Rajasthan Current Affairs /12 July 2021/RAS 2021/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Monday, July 12, 2021

Rajasthan Current Affairs /12 July 2021/RAS 2021/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma

Rajasthan Current Affairs /12 July 2021/RAS 2021/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma

60- हाल ही में भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस देश की महारानी के अवशेष वापस लौटाए गए है -

A- यूक्रेन
B- आर्मेनिया
C- स्वीडन
D- जार्जिया

विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस के पड़ोसी देश जॉर्जिया के दौरे पर पहुंचे।
इस दौरान जयशंकर ने 394 साल बाद जॉर्जिया की महारानी सेंट केतेवन के अवशेष वहां की सरकार को सौंपे। ये अवशेष गोवा के एक चर्च में 2005 में मिले थे। 
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की पहल पर सीएसआईआर-कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र, हैदराबाद ने डीएनए विश्लेषण किया और इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि की।
संत केतेवन 17वीं सदी में जॉर्जिया की महारानी थीं।
1991 में सोवियत संघ से आजादी पाने के बाद यह भारतीय विदेश मंत्री की पहली जॉर्जिया यात्रा है।




61- हाल ही में किस एक संस्थान द्वारा दुर्लभ सुपरल्यूमिनस सुपरनोवा की खोज की गई है-

A- आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज, नैनीताल
B- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बैंगलोर
C- भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान
D- भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम।

आर्यभटट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के विज्ञानियों ने दुर्लभ सुपरल्यूमिनस सुपरनोवा की खोज की है, जो अत्यधिक शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र के साथ दूसरे न्यूट्रान तारे से मिल रही ऊर्जा की मदद से चमक रहा है। इस खोज से ब्रह्मांड के प्राचीन आकाशीय पिंडों के रहस्यों को जानने में मदद मिल सकती है।
सुपरनोवा का द्रव्यमान सूर्य से 25 तक गुना अधिक होता है। खोजे गए एसएन-2020 एनके का द्रव्यमान सूर्य के मुकाबले 3.6 से 7.2 गुना अधिक है।
यह शोध 1.04 मीटर संपूर्णानंद टेलीस्कोप, दो मीटर हिमालयन चंद्रा टेलीस्कोप व 3.6 मीटर डॉट आप्टिकल दूरबीन से संभव हो सका।

62- निम्नलिखित मे से किस खिलाड़ी ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का खिताब जीत लिया है-

A- रोजर फेडरर
B- राफेल नडाल
C- नोवाक जोकोविच
D- मैटियो बेरेटिनी

मौजूदा चैंपियन वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच  ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का खिताब जीत लिया है।
उन्होंने खिताबी मुकाबले में इटली के मैटियो बेरेटिनी को तीन घंटे 23 मिनट तक चले फाइनल में 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से हराया।
यह उनका छठा विंबलडन खिताब है, जबकि कुल 20वां ग्रैंड स्लैम। इसके साथ ही उन्होंने रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
उन्होंने सबसे ज्यादा 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। 34 साल के इस खिलाड़ी ने 6 बार विंबलडन जबकि तीन बार यूएस ओपन का खिताब जीता है। वे दो बार फ्रेंच ओपन के भी विजेता रहे हैं।

63- देश के पहले क्रिप्टोगेमिक गार्डन (गैर बीज वाले पौधे) की शुरुआत किस राज्य में की गई है -

A- उत्तराखंड
B- हिमाचल प्रदेश
C- केरल
D- मेघालय

उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र स्थित देववन में देश के पहले क्रिप्टोगेमिक गार्डन (गैर बीज वाले पौधे) की शुरुआत रविवार को हुई। नौ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित और तीन एकड़ में फैले इस गार्डन में क्रिप्टोग्राम की लगभग 76 प्रजातियां हैं। क्रिप्टोग्राम वे आदिम पौधे हैं, जो बीजों के माध्यम से नहीं फैलते हैं। इसमें शैवाल, काई, फर्न, कवक और लाइकेन शामिल हैं। 
क्रिप्टोग्राम वे पौधे हैं, जो जुरासिक युग से पृथ्वी पर मौजूद हैं। यह पौधे अच्छे जैव संकेतक भी हैं, क्योंकि लाइकेन जैसी प्रजातियां प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों में नहीं आती हैं।
लाइकेन और शैवाल की प्रजातियां विभिन्न पोषक तत्वों का बेहतर स्रोत हैं। स्थानीय लोग कई लाइकेन प्रजातियों का उपयोग दवाओं के रूप में भी करते हैं।
कई फर्न प्रजातियों का उपयोग भारी धातुओं को छानने के लिए किया जाता है।
क्रिप्टोगेमिक अर्थात छिपा हुआ प्रजनन। सरल भाषा में कहें तो बिना बीज वाले पादपों की प्रजातियां। इनमें कोई बीज, कोई फूल आदि नहीं होते हैं। जैसे शैवाल, लाइकेन, फर्न, कवक क्रिप्टोगैम के प्रसिद्ध समूह हैं। क्रिप्टोगैम को जीवित रहने के लिए नम परिस्थितियों की आवश्यकता होती है।


64- निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जनसख्या दिवस 2021 के अवसर पर नई जनसंख्या नीति जारी की गई है -

A- राजस्थान
B- बिहार
C- मध्यप्रदेश
D- उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का विमोचन किया।
नई नीति में वर्ष 2026 तक जन्मदर को प्रति हजार आबादी पर 2.1 तक तथा वर्ष 2030 तक 1.9 तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। 11 से 19 वर्ष के किशोरों के पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन के अलावा, बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था भी की जाएगी।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सरकार गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाएगी और सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था देने का प्रयास भी करेगी। उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नवजात जन्म दर, मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम करने तथा नपुंसकता/बांझपन की समस्या के सुलभ समाधान उपलब्ध कराने का प्रयास भी होगा। 

65- विश्व जनसंख्या दिवस के सम्बंध में सही कथन है -
1- इसकी शुरुआत वर्ष 1989 में की गई थी ।
2- 11 जुलाई को विश्व की जनसंख्या 5 अरब होने के उपलक्ष्य में इसे मनाया जाता है

A- केवल एक
B- केवल दो
C- उपरोक्त दोनो
D- इनमे से कोई नहीं

हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत 1989 में यूनाइटेड नेशन की आम सभा से हुई। दरअसल 11 जुलाई 1987 में जनसंख्या का आंकड़ा 5 अरब के भी पार पहुंच गया था।
2011 में, वैश्विक जनसंख्या 7 बिलियन अंक तक पहुंच गई, और आज, यह लगभग 7.7 बिलियन है, और इसके 2030 में लगभग 8.5 बिलियन, 2050 में 9.7 बिलियन और 2100 में 10.9 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है।
इस वर्ष की थीम है - “Rights and Choices are the Answer: Whether baby boom or bust, the solution to shifting fertility rates lies in prioritising all people's reproductive health and rights."


rajasthan current July 2021,ras junction current affairs,daily current 12 July Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current July 2021,July 12 Rajasthan current,12 July rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 12 July,ras current,rajasthan current 12 July 2021,ras 2021,rpsc,current affairs ras,rajasthan current affairs today,rajasthan current affairs 2021
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam best YouTube channel for Rajasthan Police exam best YouTube channel for Raj high court LDC exam best YouTube channel for RPSC college lecturer exam

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages