Rajasthan Current Affairs |06 Aug 2021|RAS 2021|SI 2021|IAS| Ghanshyam Sharma|RAS Junction - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Friday, August 6, 2021

Rajasthan Current Affairs |06 Aug 2021|RAS 2021|SI 2021|IAS| Ghanshyam Sharma|RAS Junction

30- राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने सितम्बर 2021 में प्रदेश के कुल कितने जिलो में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा है -

A- 6
B- 8
C- 10
D- 12

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 6 जिलों (भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही) के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा कर दी है। 3 चरणों में होने वाने चुनाव के लिए 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को मतदान होगा, जबकि 4 सितंबर को संबंधित जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी।
6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए चुनाव होना है।

31- भारतीय शोधकर्ताओं ने हाइड्रोजन निर्माण का कौनसा एक अभिनव तरीका खोज निकाला है -

A- बायोमास गैसीकरण
B- मैग्नेटो-इलेक्ट्रोकैटलिसिस
C- पीजो इलेक्ट्रोलिसिस
D- रिवर्स इलेक्ट्रोलिसिस

भारतीय शोधकर्ताओं ने हाइड्रोजन निर्माण का एक अभिनव तरीका प्रस्तुत किया है, जो इसके उत्पादन को तीन गुना बढ़ाता है और आवश्यक ऊर्जा खपत को कम करता है।
पृथ्वी के वायुमंडल (350 पीपीबीवी) में आणविक हाइड्रोजन की बेहद कम प्रचुरता के कारण, पानी का विद्युत-क्षेत्र चालित विघटन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए एक बेहतर तरीका है।
हालांकि, ऐसे इलेक्ट्रोलिसिस के लिए उच्च ऊर्जा इनपुट की आवश्यकता होती है और यह हाइड्रोजन उत्पादन की धीमी दर से जुड़ा होता है। महंगे प्लैटिनम तथा इरिडियम आधारित उत्प्रेरक का उपयोग भी इसे व्यापक प्रसार व्यावसायीकरण करने से रोकता है।
आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं का एक दल एक अभिनव प्रणाली लेकर सामने आया है, जो इन सभी चुनौतियों का व्यवहारिक समाधान प्रदान करता है। इसमें बाहरी चुंबकीय क्षेत्र की उपस्थिति में पानी का इलेक्ट्रोलिसिस शामिल है। इस पद्धति में वही प्रणाली इस्तेमाल की गई है, जो 1 मिलीलीटर हाइड्रोजन गैस का उत्पादन करती है, ठीक उसी समय में 3 मिलीलीटर हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए 19% कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यह परिणाम उत्प्रेरक पर विद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों को सहक्रियात्मक रूप से जोड़कर प्राप्त किया जाता है।
कार्बन और कोबाल्ट ऑक्साइड के बीच का इंटरफेस मैग्नेटो-इलेक्ट्रोकैटलिसिस की कुंजी है।॰
अभी तक अधिकांश हाइड्रोजन (∼95%) जीवाश्म ईंधन द्वारा उत्पादित किया जाता है जबकि  बायोमास गैसीकरण या पानी के इलेक्ट्रोलिसिस जैसे अन्य मार्गों द्वारा केवल थोड़ी मात्रा में ही उत्पादन होता है।




32- निम्नलिखित में से कौनसा एक भूकंप अलर्ट के लिए एप लांच करने वाला देश का पहला राज्य है-

