Rajasthan Current Affairs |08 Aug 2021|RAS 2021|SI 2021|Ghanshyam Sharma| RAS Junction - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Sunday, August 8, 2021

Rajasthan Current Affairs |08 Aug 2021|RAS 2021|SI 2021|Ghanshyam Sharma| RAS Junction

 42- निम्नलिखित में से किस राज्य को वन धन योजनान्तर्गत उभरते हुए राज्य का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है-


A- उत्तर प्रदेश
B- राजस्थान
C- तेलंगाना
D- मध्यप्रदेश
Rajasthan Current Affairs |08 Aug 2021|RAS 2021|SI 2021|Ghanshyam Sharma| RAS Junction

भारतीय जनजाति सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राईफेड) के 34वें स्थापना दिवस(7 अगस्त) के अवसर पर 6 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में केन्द्रीय जनजाति मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 28 राज्यों तथा 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में ट्राईफेड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
राजस्थान को वन धन योजनान्तर्गत उभरते हुए राज्य का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार राजस्थान द्वारा वन धन योजना के द्वितीय चरण में एक साथ 290 वन धन विकास केन्द्र गठित किये जाने के लिए दिया गया। राजस्थान को वन धन योजना में ही अधिकतम 104 उत्पाद तैयार कर विपणन किये जाने के लिए देश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के 6 जनजाति स्वंय सहायता समूहों को ट्राईबल टैक्सटाईल, मेटल क्राफ्ट, ट्राईबल पेंटिंग, टेराकोटा तथा स्टोन पोट्री एवं उपहार सामग्री तैयार किये जाने के लिए विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में ट्राईफेड द्वारा राज्य स्तर पर 7 वन धन विकास केन्द्रों को 5 विभिन्न श्रेणियों में 15 पुरस्कार प्रदान किये गये।


43- देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित रेलगाड़ियों के लिए परियोजना का शुभारम्भ किस रेल्वे जोन से किया जाएगा -

A- दक्षिण मध्य रेल्वे
B- उत्तर पश्चिम रेल्वे
C- उत्तर रेल्वे
D- पश्चिमी रेल्वे

देश में हाइड्रोजन परिवहन की अवधारणा को शुरू करने के लिए हाल ही में बजटीय घोषणा की गई थी। इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए, भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ), भारतीय रेलवे के हरित ईंधन वर्टिकल ने रेलवे नेटवर्क पर हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित रेलगाड़ियों के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। यह परियोजना उत्तर रेलवे के 89 किलोमीटर लम्बे सोनीपत-जींद खंड पर शुरू होगी।
इसके तहत पेरिस जलवायु समझौते 2015 और 2030 तक "मिशन नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन रेलवे" के तहत ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा।
शुरूआत में, 2 डीईएमयू रैक को परिवर्तित किया जाएगा और उसके बाद, 2 हाइब्रिड इंजनों को हाइड्रोजन ईंधन सेल ऊर्जा परिवहन के आधार पर परिवर्तित किया जाएगा।

44- टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर भाला फ़ेक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया -

A- 86.48 मीटर
B- 87.58 मीटर
C- 88.07 मीटर
D- 89.24 मीटर

टोक्यो ओलंपिक में आज 23 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही, वह स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट और अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बन गए। अभिनव बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या सात तक पहुंचा दी, जो 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में जीते अभी तक के सबसे ज्यादा छह पदकों से ज्यादा हैं।
नीरज हरियाणा के खंडरा गांव के रहने वाले हैं। वह जब 12 वर्ष के थे, तब उनके शरीर का वजन सामान्य से अधिक था और उनके परिवार के लोग लगातार उनसे खेल की दुनिया में उतरने के लिए कहते रहे। आखिरकार नीरज ने अपने परिवार वालों की बात मानते हुए पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में प्रशिक्षण शुरू कर दिया।
उपलब्धियां
- स्वर्ण पदक, एशियाई खेल 2018
- स्वर्ण पदक, राष्ट्रमंडल खेल 2018
- स्वर्ण पदक, एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017
- स्वर्ण पदक, विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016
- स्वर्ण पदक, दक्षिण एशियाई खेल 2016
- रजत पदक, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2016
- वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक (88.07 मीटर - 2021)
- वर्तमान विश्व जूनियर रिकॉर्ड धारक (86.48 मीटर - 2016)

45 - 'पीएम-दक्ष' पोर्टल निमनलिखित में से किस वर्ग के लोगों के कौशल विकास के लिए बनाया गया है -

