Rajasthan Current Affairs /27-28 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Monday, June 28, 2021

Rajasthan Current Affairs /27-28 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma

109- अक्टूबर 2021 में t20 पुरुष विश्वकप का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा-

A- भारत
B- संयुक्त अरब अमीरात
C- इंग्लैंड
D- ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की मेजबानी में इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 16 टीमों के बीच होने वाले टी-20 पुरुष विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।
मौजूदा योजना के मुताबिक टी-20 विश्व कप के पहले दौर को दो चरण में बांटा जाएगा और यह यूएई व ओमान में खेला जाएगा। पहले दौर में आठ टीमें दो ग्रुप में चार-चार टीमों के हिसाब से 12 मैच खेलेंगी, जिनमें से दोनों ग्रुपों में से शीर्ष दो-दो टीमें (कुल चार टीमें) सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी और रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों के साथ सुपर-12 का हिस्सा बनेंगी।




110- सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साईंसेज द्वारा हाल ही में किस तकनीक पर आधारित ननोजेनरेटर का निर्माण किया गया है-

A- ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स
B- इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स
C- पीजों इलेक्ट्रिसिटी
D- ट्राइबो इलेक्ट्रिक

वैज्ञानिकों ने एक सरल, किफायती, जैव-संगत, पारदर्शी नैनोजेनेरेटर का निर्माण किया है जो ऑप्टोइलेक्ट्रोनिक्स, स्व-चालित उपकरणों तथा अन्य बायोमेडिकल ऐप्लीकेशनों में उपयोग के लिए चारों तरफ के वाइब्रेशन से बिजली पैदा कर सकता हैं।
ग्लोबल वार्मिंग तथा ऊर्जा संकट के बढ़ते खतरे के कारण कम कार्बन उत्सर्जन के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों की खोज वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। बिजली पैदा किए जाने की कुछ गैर पारंपरिक पद्धतियों में पाइजोइलेक्ट्रिक, थर्मोइलेक्ट्रिक तथा इलेक्ट्रोस्टैटिक तकनीक शामिल है जिसका उपयोग टच स्क्रीन, इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले आदि जैसे डिवाइसों में किया जाता है।
ट्राइबोइलेक्ट्रिक नैनो जेनेरेटर (टीईएनजी) बिजली पैदा करने के लिए विभिन्न रूपों में हर जगह पाए जाने वाले वाइब्रेशन के रूप में मैकेनिकल एनर्जी का उपयोग करता है।
ट्राइबोइलेक्ट्रिक प्रभाव (ट्राइबोइलेक्ट्रिक चार्जिंग के रूप में भी जाना जाता है) एक प्रकार का संपर्क विद्युतीकरण है, जिस में कुछ सामग्री विद्युत रूप से चार्ज हो जाती है, जब वे एक अन्य सामग्री से अलग हो जाते हैं जिसके साथ वे संपर्क में थे।  अधिकांश दैनिक स्थैतिक बिजली ट्राइबोइलेक्ट्रिक है।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत बंगलुरु स्थित एक स्वायत्तशासी संस्थान सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साईंसेज द्वारा इसका विकास किया गया है।

111- भारत में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के गवर्नर बॉडी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी किस देश को सौंपी है-

A- इंग्लैंड
B- स्वीडन
C- इजराइल
D- ऑस्ट्रेलिया

श्री अपूर्व चंद्रा, सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष के रूप में अक्तूबर, 2020-जून 2021 की अवधि तक पद धारण करने के बाद आज अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजदूत अन्ना जार्डफेल्ट को सौंपी, जो संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, जिनेवा में स्वीडन की स्थायी प्रतिनिधि है।
भारत ने 35 वर्षों के अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षता संभाली थी। भारत की अध्यक्षता में अक्टूबर 2020 और मार्च 2021 में गवर्निंग बॉडी के सत्रों और जून 2021 में अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के 109वें सत्र का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन संयुक्त राष्ट्र की एकमात्र त्रिपक्षीय संस्था है। यह श्रम मानक निर्धारित करने, नीतियाँ को विकसित करने एवं  सभी महिलाओं तथा पुरुषों के लिये सभ्य कार्य को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम तैयार करने हेतु 187 सदस्य देशों की सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिकों को एक साथ लाता है।
वर्ष 1919 में वर्साय की संधि द्वारा राष्ट्र संघ की एक संबद्ध एजेंसी के रूप में इसकी स्थापना हुई।
वर्ष 1946 में यह संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध पहली विशिष्ट एजेंसी बन गया।
इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है।

112- ट्रिप ऐडवाइजर के अनुसार 2021 के एशिया के घूमने योग्य 10 बेहतरीन शहरों की सूची में राजस्थान का कौनसा शहर सम्मिलित है-

A- जयपुर
B- जोधपुर
C- उदयपुर
D- अजमेर

ट्रिप एडवाइजर ने अपने पाठकों से मिले फीडबैक के आधार पर इस वर्ष घूमने के लिए एशिया के दस बेहतरीन शहरों की सूची जारी की है। सूची में राजस्थान के जोधपुर शहर को तीसरा स्थान मिला है, वहीं राजधानी दिल्ली पांचवें स्थान पर है।
पिछले वर्ष भी भारत के इकलौते शहर जोधपुर को न्यूयॉर्क टाइम्स की टॉप टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में भी 15 वां स्थान दिया था।
जोधपुर के ही उम्मेद भवन पैलेस को दुनिया के टॉप 3 होटलों में सम्मिलित किया गया है।


113- टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के पहले तैराक साजन प्रकाश किस राज्य से संबंधित है-

A- तमिलनाडु
B- आंध्रप्रदेश
C- कर्नाटक
D- केरल

साजन प्रकाश आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं। साजन ने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में 1 मिनट 56.38 सेकेंड का समय निकालकर यह उपलब्धि हासिल की।
साजन प्रकाश भारतीय तैराक हैं, वे केरल से हैं। उन्होंने 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में 6 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीत कर रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2016 के रिओ  ओलिंपिक में भी हिस्सा लिया था, वे रिओ ल्य्म्पिक में हिस्सा लेने वाले एकमात्र पुरुष तैराक थे।
2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक मूल रूप से जुलाई 2020 में जापान में आयोजित किए जाने की योजना थी। लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
जापानी इससे पहले 1964 में ओलंपिक्स की मेजबानी की थी
2020 के ओलंपिक में पेश किए जाने वाले नए खेल बीएमएक्स, 3X3 बास्केटबॉल और मैडिसन साइकिलिंग हैं।

rajasthan current June 2021,ras junction current affairs,daily current 28 June Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current June 2021,June 28 Rajasthan current,27 June rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 28 June,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 28 June 2021,ras 2021,rpsc SI,current affairs ras,current affairs SI 2021
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam best YouTube channel for Rajasthan Police exam best YouTube channel for Raj high court LDC exam best YouTube channel for RPSC college lecturer exam rajasthan current June 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current June 2021, June 2021 rajasthan current,04 June rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current rajasthan current affairs in english June 2021

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages