Rajasthan Current Affairs /29 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Tuesday, June 29, 2021

Rajasthan Current Affairs /29 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma

 114- भारत का कौनसा मेडिकल कॉलेज 2021 में विश्‍व के सौ श्रेष्‍ठ मेडिकल कॉलेज की सूची में सर्वोच्च स्थान पर हैं-


A- एम्‍स नई दिल्ली
B- ए.एफ.एम.सी पुणे
C- सी.एम.सी. वेल्‍लोर
D- मेडिकल कॉलेज चेन्‍नई

भारत के छह मेडिकल कॉलेज 2021 में विश्‍व के सौ श्रेष्‍ठ मेडिकल कॉलेज की सूची में शामिल किये गए हैं।
नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स को इस सूची में 23वां स्‍थान मिला है।
इस सूची में पुणे का आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज- ए.एफ.एम.सी. 34वें स्‍थान पर है।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज- सी.एम.सी. वेल्‍लोर(34), जे.आई.पी.एम.ई.आर. पांडिचेरी(49), मेडिकल कॉलेज चेन्‍नई(59) और आई.एम.एस. बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय(72) भी इस सूची में शामिल हैं।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन 2021 के लिए दुनिया में बेस्‍ट मेडिकल स्कूल का प्रतिष्ठित खिताब हसिल किया है।
चयन के लिए अकादमिक प्रतिष्ठा, प्रवेश पात्रता, विशेषज्ञता वैश्विक प्रतिष्ठा और प्रभाव, वार्षिक ट्यूशन और फीस, अनुसंधान प्रदर्शन और छात्र संतुष्टि मिलाकर कुल सात कसौटी पर संस्‍थानों को आंका गया था।




115- ईलेट्स टेक्नो मीडिया एवं डिजिटल लनिर्ंग मैगजीन की ओर से वर्ल्ड एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स के 19वें संस्करण का वर्ल्ड एजुकेशन लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड किस राज्य के शिक्षा मंत्री को दिया गया है -
A- गुजरात
B- केरल
C- राजस्थान
D- हरियाणा

ईलेट्स टेक्नो मीडिया एवं डिजिटल लनिर्ंग मैगजीन की ओर से वर्ल्ड एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स के 19वें संस्करण के वर्चुअल आयोजन में इस वर्ष का वर्ल्ड एजुकेशन लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड राज्य के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदान किया गया है।
गत वर्ष सभी स्कूलों के बंद हो जाने के बाद स्माइल प्रोजेक्ट के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप्स के द्वारा विद्यार्थिओं को शिक्षकों से जोड़ा गया। डिजिटल पाठ्यसामग्री तथा होमवर्क बच्चों को उपलब्ध कराये गए। ई कक्षा के माध्यम से यूट्यूब पर छात्रों को सभी विषयों पर पाठ्यसामग्री के वीडियो उपलब्ध कराये गए।
हाल ही में स्कूल एजुकेशन के लिए जारी परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में राज्य की ए प्लस रैंक आयी है।
वर्ल्ड एजुकेशन समिट एवं अवार्ड्स का आयोजन भारत के अलावा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, दुबई, बहरीन, सिंगापुर, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया एवं अन्य देशों में किया जा चुका है

116- हाल ही में विकसित एवं परीक्षण किए गए अग्नि मिसाइल के नए संस्करण का नाम क्या है -
A- अग्नि एलीट
B- अग्नि प्राइम
C-अग्नि गोल्ड
D- अग्नि प्लैटिनम

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने आज नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-2 (prime) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम यह मिसाइल ओडि़सा के बालासौर के निकट डॉ. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम द्वीप से छोड़ी गई।
अग्नि-2 नई पीढ़ी की उन्‍नत मिसाइल है। इसका विकास अग्नि श्रेणी की मिसाइलों से किया गया है।
यह एक हजार से दो हजार किलोमीटर दूर तक मार कर सकती है।
इसे हैदराबाद की प्रगत (उन्नत) प्रणाली प्रयोगशाला (Advanced Systems Laboratory) ने तैयार किया है।
अग्नि प्राइम मिसाइल दो स्टेज और सॉलिड फ्यूल पर आधारित है। इसे एडवांस रिंग-लेजर गायरोस्कोप पर आधारित जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम द्वारा निर्देशित किया जाएगा।



117- निम्नलिखित में से किस देश से रवाना होकर इतिहास में पहली बार एक ब्लॉक ट्रेन भारत पहुंचेगी

