01- सुरसुरा में बनेगा वीर तेजाजी महाराज का पैनोरमा
 चर्चा में क्यों?- राजस्थान में सत्यवादी गौ रक्षक लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली सुरसुरा में अब तेजाजी महाराज का भव्य पैनोरमा स्थापित किया जाएगा। 
 प्रमुख बिंदु - राजस्थान सरकार ने इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित कर दिया है। 
 सुरसुरा के बारे में - अजमेर जिले की किशनगढ़ तहसील का एक गाँव है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की दशमी  यहाँ विशाल मेला लगता है। 
 तेजाजी से जुड़े अन्य स्थल - 
 खरनाल - तेजाजी का मुख्य मंदिर उनके जन्मस्थान खरनाल(नागौर) में है। 
 पनेर - अजमेर ज़िले का एक गांव है। यह वीर तेजाजी का सुसराल है। 
 तेजाजी को 'काला-बाला' का देवता भी कहा जाता है।

  02- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की प्रमुख योजनाएं
⇎ चर्चा में क्यों?-  बजट 2025-26 में जनजातीय उपयोजना क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से जनजाति विकास कोष की राशि 1500 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 1750 करोड़ रुपए। 
⇎ प्रमुख योजनाए - संचार सेतु स्थापना, नवीन अमृत कलश योजना, जनजाति डिजाइन स्टूडियो ‘बनफूल‘, लेक्रोस खेल जैसे नवाचार 
⇎ केन्द्र सरकार द्वारा जनजाति वर्ग के कृषि एवं वन आदि उत्पादों के विपणन में सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य के 9 जिलों में 530 वनधन केंद्र स्थापित है। 
⇎ पीएम जनमन योजना के तहत बारां जिले के सहरिया क्षेत्र में नवीन 17 मल्टी-परपज केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। जिले में ट्राईफेड, जनजाति कार्य मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा 51 वनधन विकास केंद्रों का गठन किया गया है। 
⇎ अति-पिछड़ी सहरिया, कथौड़ी जनजाति एवं खैरवा जाति के लगभग 1 लाख 30 हजार से अधिक व्यक्तियों को प्रतिमाह प्रति यूनिट 500 ग्राम दाल, 500 मिलीग्राम तेल व 250 मिलीग्राम देशी घी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

  03- बजट बहस 2025-26 के दौरान प्रमुख घोषणाएं -
⇎ मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में न्यूरो सर्जरी प्रोसिजर, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक एंड वेसकुलर सर्जरी होगी। 
 नर्सिंग में ऑनकॉलॉजी, मिडवाइफरी, फोरेंसिक सहित 14 एडवांस कोर्स शुरू होंगे। 
 संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेजों में 16 तरह के पैरामेडिकल कोर्स शुरू होंगे। 
 मेडिकल कॉलेजों और जिला व उप चिकित्सालय, सैटेलाइट अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजर का अलग कैडर होगा। इनमें हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विस लोन्डरी, कैंटीन, हॉउस कीपिंग, सिक्योरिटी, पार्किंग, गार्डन विकसित करने का काम पीपीपी मॉडल पर होगा। 
 अधिक घनत्व व जैव विविधता वाले वन क्षेत्रों में दुर्लभ पक्षी प्रजातियों के संरक्षण को दो साल में 40 प्लांट माइक्रो रिजर्व पर 16 करोड़ खर्च होंगे। 
 बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर, सीकर, बांसवाड़ा में 150 करोड़ में अग्निशमन एरोल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म के साथ ही निकायों में 3000-4500 लीटर क्षमता के फायर वाटर टेंडर उपलब्ध होंगे। 
 जोधपुर की जोजरी नदी के जीर्णाद्धार एवं प्रदूषण सुधार कार्य को नादंडी व झालामंडल क्षेत्र में एसटीपी निर्माण और वीर मुख्य ट्रंक लाइनों के पुनर्वास का काम होगा। 
 समाज से जुड़ी समस्याओं का उत्कृष्ट समाधान करने वाले आमजन को अटल इनोवेशन अवार्ड दिया जाएगा। 
 5 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों की मरम्मत को 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 
 जल संसाधन विभाग के साल 2003 में पंचायतीराज संस्थाओं को दी गई 300 हैक्टेयर के 3236 छोटे बांधों को फिर से जल संरचनाओं के समुचित प्रबन्धन के लिए जल संसाधन विभाग को देंगे। 
 समरानियां व रामगढ़-बारां पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नयन किया जाएगा। 
 निम्बाहेड़ा में उप जिला परिवहन कार्यालय बनेगा। 
 जोधपुर के केरू को तहसील, बारां की केलवाड़ा उप तहसील को तहसील बनाया जाएगा। मालपुरा के पचेवर और कोटा के इटावा में नई उप तहसील बनेगी। 
 बूंदी के केशोरायपाटन में अतिरिक्त जिला सेशन कोर्ट खुलेगा। 
 वहीं अजमेर के केकड़ी में एससी-एसटी विशेष न्यायालय बनाया जाएगा।  

 कोटा में पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज खोल जाएगा। 
 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बाड़ी-धौलपुर को पॉलीक्लिनिक में क्रमोन्नत करेंगे। 

 नागौर के रियाबड़ी, अजमेर के माखुपुरा, जैतारण के बर में फल सब्जी मंडी स्थापित होगी। 
 कृषि फल मंडी अजमेर में जीर्णोद्धार व प्लेटफार्म कार्य होंगे। 
 जैतारण-ब्यावर में हॉकी खेल अकादमी की स्थापना होगी। 
 अजमेर में मल्टीपरपज स्टेडियम का निर्माण होगा।

 04- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेड़ियो का स्थानांतरण
⇎ चर्चा में क्यों?- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेड़िए के जीनपूल में बदलाव के लिए मैसूर चिड़ियाघर से अन्य भेड़िए लाए जाएंगे। 
⇎ इससे पूर्व साल 2008-09 में गुजरात के चिड़ियाघर (कैप्टिविटी) से एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत मादा भेड़िया लाई गई थी।

  05- श्री फतेहसिंह राठौड़ स्मृति वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार
 पुरस्कार श्रेणी - पीपल एंड नेचर” सर्विसेज टू वाइल्डलाइफ अवार्ड 
 विजेता - सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर व लेखक डॉ. कमलेश शर्मा 
 पुरस्कार प्रदाता - रणथंभौर की विश्व प्रसिद्ध संस्था टाइगर वॉच 
 योगदान - पर्यावरणीय विषयों पर लेखन और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के माध्यम से पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में जनजागरूकता पैदा करना।

Rajasthan Current Affairs 01 March 2025. RAS Junction is providing you the daily current affairs of Rajasthan for the month of February 2025. Along with this, Rajasthan current affairs questions are also given daily and Rajasthan current affairs PDF is also given at the end of the month. 

 It is very important from the point of view of RPSC,RAS, Patwari, Reet,, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, 1st Grade, 2nd Grade, LDC and other exams. राजस्थान करंट अफेयर्स 2025 ,राजस्थान दैनिक समसामयिकी, राजस्थान करंट जीके, Rajasthan Current Affairs 2025 In Hindi, Rajasthan Current Affairs 2025. (PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ, daily current affairs March 2025

FIND US HERE

RAS JUNCTION

Shriram Tower, 60 Feet Road, Sanganer, Jaipur- 302029
Contact No- 9509253448