FOLLOW US

RAS Junction Youtube   RAS Junction Telegram   RAS Junction Twitter   RAS Junction Facebook 
  01- राज्य में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (CMADS) बंद

⇎ चर्चा में क्यों राजस्थान में भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 से पिछली कांग्रेस सरकार की ' मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (सीएमएडीएस)' को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया। 
⇎ योजना के बारे में - 2021-22 में शुरू की गई इस योजना को जिला कलेक्टरों की सिफारिशों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को करने के लिए सालाना 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। 
⇎ सरकार इस योजना का नाम बदलकर ' श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला विकास योजना ' रखने की योजना बना रही है और योजना के कुछ प्रावधानों को शामिल किया जा रहा है। 
⇎ राज्य के दूरदराज और अविकसित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास में सुधार के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना था। 
⇎ इस योजना में मॉडल गांव बनाने के लिए स्थानीय जरूरतों और जनभागीदारी पर आधारित विकास परियोजनाओं पर जोर दिया गया।

  02- मनरेगा कार्यों में ई-मापन पुस्तिका (ई-एमबी) अपनाने वाला राजस्थान चौथा राज्य बना। 
 चर्चा में क्यों - केंद्र के निर्देशानुसार ओडिशा, कर्नाटक और त्रिपुरा के बाद राजस्थान देश का चौथा राज्य होगा जो मनरेगा कार्यों में ई-मापन पुस्तिका (ई-एमबी) अपनाएगा। 
⇎ विशेष - ई-मापन पुस्तिका अपनाने के पीछे उद्देश्य नरेगा कार्यों की माप, संसाधनों/सामग्री के लिए उपयोग की जाने वाली दरों और किसी समूह या व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य की मात्रा में अनियमितताओं को रोकना है।

  03- रास्ता खोलो अभियान 
चर्चा में क्यो - जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर शुरू हुआ रास्ता खोलो अभियान ग्रामीणों एवं आमजन के लिए राहत का दूसरा नाम बन गया है।
⇎ ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में परिवाद प्राप्त होते हैं। रास्तों को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किए जाते रहते हैं। ऐसे प्रकरणों में निरन्तर बढ़ोतरी होने से आमजन को न्यायालय के चक्कर लगाने एवं जन-धन की हानि होने के साथ-साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। 
⇎ इसलिए प्रशासन ने रास्ते सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए ‘रास्ता खोलो अभियान’ चलाने का निर्णय लिया गया।

  04- राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड
⇎ चर्चा में क्यों - प्रदेश में 12 जनवरी 2025 को यूथ डे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को 'राजस्थान यूथ आइकन अवॉर्ड' प्रदान किया जाएगा।
विशेष - युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि अवार्ड के लिए प्रदेश के 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग के युवा, जो कला व संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान तकनीकी, संचार एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य कर रहें हैं, वे आवेदन कर सकते है।

  05- जयपुर डिस्कॉम के प्रथम शिशु पालना गृह का लोकार्पण
 चर्चा में क्यों - जयपुर के राममंदिर स्थित ओल्ड पावर हाउस में 55 लाख रूपए की लागत से निर्मित शिशु पालना गृह का लोकार्पण किया।
⇎ विशेष - इस पालना घर के निर्माण से यहां कार्यरत कर्मियों, विशेषकर महिला कार्मिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। बच्चों की देखभाल से निश्चिंत होकर कार्मिक अधिक मनोयोग से काम कर पाएंगे। इस पालना घर में केयर टेकर, आंगतुक कक्ष, रसोई घर, फीडिंग रूम तथा बच्चों के पोषण हेतु आहार जैसी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी।

  06-रन फॉर विकसित राजस्थान-2024
⇎ चर्चा में क्यों - राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा आगामी 12 दिसम्बर को जयपुर में रन फॉर विकसित राजस्थान-2024 ‘रवि-राज’ का आयोजन किया जाएगा।
⇎ आयोजन -युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि अमर जवान ज्योति से प्रात: 8:00 बजे प्रारम्भ होने वाली दौड़ में करीब 25 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे।

⇰ Practice Questions-   
0%
Question 1: हाल ही में राजस्थान में पिछली सरकार की किस योजना को बंद कर दिया गया है?
A) इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
B) इंदिरा रसोई योजना
C) चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
D) मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 2: मनरेगा कार्यों में ई-मापन पुस्तिका (ई-एमबी) अपनाने वाला राजस्थान कौनसा राज्य बन गया है?
A) पहला 
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 3: राज्य के किस जिले में 'रास्ता खोलो अभियान' चलाया जा रहा है?
A) जयपुर 
B) जोधपुर 
C) उदयपुर 
D) कोटा
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 4: 12 जनवरी को प्रस्तावित राजस्थान यूथ आइकन अवार्ड के लिए पात्र आयुवर्ग है - 
A) 15- 29 वर्ष 
B) 18-29 वर्ष
C) 15-25 वर्ष
D) 18- 25 वर्ष
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे
Question 5: निम्न में से राज्य की किस विद्युत कंपनी के अधीन पहले पालना गृह की शुरुआत की गई है?
A) JVVNL 
B) RVVNL
C) JdVVNL 
D) AVVNL
Explanation: कृपया ऊपर दिए गए करंट अफेयर्स देखे

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--


दिसंबर माह के अन्य दिनों के करंट अफ़ेयर्स के लिए क्लिक करें 

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448