149- राजस्थान में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्मिक कल्याण कोष में कितनी राशि की व्यवस्था की गई है -
A- 1000 करोड़ रुपए
B- 2000 करोड़ रुपए
C- 3000 करोड़ रुपए
D- 5000 करोड़ रुपए
राजस्थान में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के लिए तीन हजार करोड़ रूपए के कार्मिक कल्याण कोष के गठन की स्वीकृति जारी कर दी है।
कोष का मुख्य उद्देश्य सेवारत एवं सेवानिवृृत्त राज्य कर्मचारियों की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कम ब्याज दर पर ऋण आदि के माध्यम से वित्त की व्यवस्था करना है।
आदेश के अनुसार कार्मिक कल्याण कोष से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए वित्त की व्यवस्था की जाएगी।
इन योजनाओं में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में अंशदान, आवास ऋण योजना, उच्च अध्ययन हेतु ऋण योजना, व्यक्तिगत एवं वाहन ऋण योजना, कामकाजी महिलाओं के लिए उनके कार्यालयों में क्रेच योजना तथा अल्प वेतन भोगी कार्मिकों के बच्चों के लिए प्रतिभावान छात्रवृति योजना सम्मिलित हैं।
150- राज्य में भर्ती प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण एवं इसमें सुधार के लिए गठित समिति के अध्यक्ष है -
A- डॉ. डी.पी. जारोली
B- डॉ एम एल कुमावत
C- लालचंद कटारिया
D- गोविंद सिंह डोटासरा
राज्य में भर्ती प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण एवं इसमें सुधार के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। समिति के अध्यक्ष एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चैयरमेन श्री एमएल कुमावत ने यह रिपोर्ट सौंपी।
प्रदेश की विभिन्न राजकीय सेवाओं में भर्तियाें की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने तथा राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुरूप भर्तियों को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 10 अप्रेल, 2021 को यह उच्च स्तरीय समिति गठित की गई थी
साथ ही, भर्ती परीक्षाओं में नकल एवं पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के उपाय, विभिन्न सेवा नियमों की समीक्षा करने, समान पात्रता परीक्षा तथा भर्ती प्रक्रिया में न्यायिक विवादों को उत्पन्न होने से रोकने के संबंध में सुझाव देने सहित भर्ती प्रक्रिया में सुधार से संबंधित अन्य विषय भी समिति के कार्यक्षेत्र में निर्धारित किए गए।
151- सामरिक द्विपक्षीय ‘इंद्र-2021’ भारत एवं रूस की कौनसी सेना के बीच आयोजित किया जा रहा है -
A- नौसेना
B- वायुसेना
C- थल सेना
D- उपरोक्त सभी
भारत और रूस की सेनाएं 1-15 अगस्त तक सामरिक द्विपक्षीय ‘इंद्र-2021’ अभ्यास करेंगे। इस युद्ध अभ्यास में भारत की तीनों सेनाओं के लगभग 250 सैन्यकर्मी शामिल होंगे। यह सैन्य अभ्यास दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राड क्षेत्र में प्रुडबोई अभ्यास रेंज में आयोजित किया जाएगा।
अभ्यास के लिए रूस जाने वाले लगभग 250 सैनिक जैसलमेर सैन्य स्टेशन पर प्रशिक्षण गतिविधियों में शामिल हैं।
सामरिक द्विपक्षीय ‘इंद्र-2021’ अभ्यास की श्रृंखला 2003 में शुरू हुई थी और पहला संयुक्त त्रि-सेवा अभ्यास 2017 में आयोजित किया गया था।
भारत और रूस के बीच पिछला संयुक्त त्रि-सेवा अभ्यास 10-19 दिसम्बर 2019 को भारत में हुआ था।
यह उत्तर प्रदेश के बबीना (झांसी के पास) में, पुणे और गोवा में एक साथ आयोजित किया गया था। भारत-रूस की सेनाओं के बीच अभ्यासों का उद्देश्य आपसी विश्वास, अंतर-क्षमता को और मजबूत करना, दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाना है। साथ ही यह संयुक्त राष्ट्र की नीतियों के तहत आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रूप से विकसित करना भी है।
152- आनुवंशिक रूप से संशोधित ‘गोल्डन राइस’ निम्नलिखित में से किस एक तत्व की पूर्ति करता है -
A- विटामिन A
B- विटामिन B
C- विटामिन C
D- विटामिन D
फिलीपींस आनुवंशिक रूप से संशोधित ‘गोल्डन राइस’ के वाणिज्यिक उत्पादन को मंज़ूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलीपींस द्वारा लिया गया निर्णय देश में खाद्य असुरक्षा की चुनौती को संबोधित करेगा और बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम करेगा। इसके अलावा विटामिन-ए (बीटा कैरोटीन) से भरपूर होने के कारण ‘गोल्डन राइस’ दृष्टिहीनता और कैंसर जैसे रोगों से बचाव के लिये भी महत्त्वपूर्ण हो सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़ों की मानें तो विटामिन-ए की कमी के कारण प्रतिवर्ष बचपन में अंधेपन के 5,00,000 मामले सामने आते हैं, जिनमें से आधे लोगों की 12 माह के भीतर ही मृत्यु हो जाती है।