A- अनुसूचित जाति
B- पिछड़ा वर्ग
C- सफाई कर्मचारियों
D- उपरोक्त सभी

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ई-अभिशासन प्रभाग के सहयोग से विकसित 'पीएम-दक्ष' पोर्टल और 'पीएम-दक्ष' मोबाइल ऐप का आज शुभारंभ किया।
इसका उद्देश्य लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाना है। इन पोर्टल और ऐप के माध्यम से लक्षित समूहों के युवा अब कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिक आसानी से लाभ उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही (पीएम-दक्ष) योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 से चलाई जा रही है।
पीएम-दक्ष पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं

46- निम्नलिखित में से किसे हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग का तीन वर्ष हेतु अध्यक्ष नियुक्त किया गया है -

A- रेखा शर्मा
B- कमलेश गौतम
C- चंद्रमुखी देवी
D- श्यामला कुंदर

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 (1990 का 20) की धारा 3 के तहत श्रीमती रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में 3 साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए नामांकित किया है। उनका दूसरा कार्यकाल 07.08.021 से प्रभावी होगा। वह 65 वर्ष की उम्र तक अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर बनी रहेंगी।
राष्‍टीय महिला आयोग की सांविधिक निकाय के रूप में स्‍थापना राष्‍ट्रीय महिला आयोग अधिनियम,1990  के तहत जनवरी, 1992 में की गई।
पहले आयोग का गठन 31 जनवरी, 1992 को हुआ जिसकी अध्‍यक्ष श्रीमती जानकी पटनायक थीं।
श्रीमती शर्मा अगस्‍त 2015 को राष्‍ट्रीय महिला आयोग के सदस्‍य के रूप में प्रतिष्ठित हुईं और 7 अगस्‍त, 2018 को आयोग की अध्‍यक्ष बनी थी।
आयोग में एक सदस्य सहित कुल छह महिला सदस्य होती है जिनमे से कम से कम एक एक SC तथा ST से होना अनिवार्य है।

47- देश के पहले हार्ट फेलियर रिसर्च बायो-बैंक (एनएचएफबी) का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है -

A- केरल
B- महाराष्ट्र
C- गुजरात
D- राजस्थान

केरल के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एससीटीआईएमएसटी) में देश के पहले हार्ट फेलियर रिसर्च बायो-बैंक (एनएचएफबी) का उद्घाटन किया गया, जो भविष्य के उपचारों के लिए एक गाइड के रूप में रक्त, बायोप्सी और नैदानिक ​​डेटा एकत्र करेगा।
लॉन्‍ग-कोविड लक्षणों और पोस्‍ट-कोविड हार्ट फेलियर के मामले में वृद्धि होने से रोगियों के आंकड़े तथा बायोस्पेसिमेन एकत्र करने की आवश्यकता होती है, जो भविष्य के अनुसंधान के लिए बायोबैंक हो सकते हैं।
बायोबैंक एक प्रकार का बायोरिपोजिटरी है जो अनुसंधान में उपयोग के लिए जैविक नमूनों (आमतौर पर मानव) को संग्रहीत करता है। बायोबैंक चिकित्सा अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण संसाधन बन गए हैं, जो कई प्रकार के समकालीन अनुसंधान जैसे जीनोमिक्स और व्यक्तिगत चिकित्सा का समर्थन करते हैं।
बायोबैंक में नमूने और उन नमूनों से प्राप्त डेटा का उपयोग अक्सर कई शोधकर्ताओं द्वारा क्रॉस पर्पज रिसर्च स्टडीज के लिए किया जा सकता है।

42- Which of the following states has received the first prize of emerging state under Van Dhan Yojana-

A- Uttar Pradesh
B- Rajasthan
C- Telangana
D- Madhya Pradesh

On the occasion of 34th Foundation Day (7th August) of Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India Limited (TRIFED) organized by TRIFED in 28 States and 5 Union Territories at national level by Union Minister of Tribal Affairs Shri Arjun Munda in New Delhi on 6th August 2021. Awarded for outstanding performance in projects.
Rajasthan has got the first prize of emerging state under Van Dhan Yojana. This award was given by Rajasthan for setting up of 290 Van Dhan Vikas Kendras simultaneously in the second phase of Van Dhan Yojana. Rajasthan got the third place in the country for the preparation and marketing of maximum 104 products under Van Dhan Yojana itself.
At the national level, 6 tribal self-help groups of Rajasthan were rewarded at various levels for preparing tribal textile, metal craft, tribal painting, terracotta and stone pottery and gift material. In this sequence, 15 awards in 5 different categories were given by TRIFED to 7 Van Dhan Vikas Kendras at the state level.

