स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत विकसित एक अभिनव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। पोर्टल को परियोजना निगरानी को बढ़ाने, डेटा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने और संसाधन साझा करने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे वेस्ट टू वेल्थ के मिशन के व्यापक उद्देश्य का समर्थन किया जा सके।

  17- राजस्थान में सबसे बड़ा फाइटर जेट मॉडल
⇎ चर्चा में क्यों - टोंक के जवाहर नवोदय विद्यालय छान में फाइट जेट का सबसे बड़ा मॉडल बनाया गया है। 
⇎ उद्देश्य - बच्चों की आर्ट एंड क्राफ्ट स्किल बढ़ाने, वेस्ट से बेस्ट बनाने, सेना के प्रति लगाव बढ़ाने को लेकर यह प्रयास किया गया है। इसकी ऊँचाई करीब 15 फ़ीट और लंबाई करीब 20 फ़ीट है। इसमें करीब 5 हजार रुपये खर्च हुए है। 
⇎ इसे पीएम श्री योजना में नवाचार इनोवेशन कार्य के तहत बनाया है। 
⇎ इस मॉडल में 90 प्रतिशत सामग्री स्कूल का कबाड़, अनुपयोगी सामान है।

  18- एचआईवी बेस्ड कैंसर स्क्रीनिंग सुविधा
⇎ चर्चा में क्यों?- - राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 36 एंटी रिट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) सेन्टरों पर एचआईवी(एड्स) वायरस से लड़ रही महिलाओं की सर्विक्स कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा प्रारंभ की है। 
 एचआईवी पीड़ित महिलाओं की स्क्रीनिंग कर इलाज करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। 
 सेन्टरों पर विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसिटिक एसिड (वीआईए) तकनीक से जांच करके खतरनाक स्थिति तक पहुंचने से पहले ही बचाया जाएगा। 
 सर्वाइकल कैंसर देश में दूसरा सबसे बड़ा कारण है। 
 देश में हर साल 1.25 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर पाया जाता है। इनमें से 75 हजार से ज्यादा की मौत हो जाती है। देश में 83 फीसदी और पूरे विश्व में 70 फीसदी मामलों के लिए इनवेसिव (हमलावर) सर्वाइकल कैंसर एचपीवी 16 या 18 जिम्मेदार है।

 19- सियाराम अवस्थी साहित्य विभूषण सम्मान 2025
⇎ प्राप्तकर्ता - डॉ. विमला भंडारी 
⇎ पुरस्कार -  सियाराम अवस्थी साहित्य विभूषण सम्मान 2025 
⇎ आयोजन - बीपीए फाउंडेशन एवं इंडिया नेटबुक्स की ओर से दिल्ली के मयूर विहार स्थित क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया गया। 
 पूर्व उपलब्धिया- अब तक 40 से अधिक पुस्तकों की रचना कर चुकी डॉ. विमला भंडारी को साहित्य अकादमी दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य संस्कृति परिषद और राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति अकादमी से कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। 
⇎ वे सलिल प्रवाह वार्षिकी की मुख्य संपादक है। श्रेष्ठ लेखन और तीस वर्षो से स्थापित साहित्यिक संस्था सलिला, सलूम्बर की अध्यक्ष और संस्थापिका हैं।

  20- राजस्थान में लॉन्च हुआ एआई आधारित वित्तीय ऐप
 चर्चा में क्यों - फिनवेसिया ने राजस्थान में भारत का पहला एआई-संचालित वित्तीय सुपरऐप 'जम्प' लॉन्च किया है। 
 यस बैंक के सहयोग से विकसित यह ऐप बैंकिंग, बचत, भुगतान, निवेश और ऋण सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। 
 उद्देश्य - यह ऐप एआई की मदद से उपयोगकर्ताओं को वित्तीय निर्णय लेने में सहायता करेगा।

Rajasthan Current Affairs 06 March 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of February 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs March 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448