गौरतलब है कि चावल, गेहूँ और सोयाबीन जैसी फसलों के साथ-साथ कई फलों और सब्जियों में प्राकृतिक रूप से कुछ आनुवंशिक कमियाँ मौजूद होती हैं, जिसके कारण उनकी उत्पादकता में भारी कमी आती है। ऐसे में उनके पदार्थ को वैज्ञानिक तरीके से रूपांतरित किया जाता है, ताकि फसल की उत्पादकता में वृद्धि हो सके तथा फसल को कीट प्रतिरोधी अथवा सूखा रोधी बनाया जा सके।
153- कौनसा देश ‘जोगाजोग’ नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है-
A- नेपाल
B- बांग्लादेश
C- श्रीलंका
D- मालदीव
बांग्लादेश ‘जोगाजोग’ (Jogajog) नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है जो विश्व स्तर पर लोकप्रिय फेसबुक का विकल्प होगा और ‘अलापोन’ व्हाट्सएप का विकल्प होगा।
एप्प के माध्यम से देश के उद्यमी डेटा, सूचना और संचार के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस और समूहों के अपने संस्करण बना सकेंगे।
देश की 2018 की डिजिटल ई-कॉमर्स नीति का लक्ष्य वर्ष 2021 तक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 20 लाख से अधिक नौकरियां पैदा करना है।
बीपीओ, ई-कॉमर्स, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सेक्टर साल 2021 तक 20 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा करने के देश के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होंगे।
154- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा निर्मित ड्रोन-विरोधी तकनीक स्थापित करने वाला देश का पहला मंदिर होगा -
A- अमृतसर का स्वर्ण मंदिर
B- सोमनाथ मंदिर
C- तिरुपति बालाजी मंदिर
D- मदुरै का मीनाक्षी मंदिर
आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमला तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की सुरक्षा के लिए जल्द ही रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के द्वारा निर्मित ड्रोन-विरोधी तकनीक को तैनात किया जाएगा।
देश में मंदिर की सुरक्षा के लिए इस तकनीक को इस्तेमाल करने वाला तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) देश का पहला मंदिर प्रशासन बन गया है।
डीआरडीओ (DRDO) द्वारा विकसित यह एंटी ड्रोन सुरक्षा प्रणाली में जैमिंग और काउंटरमेजर्स जैसे तकनीक शामिल है। इस एक प्रणाली को लगाने में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
स तकनीक के निर्माण और विपणन के लिए रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को नामित किया है।
इस प्रणाली में रेडियो फ्रीक्वेंसी जैमिंग सुविधा उपलब्ध है जिसके सहायता से "सॉफ्ट किल" विकल्पों के साथ 4 किमी दूर से ही पहचान कर ड्रोन के संचार और जीपीएस को निष्क्रिय कर देता है। इसके साथ ही यह रिमोट लोकेटिंग सिस्टम को निष्क्रिय कर देता है। इन दोनों विकल्पों की रेंज 3 किमी है। इस तकनीक में "हार्ड किल" का भी विकल्प है जिसके सहायता से यह 150 मीटर से 1 किमी की सीमा में छोटे ड्रोन का पता लगाता है और फिर उसे लक्षित कर नष्ट कर देता है.
149- For the welfare of serving and retired employees in Rajasthan, how much amount has been arranged in the Personnel Welfare Fund -
A- Rs 1000 crore
B- Rs 2000 crore
C- Rs 3000 crore
D- Rs 5000 crore
For the welfare of serving and retired employees in Rajasthan, approval has been issued for formation of Personnel Welfare Fund of Rs.
The main objective of the fund is to arrange finance through loans etc. at low interest rates for the various needs of serving and retired state employees.
According to the order, finance will be arranged for various welfare schemes from the Personnel Welfare Fund.
These schemes include contribution to Rajasthan government health scheme, housing loan scheme, loan scheme for higher studies, personal and vehicle loan scheme, crche scheme for working women in their offices and meritorious scholarship scheme for children of low-salaried workers.
150- The chairman of the committee constituted for the strengthening and improvement of the recruitment process in the state is -
A- Dr. DP Jaroli
B- Dr M L Kumawat
C- Lalchand Kataria
D- Govind Singh Dotasara
The committee constituted to strengthen and improve the recruitment process in the state has submitted its report. Chairman of the committee and former chairman of Rajasthan Public Service Commission Mr. ML Kumawat submitted this report.
