120- निम्नलिखित में से किस भारतीय तीरंदाज़ खिलाड़ी ने पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप (स्टेज़ 3) में तीन स्वर्ण पदक जीते है -
A- डोला बनर्जी
B- अंकिता भक्त
C- बोमबायला देवी
D- दीपिका कुमारी
तीरंदाजी में भारत की दीपिका कुमारी ने पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप (स्टेज़ 3) में एक दिन में तीन स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक लगाई और इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को छह-शून्य से हराया। दीपिका स्वर्ण जीतने वाली मिकस्ड और महिलाओं की रिकर्व टीम का भी हिस्सा थीं। मिक्सड रिकर्व टीम स्पर्धा में दीपिका कुमारी ने अतानु दास के साथ स्वर्ण पदक जीता।
रांची की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पेरिस में खेली जा रही archery competition में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई है।
चैंपियनशिप में इस कामयाबी के साथ ही वर्ल्ड रैंकिंग में दीपिका नंबर एक तीरंदाज बन गई हैं।
दीपिका के इन तीन गोल्ड मेडल के पहले वर्ल्ड कप में अभिषेक वर्मा भी भारत के लिए स्वर्ण जीत चुके हैं।इस तरह भारत के हिस्से चार स्वर्ण पदक आ चुके हैं।
121- राजस्थान में दिव्यांग विद्यार्थियों की निरंतर पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग द्वारा किस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी -
A- मिशन विकास
B- मिशन समर्थ
C- मिशन लगातार
D- मिशन मंज़िल
कोरोना महामारी के दौरान विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की घर से पढाई की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग नए सत्र में मिशन समर्थ कार्यक्रम लेकर आ रहा है।
इस कार्यक्रम के अंर्तगत राज्य, जिला, ब्लॉक तथा पंचायत स्तर पर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए व्हाट्स ग्रुप बनाए जायेंगे जिन पर प्रतिदिन सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों हेतु खास तौर पर निर्मित पाठ्य सामग्री ऑडियो तथा वीडियो के रुप में साझा की जायेगी।
इन व्हाट्स ऎप ग्रुप्स का सृजन, संचालन व निरीक्षण क्रमशः जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने अपने स्तर पर किया जाएगा तथा जल्द ही शाला दर्पण पर भी इस योजना की क्रॉस मॉनिटरिंग हेतु लाइव मॉड्यूल लॉन्च की जायेगी।
122- फिनलैंड में कुओर्टेन खेलों में निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है -
A- नीरज चोपड़ा
B-अविनाश साबले
C- दुती चंद
D- हिमा दास
भारत के नामचीन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्टेन खेलों में भाला फेंक मुकाबले में 86.79 मीटर की दूरी तय करके कांस्य पदक जीता है। वे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जर्मनी के जोहान्स वेटर तथा त्रिनिदाद और टोबैगो के पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
विश्व चैंपियन और ओलंपिक में स्वर्ण के प्रबल दावेदार जर्मनी के जोहानेस वेटेर ने 93.59 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
123- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है
A- 27 जून
B- 28 जून
C- 29 जून
D- 30 जून
29 जून, 2021 को "सांख्यिकी दिवस" मनाया जाएगा।इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले विशेष दिनों में से एक माना गया है।
इसे स्वर्गीय प्रो. पी. सी. महालनोबिस की जयंती 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली की स्थापना में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए मनाया जाता है।
सांख्यिकी दिवस 2021 का विषय सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) -2 (भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना और बेहतर पोषण और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना) है।
124- निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने क्रोएशिया के ओसिजेक में आईएसएसएफ विश्व कप की महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है-
A- तेजस्विनी साँवत
B- अपूर्वी चंदेला
C- अंजुम मुदगिल
D- राही सरबनोत
भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ने क्रोएशिया के ओसिजेक में आईएसएसएफ विश्व कप की महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
यह प्रतियोगिता में भारत का पहला स्वर्ण पदक है।
इससे पूर्व मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। निशानेबाजी की इस प्रतियोगिता में भारत ने चार पदक जीते हैं जिनमें दो कांस्य पदक हैं।
इन दोनों निशानेबाजों ने पहले एक एक कांस्य पदक जीते थे। सौरभ चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शुरूआती दिन कांस्य पदक जीता था। वहीं मनु, यशस्विनी और राही सरनोबत की पिस्टल महिला टीम ने दूसरे दिन कांसा जीता था।
Tags#
rajasthan current June 2021,ras junction current affairs,daily current 30 June Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current June 2021,June 30 Rajasthan current,30 June rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 30 June,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 30 June 2021,ras 2021,rpsc SI,current affairs ras,SI current affairs
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam
Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam
best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam
best YouTube channel for Rajasthan Police exam
best YouTube channel for Raj high court LDC exam
best YouTube channel for RPSC college lecturer exam
rajasthan current June 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current June 2021, June 2021 rajasthan current,04 June rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current
rajasthan current affairs in english June 2021
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.