A- क्रोएशिया
B- चीन
C- फ़िनलैंड
D- मंगोलिया

फिनलैंड से इतिहास में पहली बार ब्लॉक ट्रेन भारत पहुंचेगी। फिनलैंड के हेलसिंकी से भारत के न्हावा शेवा कंटेनर पोर्ट को जोड़ने वाली पहली कंटेनर ब्लॉक ट्रेन हेलसिंकी से रवाना हो चुकी है।
यह रूस से होती हुई और अजरबैजान को पार करके अगले पड़ाव ईरान में अस्तारा और बंदरअब्बास पोर्ट पहुँचेगी।अस्तारा, अजरबैजान-ईरान सीमा पर स्थित है।
हेलसिंकी, फिनलैंड से भारत के न्हावा शेवा तक का यात्रा समय लगभग 25 दिन होगा, यह समय स्वेज नहर से गुजरने पर लगने वाले समय का लगभग आधा है।
इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर INSTC भारत, ईरान, अजरबैजान और रूस को जहाज, रेल और सड़क मार्ग से जोड़ने वाला 7,200 किलोमीटर लंबा मालवाहक मार्ग है। लाइन के कारण मुंबई और मॉस्को के बीच यात्रा का समय चालीस से घटाकर चौदह दिन के आसपास है। इस गलियारे का मुख्य उद्देश्य स्वेज नहर, भूमध्यसागरीय और बाल्टिक सागर के माध्यम से समुद्री पारंपरिक मार्गों का विकल्प प्रदान करना है।
सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम के दौरान हुए समझौते के तहत आरजेडडी लॉजिस्टिक्स और नूरमिनेन लॉजिस्टिक्स सर्विसेज द्वारा आयोजित यह पहला मल्टीमॉडल शिपमेंट है।

118- फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने किस एक देश को लगातार ग्रे लिस्ट में रखने का फ़ैसला लिया है -

A- ईरान
B- तुर्की
C- इराक़
D- पाकिस्तान

पाकिस्तान को एक बार फिर से नकारात्मक सूची (ग्रे लिस्ट) में रखने का फैसला किया गया है। ऐसा करने वाली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर निगरानी रखने वाली एक वैश्विक संस्था है।
किसी देश के ग्रे लिस्ट में शामिल होने से उसके विदेशी निवेश के प्रवाह पर प्रभाव पड़ता है। पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में जून 2018 में डाला गया था।
FATF में 2 प्रकार की सूचियाँ होती हैं:
काली सूची: असहयोगी देशों या क्षेत्रों (एनसीसीटी) के रूप में जाने जाने वाले देशों को काली सूची में डाल दिया जाता है। ये देश आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों का समर्थन करते हैं। FATF प्रविष्टियों को जोड़ने या हटाने के लिए नियमित रूप से काली सूची में संशोधन करता है।
ग्रे लिस्ट: जिन देशों को टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को सपोर्ट करने के लिए सेफ हेवन माना जाता है उन्हें FATF की ग्रे लिस्ट में डाल दिया जाता है। यह समावेश देश के लिए एक चेतावनी के रूप में कार्य करता है कि वह काली सूची में प्रवेश कर सकता है।

119- हाल ही में शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) NSA लेवल की बैठक का आयोजन कहा किया गया है
A- दुशांबे
B- बिशकेक
C- बीजिंग
D- ताशकंद

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में चल रही शंघाई कॉपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लिया।
SCO में शामिल सभी देशों के NSA ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववाद, कट्टरवाद, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते अपराध, हथियार और ड्रग्स की तस्करी पर चर्चा की।
शंघाई सहयोग संगठन, या शंघाई संधि, एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा गठबंधन है, जिसके निर्माण की घोषणा 15 जून 2001 को शंघाई, चीन में की गई थी। इससे पूर्व चीन, कजकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस और तजकिस्तान ने 1996 मेॱ "शंघाई V" नाम से सगठन की स्थापना शऺघाई मेऺ की ।
24 जून 2016 को भारत और पाकिस्तान को भी औपचारिक तौर पर अस्ताना म॓ॱ आयोजित शिखर सम्मेलन मेॱ संगठन का सदस्य बनाया गया।

Tags #
rajasthan current June 2021,ras junction current affairs,daily current 29 June Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current June 2021,June 29 Rajasthan current,29 June rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 29 June,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 29 June 2021,ras 2021,rpsc SI,current affairs ras,SI current affairs

Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam best YouTube channel for Rajasthan Police exam best YouTube channel for Raj high court LDC exam best YouTube channel for RPSC college lecturer exam rajasthan current June 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current June 2021, June 2021 rajasthan current,04 June rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current rajasthan current affairs in english June 2021

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages