Rajasthan Current Affairs /23 June 2021/RAS/SI 2021/IAS/College Lecturer| Ghanshyam Sharma
92- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की कप्तानी का किसका रिकॉर्ड तोड़ा है-
A- सुनील गावस्कर
B- कपिल देव
C- मोहम्मद अजहरुद्दीन
D- महेंद्र सिंह धोनी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टॉस के साथ ही विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट अब सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करने वाले कप्तान बन गए हैं।
उनकी कप्तानी में यह 61वां टेस्ट मैच है। धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी की थी।
विराट ने अब तक भारत को 36 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है।
सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी विराट से पहले धोनी के ही नाम था। धोनी ने 60 टेस्ट में से 27 में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर हैं। फाइनल मैच से पहले विराट ने बतौर कप्तान 60 मैचों में 5392 रन बनाए थे। इस मामले में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 109 मैचों में 8659 रन बनाए हैं। 93 मैचों में 6623 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग (77 टेस्ट में 6542 रन) तीसरे स्थान पर हैं।
93- इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने किस परिवहन क्षेत्र के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉंच की है -
A- एक्सप्रेस वे
B- एअरपोर्ट
C- हाई स्पीड रेल
D- इनलैंड वॉटर वे
हाइ स्पीड रेल के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉन्च हो गया है, जिसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की मदद से तैयार किया है।
यह रेटिंग सिस्टम नए हाइ स्पीड रेल (HSR) स्टेशनों को डिजाइन और निर्माण के दौरान कम ऊर्जा खपत को लागू करने में सक्षम बनाने के लिए एक उपकरण होगा, ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। IGBC ग्रीन एचएसआर रेटिंग का उद्देश्य कम्यूटर अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है।
वर्तमान में भारत सरकार दिल्ली-मेरठ के बीच हाइस्पीड सफर के लिए रैपिड रेल कोरिडोर बनवा रही है।
इसमें अत्याधुनिक आटोमैटिक किराया संग्रहण (AFC) सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिस्टम की मदद से स्टेशन में आना-जाना आसान होगा। NCR परिवहन निगम QR कोड आधारित टिकटिंग (डिजिटल और पेपर क्यूआर) और ईएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड, वीजा) ओपन लूप कान्टैक्टलेस कार्ड का भी इस्तेमाल करेगा जो एनसीएमसी (नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड) मानकों पर आधारित है।
94- एनटीसीए ने किस एक अभयारण्य को प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व के तौर पर मंजूरी दी है -
A- शेरगढ अभयारण्य
B- सीता माता अभयारण्य
C- केलादेवी अभयारण्य
D- रामगढ़ विषधारी अभयारण्य
बूंदी के रामगढ़ विषधारी को प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व के तौर पर मंजूरी मिल गई है।
एनटीसीए ने रामगढ़ विषधारी को मंजूरी दे दी है। यह हाड़ौती का दूसरा और प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व होगा।
बूंदी का रामगढ़ विषधारी दो टाइगर रिजर्व के बीच में आता है। इसके उत्तर पूर्व में रणथंभौर टाइगर रिजर्व व दक्षिण में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व है। दोनों टाइगर रिजर्व के बीच के क्षेत्र को टाइगर आने जाने के काम में लेते हैं।
यह रणथंभौर का बफर जोन भी है। अब रामगढ़ विषधारी को टाइगर रिजर्व के तौर पर एनटीसीए की मंजूरी के बाद धौलपुर से कोटा तक एक वृहद टाइगर कॉरिडोर विकसित हो जाएगा।
वर्तमान में सबसे ज्यादा बाघ 69 बाघ रणथंभौर में हैं. इनमें 51 बाघ-बाघिन और 18 शावक हैं.