A- हिमाचल प्रदेश
B- उत्तराखंड
C- सिक्किम
D- उत्तरप्रदेश

भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने नया कदम बढ़ाया है। इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के माध्यम से 'उत्तराखंड भूकंप अलर्ट' एप तैयार किया है।
इस तरह का एप लांच करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इसके जरिये रिक्टर पैमाने पर 5.5 परिमाण से अधिक के भूकंप आने पर संभावित इलाकों में लोगों को सतर्क (अलर्ट) किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षात्मक उपाय तत्काल शुरू किए जा सकेंगे।
भूकंप आने पर चंद सेकंड में ही मोबाइल पर डाउनलोड यह एप सायरन व वायस मैसेज के जरिये सचेत करेगा। इस एप पर दो निशान बने हैं। 'मुझे मदद चाहिए' दर्शाने वाला लाल निशान क्लिक करते ही मुसीबत में फंसे व्यक्ति की लोकेशन मिलेगी। हरा निशान 'मैं सुरक्षित हूं' का संकेत देगा। वर्तमान में भूकंप से अलर्ट के लिए प्रदेश के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में लगाए गए सेंसर से डाटा आइआइटी रुड़की के अर्ली वार्निंग सिस्टम कंट्रोल रूम तक पहुंचता है। यह एप इस कंट्रोल रूम के सर्वर से जुड़ा रहेगा।
आइआइटी रुड़की के वैज्ञानिक पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अर्थक्वेक अर्ली वार्निंग सिस्टम फार नादर्न इंडिया प्रोजेक्ट पर वर्ष 2014 से काम कर रहे हैं।

33- भारतीय  पुरुष हॉकी टीम ने निम्नलिखित में से किस टीम को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है-

A- बेल्जियम
B- औस्ट्रेलिया
C- जर्मनी
D- ब्रिटेन

भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है।
41 साल के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक खेलों में पदक जीता है। भारतीय हॉकी टीम के लिए इन खेलों में ये 12वां पदक है और ये तीसरा कांस्य पदक है।
भारत ने इससे पहले साल 1980 के ओलिंपिक खेलों में  गोल्ड मेडल जीता था।
भारत ने हॉकी के खेल में सबसे पहले 1928 के ओलिंपिक खेलों में भाग लिया था। अखंड भारत के समय देश ने नीदरलैंड्स में हुए ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। अखंड भारत ने तीन बार ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई। 1928 के बाद अमेरिका में 1932 में और 1936 में जर्मनी में हुए ओलिंक खेलों में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था।
पहली बार देश ने 1948 के ओलिंपिक खेलों में भाग लिया और फिर से दिखा दिया कि ओलिंपिक के हॉकी के खेल की बादशाह टीम भारत ही है। भारत ने इंग्लैंड में हुए 1948 के ओलिंपिक, 1952 में फिनलैंड ओलिंपिक और फिर 1957 में ऑस्ट्रेलिया में हुए ओलिंपिक खेलों में भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने फिर से हैट्रिक लगाई।
1960 में इटली में रजत , जापान में हुए 1964 के ओलिंपिक खेलों में गोल्ड व 1968 में मैक्सिको और 1972 में जर्मनी में हुए ओलिंपिक खेलों में भारत को कांस्य पदक जीतने में सफलता मिली थी।

पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में रूस के दो बार के विश्व चैंपियन ज़ौर उगुएव से 4-7 से हारने के बाद आज टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता। 
23 वर्षीय पहलवान सुशील कुमार के बाद ओलंपिक में कुश्ती में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष पहलवान बने।  अब तक भारत के लिए मीराबाई चानू, पी.वी.  सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम चार कांस्य पदक जीत चुके हैं।

34- प्लास्टिक-मिश्रित हस्तनिर्मित कागज का विकास करने वाला कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट राजस्थान के किस ज़िले में है -

A- अजमेर
B- जोधपुर
C- अलवर
D- जयपुर

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने प्रकृति से प्लास्टिक के खतरे को कम करने के लिए विकसित अपने अभिनव प्लास्टिक-मिश्रित हस्तनिर्मित कागज के लिए पेटेंट पंजीकरण प्राप्त कर लिया है।
पेटेंट प्रमाणपत्र केवीआईसी के कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट (केएनएचपीआई) जयपुर को 2 अगस्त 2021 को भारत के पेटेंट महानियंत्रक बौद्धिक संपदा द्वारा जारी किया गया।
प्लास्टिक-मिश्रित हस्तनिर्मित कागज को प्रोजेक्ट रिप्लान (प्रकृति से प्लास्टिक को कम करना) के तहत विकसित किया गया था। यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जहां प्लास्टिक कचरे को डि-स्ट्रक्चर्ड, डिग्रेडेड, डाइलूटड किया जाता है तथा इसे हस्तनिर्मित कागज बनाते समय पेपर पल्प के साथ इस्तेमाल किया जाता है।
इस प्रकार प्रकृति से प्लास्टिक कचरे को कम करने में सहायता मिलती है।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित तकनीक उच्च एवं निम्न घनत्व अपशिष्ट पॉलिथीन दोनों का उपयोग करती है, जो न केवल कागज को अतिरिक्त मज़बूती देती है बल्कि लागत को 34 प्रतिशत तक कम करती है। यह उत्पाद पुनः चक्रित करने योग्य और पर्यावरण के अनुकूल है।

