Rajasthan Current Affairs /25-26 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma - RAS Junction <meta content='ilazzfxt8goq8uc02gir0if1mr6nv6' name='facebook-domain-verification'/>

RAS Junction

We Believe in Excellence

RAS Junction Online Platform- Join Now

RAS Junction Online Platform- Join Now
Attend live class and All Rajasthan Mock test on our new online portal. Visit- https://online.rasjunction.com

Saturday, June 26, 2021

Rajasthan Current Affairs /25-26 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma

 103- राज्य स्तर पर टोटल जिनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा वाला देश का पहला राज्य कौनसा है -


A- मध्यप्रदेश
B- केरल
C- उत्तरप्रदेश
D- राजस्थान

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जिनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है। राज्य स्तर पर टोटल जिनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा उपलब्ध होने की दृष्टि से राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।
कोविड-19 की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में जिनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिनोम सिक्वेन्सिंग की तकनीक से वॉयरस के नये वेरियेन्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज में करीब 1 करोड़ रूपये व्यय कर जिनोम सिक्वेन्सिंग की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है।
प्रदेश में जिनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा सुलभ होने से कोविड-19 के बदलते वेरिएंट पर प्रभावी निगरानी की जा सकेगी।
अब तक प्रदेश से सेम्पल केन्द्र सरकार की इण्डियन कौसिंल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा राजस्थान के लिये निर्धारित दिल्ली स्थिति आईजीआईबी लैब में भिजवाये जा रहे थे।
सरल भाषा में कहें तो जीनोम सीक्वेंसिंग एक तरह से किसी वायरस का बायोडाटा होता है। कोई वायरस कैसा है, किस तरह दिखता है, इसकी जानकारी जीनोम से मिलती है।

104 - निम्नलिखित में से कौन 2021 एडेलगिव हुरुन फिलैंथ्रोपिस्ट ऑफ द सेंचुरी लिस्ट में शीर्ष परोपकारी व्यक्ति के रूप में उभरे हैं-

A- बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स,
B- हेनरी वेलकम
C- जमशेदजी टाटा
D- हावर्ड ह्यूजेस

200 अरब डॉलर के टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा, एडलगिव हुरुन इंडिया की सदी के परोपकारी लोगों की सूची (2021 एडेलगिव हुरुन फिलैंथ्रोपिस्ट ऑफ द सेंचुरी) में शीर्ष परोपकारी व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।
यह रैंकिंग का पहला साल है।
टाटा समूह के संस्थापक ने 1870 के दशक में मध्य भारत में एक कपड़ा मिल के साथ शुरुआत की। उन्होंने  भारत में इस्पात और बिजली उद्योगों को प्रेरित किया, तकनीकी शिक्षा की नींव रखी और देश को औद्योगिक देशों की श्रेणी लाने  में मदद की।
उनके द्वारा किए गए दान का दान का अनुमानित वर्तमान मूल्य US$bn 102.4 के बराबर है।
उनके बाद क्रमश बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स, हेनरी वेलकम, हावर्ड ह्यूजेस तथा वारेन बफेट को स्थान मिला है।



105- राजस्थान में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला किस ज़िले में सामने आया है -

A- जयपुर
B- कोटा
C- अजमेर
D- बीकानेर

राजस्थान के बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। यहां 65 साल की एक बुजुर्ग महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है।
महिला ने भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवाक्सिन की दोनों खुराकें पहले ही ले ली हैं।
कोरोना का नया डेल्टा वैरिएंट यानी B.1.617.2 सबसे पहले भारत में मिला था। अब धीरे-धीरे कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना डेल्टा वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है।
वायरस सबसे पहले यूरोप में मिला था। स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का मुख्य हिस्सा है. जिससे मदद से ये वायरस इंसान से शरीर में घुसकर संक्रमण फैलाता है।
कोरोना के इस नए वैरिएंट में सबसे खतरनाक बात ये है कि ये अभी तक के सभी वैरिएंट में सबसे तेजी से फैलने वाला है

106- देश के सभी राज्यों में स्मार्ट सिटी मिशन में उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य के लिए किस राज्य को प्रथम स्थान मिला है -
A- राजस्थान
B- मध्यप्रदेश
C- उत्तरप्रदेश
D- गुजरात

देश के 100 स्मार्ट शहरों में गुजरात के सूरत व मध्यप्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी है। उन्हें स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2020 से नवाजा गया है। उन्हें साझा पहला पुरस्कार दिया गया है। 2019 में सूरत अकेला पहले नंबर पर था। 
मध्पप्रदेश को कुल 11 अवॉर्ड मिले हैं।
देश के सभी राज्यों में स्मार्ट सिटी मिशन में उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को प्रथम , मध्य प्रदेश को दूसरा और तमिलनाडु को तीसरा स्थान मिला है।
वाटर प्रोजेक्ट अवार्ड में वाराणसी स्मार्ट सिटी को अस्सी नदी के पर्यावरणीय पुनरुद्धार (इको-रेस्टोरेशन) के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

107- विश्व बैंक समर्थित SALT कार्यक्रम निमनलिखित में से किस एक राज्य में लागू किया गया है -
A- तमिलनाडु
B- राजस्थान
C- आंध्रप्रदेश
D- केरल

विश्व बैंक अर्थात International Bank for Reconstruction and Development (IBRD) ने SALT कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए 1,860 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
SALT कार्यक्रम क्या है?
SALT प्रोग्राम का मतलब है “Supporting Andhra’s Learning Transformation” प्रोग्राम। यह कार्यक्रम बुनियादी शिक्षा में सीखने के परिणामों, शिक्षण प्रथाओं की गुणवत्ता और स्कूल प्रबंधन में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। सरकारी स्कूलों को जीवंत और प्रतिस्पर्धी संस्थानों में बदलकर इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।
IBRD एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है। इसकी स्थापना 1944 में हुई थी। इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है। यह विश्व बैंक समूह की ऋण देने वाली शाखा है। यह मध्यम आय वाले विकासशील देशों को ऋण प्रदान करता है।

108- बच्चों और यौन शोषण के शिकार लोगों को समग्र समर्थन देने के लिए कवल प्लस कार्यक्रम किस राज्य में लागू है -

A- राजस्थान
B- केरल
C- असम
D- हरियाणा

केरल में महिला एवं बाल विकास विभाग ने केरल के दो जिलों में इस पायलट परियोजना की सफलता के बाद कवल प्लस कार्यक्रम (Kaval Plus Programme) को पांच जिलों में विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
यह देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों और यौन शोषण के शिकार लोगों को समग्र समर्थन देने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
यह कार्यक्रम दिसंबर, 2020 में केरल के दो जिलों, तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ में शुरू किया गया था।
यह घरों और बाल देखभाल संस्थानों में बच्चों दोनों को कवर करता है।
अब, बाल कल्याण समितियों (CWC) और अन्य एजेंसियों के दायरे से बाहर समुदाय के कमजोर बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।


rajasthan current June 2021,ras junction current affairs,daily current 26 June Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current June 2021,June 26 Rajasthan current,25 June rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 26 June,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 26 June 2021,ras 2021,rpsc SI,current affairs ras,current affairs SI 2021
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam
Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam best YouTube channel for Rajasthan Police exam best YouTube channel for Raj high court LDC exam best YouTube channel for RPSC college lecturer exam rajasthan current June 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current June 2021, June 2021 rajasthan current,04 June rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current rajasthan current affairs in english June 2021

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

RAS Mains Paper 1

Pages