विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) द्वारा विज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है-
एक्सपीरियंस विज्ञान योजना
एक्सीलरेट विज्ञान योजना
अंडरस्टैंड विज्ञान योजना
इवेलुएट विज्ञान योजना
देश में वैज्ञानिक शोध की गति को तेज करने और विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले मानव संसाधन को तैयार करने के उद्देश्य से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सांविधिक निकाय विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) द्वारा ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना की शुरुआत की गई है।
यह योजना विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को रिसर्च इंटर्नशिप, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं से संबंधित एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
‘अभ्यास’; ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी के छात्रों को उनके संबंधित विषयों में कौशल विकास को प्रोत्साहित करता है, ताकि वे शोध एवं विकास को बढ़ावा देने में सक्षम हो सकें
केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी द्वारा मरू सेना नामक कीटनाशक किस क सहायता से तैयार किया गया है-
फ़ंगस
बैक्टीरिया
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कादरी में फंगस और बैक्टीरिया से मिलाकर सरकार ने "मरू सेना" को तैयार किया है।
दोनों के बायोफॉर्मूलेशन का प्रयोग रबी एवं खरीफ की फसलों से कीटों को समाप्त करने एवं उत्पादन में वृद्धि के लिए किया जाएगा।
इसके लिए ट्राइकोडरमा हर्जिनम फंगस की पहचान की गई है जो 45 से 50 डिग्री सेल्सियस में रोग कारको से लड़ती है।
इसके साथ ही फास्फेट उत्पादक बैक्टीरिया बेसोलस फर्मस को भी लिया गया है जो एंटोगोनिस्ट है।
फंगस और बैक्टीरिया मित्रता रखते हैं और इन दोनों से बनाए गए बायोफॉर्मूलेशन को ही मरु सेना नाम दिया गया है।
इसका प्रयोग खरीफ की मूंग मोठ तथा तिल जैसी फसलों के जड़ गलन रोग में मूंगफली में कोलोराट रोग में तथा रबी में जीरे की फसल में गिल्ट रोग में किया जाएगा।
निम्नलिखित में से किसे विजडन द्वारा 21वीं सदी की भारतीय टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया है
विराट कोहली
रोहित शर्मा
रविंद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को विजडन द्वारा 21वीं सदी की भारतीय टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया है।
मिथुन ने 30 खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें जडेजा ओवरऑल दूसरे स्थान पर है।
पहले स्थान पर श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को रखा गया है।
जडेजा को गेंद बल्ले और फील्डिंग में योगदान की वजह से यह स्थान दिया गया है।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर है।
इस सूची में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को 18 और वनडे में छठे नंबर पर रखा गया है।
वहीं सचिन तेंदुलकर को वनडे टीम में 22वें पायदान पर रखा गया है।
टेनिस स्टार सुमित नागल ने किस देश में आयोजित पीएसडी बैक नोर्ड ओपन ट्रॉफी अपने नाम की है-
फ्रांस
जर्मनी
यूके
आयरलैंड
भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खिताब जीतने का गौरव अपने नाम किया है।
उन्होंने जर्मनी में पीएसडी बैक नोर्ड ओपन ट्रॉफी अपने नाम की है।
उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के डेनियल मासुर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
उन्होंने 2015 "विंबलडन बॉयज" का युगल खिताब जीता और जूनियर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए। वह डेविस कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उन्होंने 2019 के यूएस ओपन में रोजर फेडरर को पहला सेट हराया था हालांकि वे मैच हार गए थे।