43- The project for the country's first hydrogen fuel cell based trains will be launched from which railway zone -

A- South Central Railway
B- North Western Railway
C- Northern Railway
D- Western Railway

A recent budgetary announcement was made to introduce the concept of hydrogen transport in the country. Accepting this as a challenge, Indian Railway Alternative Fuel Organization (IROAF), the green fuel vertical of Indian Railways has invited tenders for hydrogen fuel cell based trains on the railway network. This project will start on the 89 km long Sonepat-Jind section of Northern Railway.
Under this, the goals of reducing greenhouse gas (GHG) emissions under the Paris Climate Agreement 2015 and 2030 "Mission Net Zero Carbon Emission Railway" will be met.
Initially, 2 DEMU rakes will be converted and thereafter, 2 hybrid locomotives will be converted based on hydrogen fuel cell energy transport.

44- In Tokyo Olympics, Indian player Neeraj Chopra won the gold medal by throwing how many meters javelin -

A- 86.48 m
B- 87.58 m
C- 88.07 m
D- 89.24 m

Javelin thrower Neeraj Chopra, 23, created history by winning a gold medal in the men's javelin throw event at the Tokyo Olympics today. Neeraj Chopra won the gold medal with his best performance of 87.58 m. With this, he became India's first athlete to win a gold medal and India's second individual Olympic gold medalist after Abhinav Bindra. Abhinav Bindra won the gold medal in 2008 Beijing Olympics. With this stellar performance, Neeraj took India's medal tally at the Tokyo Olympics to seven, more than the six medals won at the 2012 London Olympic Games.
Neeraj hails from Khandara village in Haryana. When he was 12 years old, his body weight was above normal and his family members kept asking him to enter the world of sports. Eventually, Neeraj started training at the Shivaji Stadium in Panipat, obeying his family members.
Achievements
- Gold Medal, Asian Games 2018
- Gold Medal, Commonwealth Games 2018
- Gold Medal, Asian Athletics Championships 2017
- Gold Medal, World Under-20 Athletics Championships 2016
- Gold Medal, South Asian Games 2016
- Silver Medal, Asian Junior Championships 2016
- Current national record holder (88.07m - 2021)
- Current world junior record holder (86.48m - 2016)

45 - 'PM-Daksh' portal has been created for the skill development of which of the following categories of people -

A- SC
B-backward class
C- sweepers
D. ALL OF THE ABOVE

The Union Minister for Social Justice and Empowerment, Dr. Virendra Kumar today launched the 'PM-Daksh' portal and 'PM-Daksh' mobile app, developed by the Ministry of Social Justice and Empowerment in collaboration with the National e-Governance Division.
It aims to make skill development schemes accessible to the target groups. Through these portals and apps, the youth of the target groups will now be able to avail skill development training programs more easily.
Pradhan Mantri Kaushal and Kushal Sampann Hitgrahi (PM-Daksh) scheme is being run by the Ministry of Social Justice and Empowerment from the year 2020-21.
All information related to skill development for Scheduled Castes, Backward Classes and Safai Karamcharis has been made available at one place through PM-Daksha portal.

46- Who among the following has recently been appointed as the Chairman of the National Commission for Women for three years -

A- Rekha Sharma
B- Kamlesh Gautam
C- Chandramukhi Devi
D- Brunette Kunder
                     

The Central Government has nominated Smt. Rekha Sharma as the Chairperson of the National Commission for Women for another term of 3 years under Section 3 of the National Commission for Women Act, 1990 (20 of 1990). His second term will be effective from 07.08.021. She will continue in this post till the age of 65 years or till further orders, whichever is earlier.
The National Commission for Women was established as a statutory body in January 1992 under the National Commission for Women Act, 1990.
Commision was formed on 31st January, 1992 with Mrs. Janaki Patnaik as its chairman.
Smt. Sharma was appointed as a member of the National Commission for Women on August 2015 and became the Chairperson of the Commission on August 7, 2018.
There are a total of six women members including one member in the commission, out of which at least one must be from SC and ST.

47- In which state the country's first Heart Failure Research Bio-Bank (NHFB) has been inaugurated -

A- Kerala
B- Maharashtra
C- Gujarat
D- Rajasthan

The country's first Heart Failure Research Bio-Bank (NHFB) was inaugurated at the Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology (SCTIMST) in Kerala, which serves as a guide for future therapies, including blood, biopsy and diagnostics. will collect data.
With the increase in the incidence of long-Covid symptoms and post-Covid heart failure, there is a need to collect data and biospecimens of patients, which can be biobanks for future research.
A biobank is a type of biorepository that stores biological samples (usually human) for use in research. Biobanks have become an important resource in medical research, supporting many types of contemporary research such as genomics and personalized medicine.
Samples in biobanks and the data obtained from those samples can often be used by multiple researchers for cross purpose research studies.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages