⇎ मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में न्यूरो सर्जरी प्रोसिजर, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक एंड वेसकुलर सर्जरी होगी।
⇎ नर्सिंग में ऑनकॉलॉजी, मिडवाइफरी, फोरेंसिक सहित 14 एडवांस कोर्स शुरू होंगे।
⇎ संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेजों में 16 तरह के पैरामेडिकल कोर्स शुरू होंगे।
⇎ मेडिकल कॉलेजों और जिला व उप चिकित्सालय, सैटेलाइट अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजर का अलग कैडर होगा। इनमें हॉस्पिटल सपोर्ट सर्विस लोन्डरी, कैंटीन, हॉउस कीपिंग, सिक्योरिटी, पार्किंग, गार्डन विकसित करने का काम पीपीपी मॉडल पर होगा।
⇎ अधिक घनत्व व जैव विविधता वाले वन क्षेत्रों में दुर्लभ पक्षी प्रजातियों के संरक्षण को दो साल में 40 प्लांट माइक्रो रिजर्व पर 16 करोड़ खर्च होंगे।
⇎ बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर, सीकर, बांसवाड़ा में 150 करोड़ में अग्निशमन एरोल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म के साथ ही निकायों में 3000-4500 लीटर क्षमता के फायर वाटर टेंडर उपलब्ध होंगे।
⇎ जोधपुर की जोजरी नदी के जीर्णाद्धार एवं प्रदूषण सुधार कार्य को नादंडी व झालामंडल क्षेत्र में एसटीपी निर्माण और वीर मुख्य ट्रंक लाइनों के पुनर्वास का काम होगा।
⇎ समाज से जुड़ी समस्याओं का उत्कृष्ट समाधान करने वाले आमजन को अटल इनोवेशन अवार्ड दिया जाएगा।
⇎ 5 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों की मरम्मत को 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
⇎ जल संसाधन विभाग के साल 2003 में पंचायतीराज संस्थाओं को दी गई 300 हैक्टेयर के 3236 छोटे बांधों को फिर से जल संरचनाओं के समुचित प्रबन्धन के लिए जल संसाधन विभाग को देंगे।
⇎ समरानियां व रामगढ़-बारां पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नयन किया जाएगा।
⇎ निम्बाहेड़ा में उप जिला परिवहन कार्यालय बनेगा।
⇎ जोधपुर के केरू को तहसील, बारां की केलवाड़ा उप तहसील को तहसील बनाया जाएगा। मालपुरा के पचेवर और कोटा के इटावा में नई उप तहसील बनेगी।
⇎ बूंदी के केशोरायपाटन में अतिरिक्त जिला सेशन कोर्ट खुलेगा।
⇎ वहीं अजमेर के केकड़ी में एससी-एसटी विशेष न्यायालय बनाया जाएगा।
⇎ कोटा में पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज खोल जाएगा।
⇎ प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बाड़ी-धौलपुर को पॉलीक्लिनिक में क्रमोन्नत करेंगे।
⇎ नागौर के रियाबड़ी, अजमेर के माखुपुरा, जैतारण के बर में फल सब्जी मंडी स्थापित होगी।
⇎ कृषि फल मंडी अजमेर में जीर्णोद्धार व प्लेटफार्म कार्य होंगे।
⇎ जैतारण-ब्यावर में हॉकी खेल अकादमी की स्थापना होगी।
⇎ अजमेर में मल्टीपरपज स्टेडियम का निर्माण होगा।