35- देश में कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा की हिस्सेदारी 2020-21 में लगभग कितने प्रतिशत है-

A- 2.1 प्रतिशत
B- 3.1 प्रतिशत
C- 4.1 प्रतिशत
D- 5.1 प्रतिशत

भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता मौजूदा 6,780 मेगावाट से 2031 तक 22,480 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है। परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
देश में कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा की हिस्सेदारी 2020-21 में लगभग 3.1 प्रतिशत है।
सरकार ने बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एक बड़े परमाणु ऊर्जा क्षमता वृद्धि कार्यक्रम की शुरुआत की है।
वर्तमान में छह हजार 780 मेगावाट की कुल क्षमता वाले 22 रिएक्टर प्रचालन में हैं। आठ हजार मेगावाट क्षमता वाले दस परमाणु ऊर्जा रिएक्टर निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त, सरकार ने 700 मेगावाट के दस स्वदेशी दबाव वाले भारी पानी रिएक्टरों को स्थापित करने की मंजूरी दी है।

30- Rajasthan State Election Commission has announced the general election of Zilla Parishad and Panchayat Samiti members in how many districts of the state in September 2021 -

A- 6
B- 8
C- 10
D- 12

The State Election Commission has announced the general elections for the Zilla Parishad and Panchayat Samiti members of 6 districts (Bharatpur, Dausa, Jaipur, Jodhpur, Sawai Madhopur and Sirohi) of the state. Polling will be held on 26 August, 29 August and 1 September for the elections to be held in three phases, while counting of votes will be done on 4 September at the respective district headquarters.
Elections are to be held for 200 Zilla Parishad members, 1564 Panchayat Samiti members, 6 District Pramukhs, Deputy District Chiefs and 78 Pradhans, Up-Pradhans of 6 districts.


31- Indian researchers have discovered an innovative way of producing hydrogen -

A- Biomass gasification
B- magneto-electrocatalysis
C- piezo electrolysis
D- reverse electrolysis

Indian researchers have presented an innovative way to manufacture hydrogen, which triples its production and reduces the energy consumption required.
Due to the extremely low abundance of molecular hydrogen in Earth's atmosphere (350 ppbv), electric-field-driven dissolution of water is a preferable method for hydrogen production.
However, such electrolysis requires high energy input and is associated with a slow rate of hydrogen production. The use of expensive platinum and iridium based catalysts also prevents it from being widely commercialized.
A team of researchers from IIT Bombay has come up with an innovative system that provides practical solutions to all these challenges. It involves the electrolysis of water in the presence of an external magnetic field. The same method is used in this method, which produces 1 ml of hydrogen gas, in the same time it requires 19% less energy to produce 3 ml of hydrogen. This result is achieved by synergistically combining the electric and magnetic fields on the catalyst.
The interface between carbon and cobalt oxide is the key to magneto-electrocatalysis.॰
So far most hydrogen (∼95%) is produced by fossil fuels while only a small amount is produced by other routes such as biomass gasification or electrolysis of water.

32- Which one of the following is the first state in the country to launch an app for earthquake alert-

A- Himachal Pradesh
B- Uttarakhand
C- Sikkim
D- Uttar Pradesh

The Uttarakhand government has taken a new step in the direction of reducing the damage caused by the earthquake. For this, the 'Uttarakhand Earthquake Alert' app has been prepared through the Indian Institute of Technology (IIT).
Uttarakhand is the first state in the country to launch such an app. Through this, people will be alerted in the possible areas in case of an earthquake of more than 5.5 magnitude on the Richter scale. In such a situation, protective measures can be started immediately.
This app, downloaded on mobile, will alert you through sirens and voice messages in a few seconds when an earthquake occurs. There are two marks on this app. The location of the person in trouble will be found on clicking the red mark indicating 'I need help'. The green mark will indicate 'I am safe'. At present, for earthquake alerts, data from sensors installed in various sensitive areas of the state reaches the early warning system control room of IIT Roorkee. This app will be connected to the server of this control room.
Scientists from IIT Roorkee have been working on the Earthquake Early Warning System for Northern India project of the Ministry of Earth Sciences since 2014.

