06- वर्ष 2021 के जापान के प्रतिष्ठित ‘फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार’ से सम्मानित पी. साईनाथ किस समाचार पत्र से संबंधित है-
A- टाइम्स ऑफ इंडिया
B- नवभारत टाइम्स
C- द हिंदू
D- दैनिक जागरण
भारत के वरिष्ठ पत्रकार और ‘पीपल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया’ के संस्थापक संपादक ‘पी. साईनाथ’ को वर्ष 2021 के जापान के प्रतिष्ठित ‘फुकुओका ग्रैंड पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
फुकुओका पुरस्कार समिति के मुताबिक, पी. साईनाथ एक प्रतिबद्ध पत्रकार हैं, जिन्होंने भारत में गरीब और कृषि आश्रित गाँवों की रिपोर्टिंग की और ऐसे क्षेत्रों के निवासियों की जीवनशैली की वास्तविकता को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया।
पी. साईनाथ को वर्ष 1995 में पत्रकारिता के लिये यूरोपीय आयोग के ‘लोरेंजो नताली पुरस्कार’ और वर्ष 2000 में ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल ग्लोबल ह्यूमन राइट्स जर्नलिज़्म पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2007 में एशियाई पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु ‘रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया था।
जापान के ‘फुकुओका सिटी इंटरनेशनल फाउंडेशन’ द्वारा स्थापित यह पुरस्कार एशियाई संस्कृति के संरक्षण में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है।
07- राजस्थान का पहला ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित जाहोता किस ज़िले में स्थित है -
A- जयपुर
B- जोधपुर
C- उदयपुर
D- अजमेर
जयपुर की पंचायत समिति जालसू में स्थित ग्राम जाहोता को राजस्थान का पहला ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित कर दिया गया है।
ओडीएफ प्लस स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ कार्यक्रम का विस्तार है । इसका उद्देश्य ओडीएफ कार्यक्रम को बनाए रखना और ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन करना है। यह कार्यक्रम जुलाई 2019 में लॉंच किया गया था।
ओडीएफ प्लस कार्यक्रम में चार कार्यक्षेत्र हैं- बायोडिग्रेडेबल कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, ग्रेवाटर प्रबंधन और मल कीचड़ प्रबंधन।
08- भारतीय रेलवे का पहला एक्वाटिक किंगडम (मछलीघर) निम्नलिखित में से किस स्टेशन पर बनाया गया है -
A- नई दिल्ली स्टेशन
B- बंगलोर स्टेशन
C- जयपुर स्टेशन
D- कोलकाता स्टेशन
यात्रियों को एक यादगार अनुभव प्रदान करने और स्टेशन पर उनके प्रतीक्षा समय को सुखद बनाने के उद्देश्य से, भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे का पहला ऐसा मछलीघर बनाया है, जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसे 1 जुलाई 2021 यानी आज से आम जनता के लिए खोला गया । यह अमेजन नदी की अवधारणा पर आधारित अपनी तरह का अनूठा जलीय पार्क है।
12 फीट लंबा एक्वाटिक किंगडम भारतीय रेलवे का पहला दर्शनीय स्थल है, जिसमें असंख्य वनस्पतियां और जीव हैं।
यह विभिन्न जलीय जंतुओं जैसे कि 2 फीट से 2.5 फीट तक के घड़ियाल गार, 3 फीट के स्टिंग रे, 3.5 फीट तक की ईल, शार्क, झींगा मछली, घोंघे और झींगा आदि का भी घर है। प्राकृतिक चट्टान, कृत्रिम कोरल चट्टान और ड्रिफ्टवुड के छींटे इस मछलीघर की शोभा बढ़ाते हैं।
आईआरएसडीसी को यात्रियों के अनुभव को सुखद बनाने और यात्रा को एक सुरक्षित और परेशानी मुक्त अनुभव बनाने के लिए पांच रेलवे स्टेशनों, केएसआर बेंगलुरु, पुणे, आनंद विहार, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में सुविधा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है।
09- पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अनूठे मैती आंदोलन का संबंध किस राज्य से है -
A- हिमाचल प्रदेश
B- महाराष्ट्र
C- तमिलनाडु
D- उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य में चलाए जा रहे अनूठे मैती आंदोलन का संबंध पर्यावरण संरक्षण से है, जहां नव दंपति अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण का काम करते हैं।
इस आंदोलन में वैवाहिक जोड़ा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पेड़ लगाकर उसे अपना मैती बनाते हैं। उस पेड़ की देखरेख उसके मैती यानि मायके वाले करते हैं।
इस आंदोलन के जनक कल्याण सिंह रावत ने 1994 में चमोली जिले से शुरुआत की थी और अब तक लगभग 7 लाख से अधिक शादियों में पेड़ लग चुके हैं। इस मुहिम से महिलाएं जुड़ कर काफी खुश हैं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इसे बहुत ही महत्वपूर्ण बता रही हैं।
10- हाल ही में दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का दर्जा हासिल करने वाले भारतीय मूल के अभिमन्यु मिश्रा किस देश के निवासी है -
A- औस्ट्रेलिया
B- ब्रिटेन
C- फ़्रांस
D- अमेरिका
भारतीय मूल के 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी अभिमन्यु मिश्रा दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
न्यू जर्सी में रहने वाले अभिमन्यु (12 साल, 4 माह, 25 दिन) ने रूस के सर्गेई कर्जाकिन (12 साल, सात माह, 2002) का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
अभिमन्यु ने बुडापेस्ट में अपना तीसरा जीएम मानक हासिल किया, जिसके चलते उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने 15 वर्षीय भारतीय जीएम लियोन ल्यूक मेंडोंका को हराया, इस दौरान उन्होंने नौ राउंड में 2600 से अधिक रेटिंग हासिल की।
11- निम्नलिखित में से किस राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हौसला योजना शुरू की गई है -
A- उत्तरप्रदेश
B- जम्मू कश्मीर
C- राजस्थान
D- गुजरात
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, ऊर्जा प्रदान करने और उनके सपनों को पूरा करने के लिए ‘हौसला’ योजना शुरू की है।
इसका उद्देश्य महिलाओं के विकास को प्रोत्साहित करना और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
इनमें महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना, नेतृत्व की भूमिका में उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना और स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास के लिए काम करना शामिल हैं। इससे महिलाओं की भागीदारी आईटी, टेलीमेडिसिन, ई-लर्निंग बिजनेस, फैशन, पेंटिंग, हथकरघा, ई-कॉमर्स आदि जैसे क्षेत्रों में बढ़ेगी।
इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को बैंकिंग-टाई-अप और पॉलिसी इंसेंटिव के माध्यम से उचित दरों पर वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुद्रा और सीड-कैपिटल फंड स्कीम जैसी केंद्रीय और केंद्र शासित प्रदेशों की योजनाओं को लागू करने और लाभ उठाने के लिए प्रतिभागियों को समर्थन और सुविधा दी जाएगी।
Tags#
rajasthan current July 2021,ras junction current affairs,daily current 02 July Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current July 2021,July 02 Rajasthan current,02 July rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 02 July,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 02 July 2021,ras 2021,rpsc SI,current affairs ras,SI current affairs
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam
Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam
best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam
best YouTube channel for Rajasthan Police exam
best YouTube channel for Raj high court LDC exam
best YouTube channel for RPSC college lecturer exam
rajasthan current JULY 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current July 2021, July 2021 rajasthan current,01 july rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current, rajasthan current affairs in english July 2021
No comments:
Post a Comment