Rajasthan Current Affairs /04 July 2021/RAS 2021/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma
18- निम्नलिखित में से कौन उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री बनाए गए है -
A- मदन कौशिक
B- डी पुरंदेश्वरी
C- दुष्यंत गौतम
D- पुष्कर धामी
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री होंगे।
धामी, तीरथ सिंह रावत का स्थान लेंगे।
45 वर्षीय धामी छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं।
वह ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से लगातार दो बार विधायक चुने गए हैं।
वह उत्तराखंड में अब तक के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।
19- कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बाढ़ से बचाने के लिए कौन सा एक अभियान शुरू किया गया है -
A- ऑपरेशन प्रवाह
B- ऑपरेशन परवाह
C- ऑपरेशन संरक्षण
D- ओपरेशन जल रक्षक
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हाल ही में 'ऑपरेशन परवाह' लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत सीआइएएल और स्थानीय सरकारी निकायों की बाढ़ शमन परियोजनाओं को एकीकृत करना और एक बहुआयामी बुनियादी ढांचे का विकास करना है।
सालाना 10 मिलियन यात्रियों को संभालने वाला कोच्चि हवाई अड्डा भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। केरल में पिछली दो बाढ़ों की वजह से हवाई अड्डे और यात्रियों दोनों पर प्रभाव पड़ा था। बाढ़ के दौरान हवाई अड्डे और यात्री समुदाय दोनों की संभावनाओं को प्रभावित किया था। लगभग 130 करोड़ की लागत से सीआइएएल ने हवाई अड्डे और उसके आसपास बाढ़ प्रभावित इलाको पर काम किया है।
20- राजस्थान के किस ज़िले में देश के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा -
A- जोधपुर
B- उदयपुर
C- जयपुर
D- अलवर
पिंक सिटी जयपुर में दुनिया का तीसरा एवं देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। नए स्टेडियम में 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसे दो चरणों में बनाया जाएगा।
स्टेडियम का निर्माण लगभग 100 एकड़ जमीन पर होगा और ढ़ाई-तीन साल में लगभग 650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा होगा।
दुनिया का पहला सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित है जबकि दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार है जबकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता 90 हजार है।
21- न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) इसरो के निम्नलिखित में से किस सैटेलाइट का अधिग्रहण किया गया है -
A- GSAT 20
B- GSAT 22
C- GSAT 24
D- उपरोक्त सभी
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) तीन कम्युनिकेशन सैटेलाइट का अधिग्रहण करेगा। ये सैटेलाइट GSAT 20, GSAT 22 और GSAT 24 हैं। इसरो द्वारा निर्मित इन सैटेलाइटों का मालिक और ऑपरेटर कंपनी होगी।
NSIL का निगमीकरण 06 मार्च 2019 में भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के तौर पर किया गया।
यह ISRO का वाणिज्यिक अंग है। भारतीय उद्योगों को उच्च प्रौद्योगिकी अंतरिक्ष संबंधित गतिविधियां शुरू करने के लिए सक्रिय बनाना इसका मुख्य काम है। इसके अलावा यह यह भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों के उत्पादों तथा सेवाओं के उन्नयन तथा वाणिज्यिक उपयोग की देखरेख करता है।
वर्तमान में 17 कम्युनिकेशन सैटेलाइट हैं और 8 नैविगेशन सैटेलाइट हैं और 17 अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट हैं। इसरो प्रमुख के अनुसार GSAT 24 सैटेलाइट यूरोपीयन स्पेस एजेंसी एरियनस्पेस के एरियन रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।
22- भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किस नवीनतम ब्रिज सिस्टम को सम्मिलित किया गया है -
A- शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम -10 एम
B- मल्टी स्पैन 75 एम सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम
C- 20 एम बीएलटी-टी72
D- 46 एम मॉड्यूलर ब्रिज
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (एसएसबीएस) -10 एम के पहले उत्पादन लॉट को भारतीय सेना में शामिल किया है।
डीआरडीओ को सैन्य ब्रिजिंग सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण कॉम्बैट इंजीनियरिंग सिस्टम विकसित करने में व्यापक अनुभव है ।
भारतीय सेना के लिए मैकेनाइज्ड मोबिलिटी सॉल्यूशंस जैसे सिंगल स्पैन 5 एम और 10 एम, शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम, 46 एम मॉड्यूलर ब्रिज, 20 एम बीएलटी-टी72 और मल्टी स्पैन 75 एम सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम आदि विकसित किए गए हैं।