This high-level committee was constituted on April 10, 2021 with the objective of completing the process of recruitment in various government services in the state on time and as per the calendar set by the State Public Service Commission and the State Staff Selection Board.
Also, related to reforms in recruitment process including measures to prevent incidents like copying and paper leaks in recruitment examinations, review of various service rules, common eligibility test and suggesting ways to prevent judicial disputes from arising in recruitment process. Other subjects were also fixed in the purview of the committee.
151- Strategic bilateral 'Indra-2021' is being organized between which army of India and Russia?
A- Navy
B- Air Force
C- Army
D. ALL OF THE ABOVE
Armies of India and Russia will conduct strategic bilateral 'Indra-2021' exercise from August 1-15. About 250 military personnel of the three armies of India will participate in this war exercise. The military exercise will be conducted at the Prudboi exercise range in the Volgograd region of southern Russia.
Around 250 soldiers going to Russia for the exercise are involved in training activities at Jaisalmer Military Station.
The series of strategic bilateral 'INDRA-2021' exercises began in 2003 and the first joint tri-services exercise was conducted in 2017.
The last joint tri-services exercise between India and Russia was held in India on 10-19 December 2019.
It was held simultaneously in Pune and Goa, at Babina (near Jhansi) in Uttar Pradesh. The exercises between the India-Russia armies are aimed at further strengthening mutual trust, interoperability, enabling sharing of best practices between the armed forces of both countries. At the same time it is also to jointly develop to counter terrorism under the policies of the United Nations.
152- Genetically modified 'Golden Rice' fulfills which one of the following elements -
A- Vitamin A
B- Vitamin B
C- Vitamin C
D- Vitamin D
The Philippines has become the first country in the world to allow commercial production of genetically modified 'golden rice'.
Experts believe that the decision taken by the Philippines will address the challenge of food insecurity in the country and reduce the problem of malnutrition among children. Apart from this, being rich in vitamin-A (beta carotene), 'golden rice' can also be important for preventing diseases like blindness and cancer.
According to the World Health Organization, 500,000 cases of childhood blindness occur every year due to vitamin A deficiency, half of which die within 12 months.
Significantly, crops like rice, wheat and soybeans, as well as many fruits and vegetables, are naturally present with some genetic deficiencies, which cause a significant reduction in their productivity. In such a situation, their substance is modified in a scientific way, so that the productivity of the crop can be increased and the crop can be made pest resistant or drought resistant.
153- Which country is going to launch its own social media platform named 'Jogajog'-
A- Nepal
B- Bangladesh
C- Sri Lanka
D- Maldives
Bangladesh is going to launch its own social media platform named 'Jogajog' which will be an alternative to the globally popular Facebook and 'Alapone' will be an alternative to WhatsApp.
Through the app, entrepreneurs in the country will be able to create their own versions of online marketplaces and clusters for data, information and communication.
The country's 2018 digital e-commerce policy aims to create over two million jobs in the information and communication technology sector by 2021.
The BPO, e-commerce, software and hardware sectors will be able to achieve the country's target of creating more than two million jobs by 2021.
154- The country's first temple to install anti-drone technology built by the Defense Research and Development Organization (DRDO) will be -
A- Golden Temple of Amritsar
B- Somnath Temple
C- Tirupati Balaji Temple
D- Meenakshi Temple of Madurai
Anti-drone technology manufactured by Defense Research and Development Organization (DRDO) will soon be deployed for the protection of Lord Venkateswara at Tirumala Tirupati Balaji Temple in Andhra Pradesh.
Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) has become the first temple administration in the country to use this technology for temple security.
Developed by DRDO, this anti-drone security system includes techniques such as jamming and countermeasures. About Rs 25 crore is estimated to be spent in setting up this one system.
Defense PSU Bharat Electronics Limited (BEL) has been nominated to manufacture and market this technology.
The system is equipped with Radio Frequency Jamming feature which disables the communication and GPS of the drone by detecting it from a distance of 4 km with "Soft Kill" options. In addition, it disables the remote locating system. Both these options have a range of 3 km. This technology also has the option of "Hard Kill" with the help of which it detects small drones at a range of 150 meters to 1 km and then targets and destroys them.
Tags##
rajasthan current JULY 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current July 2021, July 2021 rajasthan current,01 july rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current, rajasthan current affairs in english July 2021
rajasthan current 27 July,rajasthan current July 2021,ras junction current affairs,daily current 27 July Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,SI 2021 current,current affairs 2021,ras exam gk,ras current July 2021,July 27 Rajasthan current,27 July rajasthan current,best institute for ras,ras current,rajasthan current 27 July 2021,ras 2021,rpsc,current affairs ras,rajasthan current affairs today,rajasthan current affairs 2021
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.