सरिस्का में वर्तमान में 16 बाघ-बाघिन और सात शावक हैं. इसके अलावा कैलादेवी-धौलपुर में चार-चार और मुकंदरा-रामगढ़ में एक-एक बाघ है. पिछले तीन साल में राज्य में 33 बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
95- भारतीय वायुसेना पहली बार किस देश की नौसेना के साथ हिंद महासागर में सामरिक महत्व की एक बड़ी एक्सरसाइज करने जा रही है-
A- फ़्रांस
B- इंगलैंड
C- अमेरिका
D- औस्ट्रेलिया
भारतीय वायुसेना पहली बार अमेरिकी नौसेना के साथ हिंद महासागर में सामरिक महत्व की एक बड़ी एक्सरसाइज करने जा रही है।दो दिवसीय (23-24 जून) ये नौसैन्य अभ्यास हिंद महासागर में किया जाएगा।
भारतीय वायुसेना की तरफ से सुखोई और जगुआर फाइटर जेट्स के अलावा एवैक्स टोही विमान और रिफ्यूलर्स हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, अमेरिकी नौसेना की तरफ से 'रोनाल्ड रीगन' कैरियर स्ट्राइक ग्रुप हिस्सा ले रहा है।
अमेरिका के साथ 'स्ट्रेटेजिक आउटरीच एक्सरसाइज' त्रिवेंद्रम स्थित दक्षिणी कमान के जिम्मेदारी-क्षेत्र में होने जा रही है।
अमेरिकी नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप में एयरक्राफ्ट कैरियर, यूएसएस रोनाल्ड रीगन के अलावा मिसाइल डेस्ट्रोयर, यूएसएस हैलसे और गाईडेट मिसाइल क्रूजर, यूएसएस सिलो हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 'रोनाल्ड रीगन' पर तैनात एफ-18 होर्नेट फाइटर जेट्स और टोही विमान, ईटूसी हॉकआई हिस्सा लेंगे।
96- राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके न्यायमूर्ति श्री मुनीश्वर नाथ भंडारी को किस उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश बनाया है -
A- कोलकाता
B -इलाहाबाद
C- चंडीगढ़
D- असम
भारत के राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए न्यायमूर्ति श्री मुनीश्वर नाथ भंडारी को 26 जून 2021 से इलाहाबाद उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री संजय यादव के सेवानिवृत्त होने की वजह से की गई है।
श्री मुनीश्वर नाथ भंडारी, बी.कॉम, एलएलबी को 29 मई 1983 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया था।
उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय, केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, और सर्वोच्च न्यायालय में संवैधानिक, दीवानी, सेवा, श्रम, आपराधिक एवं मध्यस्थता संबंधी मामलों में वकालत की और संवैधानिक, दीवानी, सेवा, श्रम एवं मध्यस्थता संबंधी मामलों में विशेषज्ञता हासिल की। उन्हें 5 जुलाई 2007 को राजस्थान उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश और 4 नवंबर 2008 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। 15 मार्च 2019 को उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया था।
rajasthan current June 2021,ras junction current affairs,daily current 23 June Rajasthan,ras junction,best curent for ras,current ras exam,RPSC SI current,current affairs 2021,ras exam current,ras current June 2021,June 23 Rajasthan current,23 June rajasthan current,best institute for ras,rajasthan current 23 June,ras current,rajasthan english current affairs,rajasthan current 23 June 2021,ras 2021,rpsc,current affairs ras,current affairs rajasthan 2021
Current Affairs for Rajasthan Patwari Exam
Current Affairs for Rajasthan Sub inspector 2021 exam
best YouTube channel for Rajasthan Patwari Exam
best YouTube channel for Rajasthan Police exam
best YouTube channel for Raj high court LDC exam
best YouTube channel for RPSC college lecturer exam
rajasthan current June 2021, rajasthan current June ,ras junction current affairs, daily current affairs rajasthan, ras junction, best current for ras, current for ras exam,RPSC SI current, current affairs 2021, rajasthan current SI 2021, ras exam current, ras current June 2021, June 2021 rajasthan current,04 June rajasthan current, SI current,Ghanshyam Sharma current, best institute ras, राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021, rajasthan current affairs today, ras current
rajasthan current affairs in english June 2021
No comments:
Post a Comment