मैन्युअल रूप से शुरू किया गया 34.5 एम माउंटेन फुट ब्रिज भी डीआरडीओ द्वारा पहले विकसित किया गया था। इन पुलों को भारतीय सेना ने व्यापक रूप से अपनाया है।
23- राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में हाल ही में किस खेल फ़ेडरेशन को मान्यता प्रदान की गई है -
A- वाको इंडिया लुडो फ़ेडरेशन
B- वाको इंडिया खो खो फ़ेडरेशन
C- वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन
D- वाको इंडिया स्केटिंग फ़ेडरेशन
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने भारत में किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार और विकास के लिए वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन्स (वाको) से संबद्ध है, जो कि किकबॉक्सिंग के खेल के लिए अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन है।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को एनएसएफ के रूप में सरकार की मान्यता के साथ, किकबॉक्सिंग का खेल देश में तेज गति से विकसित होगा।
किकबॉक्सिंग किकिंग और पंचिंग पर आधारित स्टैंड-अप कॉम्बैट स्पोर्ट्स का एक समूह है , जिसे ऐतिहासिक रूप से बॉक्सिंग के साथ मिश्रित कराटे से विकसित किया गया है ।
जापानी किकबॉक्सिंग की शुरुआत 1950 के दशक के अंत में हुई थी। किकबॉक्सिंग को विभिन्न पारंपरिक शैलियों के तत्वों के संयोजन से निर्मित एक हाइब्रिड मार्शल आर्ट माना जा सकता है ।
इस कक्षा के PDF नोट्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए - https://bit.ly/2UmRt04
Download RAS Junction APP from Play store- https://bit.ly/35uHxUq
Rajasthan Daily Current Affairs RAS, First Grade, SI 2021, reet, patwari, ACF, RP/ Ghanshyam Sharma
Rajasthan Current affairs 04 July 2021 Current affairs Rajasthan
Join RAS 2021 and SI 2021 Courses on Our online portal-
https://online.rasjunction.com
best YouTube channel for RAS exam preparation
daily current affairs for rajasthan in hindi
Best YouTube channel for RAS 2021
best YouTube channel for RAS Mains exam
राजस्थान करंट अफेयर्स july 2021
Important for RAS,RPSC, 2ND GRADE, 3RD GRADE TEACHER, and other state level exams
RAS exam 2018 latest news, notification, syllabus, exam date,
for ras mains and PRELIMS study material please visit our website
RAS से जुड़ी और अधिक खबरों तथा हमारे पोस्ट के लिए अधिक जानकारी हेतु हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िए
https://t.me/RASjunction
#Rajasthan_current_affairs #RPSC_Current_Affairs, #Exam_Preparation, #RAS_2021, #SI_Exam #Patwari_Exam_study_material, #ghanshyam_sharma, #RAS-Preparation, #Police_Preparation_current_affairs, #Patwari_Preparation, #Last_6_Months_Rajasthan_current, #rpsc_2021, #rpsc_2021_current_affairs
#rpsc_motivation, #rajasthan_gk, #news, #rpscprelims, #exam, #rpscguide, #ras, #rpscaspirants, #thehinduforrpsc, #current_affairs_for_rpsc, #rajasthan_govt_jobs, #rpsc_preparation #how_to_crack_rpsc, #what_is_rpsc, #rpsc_notification, #rpsc_ras_mains, #rpsc_interviews #rpsc_strategy_2021, #rpscpreparation2021, #rpscpreparation2021#rajasthan_current-_affairs (by Ghanshyam Sharma)
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam
Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam
best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam
best YouTube channel for Rajasthan Police exam
best YouTube channel for Raj high court LDC exam
best YouTube channel for RPSC college lecturer exam
rajasthan current JULY 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current July 2021, July 2021 rajasthan current,01 july rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current, rajasthan current affairs in english July 2021
rajasthan current July 2021,ras junction current affairs,daily current 04 July Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current July 2021,July 04 Rajasthan current,04 July rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 04 July,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 04 July 2021,ras 2021,rpsc SI,current affairs ras,SI current affairs
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.