33- Indian men's hockey team has won bronze medal by defeating which of the following team-

A- Belgium
B- Australia
C- Germany
D- Britain

Indian hockey team defeated Germany to win bronze medal.
After 41 years, the Indian men's hockey team has won a medal in the Olympic Games. This is the 12th medal for the Indian hockey team in these games and it is the third bronze medal.
India had earlier won the gold medal in the 1980 Olympic Games.
India first participated in the game of hockey in the 1928 Olympic Games. During the time of Akhand Bharat, the country won a gold medal in the Olympic Games held in the Netherlands. Akhand India scored a hat-trick of gold medals in Olympic Games three times. After 1928, India won gold medals in 1932 in America and in 1936 in the Olympic Games held in Germany.
For the first time the country participated in the 1948 Olympic Games and again showed that India is the king team of the Olympic hockey game. India again hit a hat-trick by winning gold medals at the 1948 Olympics in England, the 1952 Finland Olympics and then the 1957 Olympic Games in Australia.
India won silver medals in 1960 in Italy, gold in 1964 Olympic Games in Japan, Mexico in 1968 and bronze in 1972 Olympic Games in Germany.

Wrestler Ravi Kumar Dahiya clinched a silver medal at the Tokyo Olympics today after losing 4-7 to two-time world champion Zour Uguev of Russia in the men's freestyle 57kg final.
The 23-year-old became the second male wrestler after Sushil Kumar to win a silver medal for India in wrestling at the Olympics. So far for India Mirabai Chanu, PV Sindhu, Lovlina Borgohain and the men's hockey team have won four bronze medals.

34- In which district of Rajasthan is the Kumarappa National Handmade Paper Institute developing plastic-composite handmade paper?

A- Ajmer
B- Jodhpur
C- Alwar
D- Jaipur

Khadi and Village Industries Commission (KVIC) has obtained patent registration for its innovative plastic-composite handmade paper developed to reduce the menace of plastic from nature.
Patent Certificate issued by Controller General of Intellectual Property, Patents of India on 2nd August 2021 to Kumarappa National Handmade Paper Institute (KNHPI) Jaipur of KVIC.
The plastic-composite handmade paper was developed under Project Replan (Reducing Plastic from Nature). This is a first of its kind project in India, where plastic waste is de-structured, degraded, diluted and used along with paper pulp to make handmade paper.
Thus helps in reducing plastic waste from nature.
The technology developed by the Khadi and Village Industries Commission uses both high and low density waste polythene, which not only gives extra strength to the paper but also reduces the cost by up to 34 per cent. This product is recyclable and eco-friendly.

35- The share of nuclear energy in the total electricity generation in the country in 2020-21 is approximately what percent-

A- 2.1 percent
B- 3.1 percent
C- 4.1 percent
D- 5.1 percent

India's nuclear power capacity is expected to reach 22,480 MW by 2031 from the current 6,780 MW. This information was given by the Minister of Atomic Energy and Space, Dr Jitendra Singh in a written reply to a question in the Lok Sabha.
The share of nuclear power in the total electricity generation in the country is around 3.1 percent in 2020-21.
The government has initiated a major nuclear power capacity addition program to increase the share of nuclear power in electricity generation.
At present 22 reactors with a total capacity of 6,780 MW are in operation. Ten nuclear power reactors with a capacity of 8,000 MW are under construction. In addition, the government has approved setting up of ten indigenous pressurized heavy water reactors of 700 MW each, he said.

rajasthan current 06 August,rajasthan current August 2021,ras junction current affairs,daily current 06 August Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,SI 2021 current,current affairs for SI,ras current August 2021,August 06 Rajasthan current,06 August rajasthan current,best institute for ras,ras current,rajasthan current 06 Aug 2021,ras,current affairs ras,rajasthan daily current affair for SI,SI current,ras current august 2021,ras 2021

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages